Posts

Showing posts with the label #सुशासन बाबू की सरकार

बिहार में सरकार होए नीतिशे कुमार

Image
  बिहार में सरकार होए नीतिशे कुमार जनक्रान्ति काव्य संदेश ट्राफिक में सुधार नहीं.. अपराधी पर लगाम नहीं... रोजगार के नाम पर नवयुवकों को कोई काम नहीं.. आगे बढ़ने का बिहार में कोई आधार नहीं... जल जीवन हरियाली के नाम लोगो का जीवन समाप्त कर रही सरकार... फिर भी कहते है सरकार हो नीतिशे कुमार..... नाला घोटाला, सृजन घोटाला , हरेक योजना मद का घोटाला हो जाऐ.. लेकिन सरकार रह जाऐ नीतिशे कुमार....।                                                      रचनाकार                                                मनीष कुमार सिन्हा                                                जनक्रान्ति कार्यालय 

बिहार में भ्रष्टाचार का रोग बढता ही जा रहा है ' हमारे जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा-जहां भ्रष्टाचार के असुर ने अपने पंजे न गडाए हो-अकबर अली

Image
  बिहार में भ्रष्टाचार का रोग बढता ही जा रहा है ' हमारे जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा-जहां भ्रष्टाचार के असुर ने अपने पंजे न गडाए हो-अकबर अली  नैतिक मूल्यों और आदर्शों का बन गया कब्रिस्तान बिहार                                    जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 दिसम्बर, 2020 ) ।  बिहार में भ्रष्टाचार का खुला खेल सार्वजनिक उपक्रम-74 निगम और बोर्डों में सामने आई बडी गडबडी। भले ही बिहार के मुख्यमंत्री जनाब नीतीश कुमार जी-भ्रष्टाचार के मामले जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाने की बात करते है। लेकिन बिहार राज्य के सरकारी उपक्रम-निगमों/बोर्डों  में भ्रष्टाचार का खुला-खेल बडे पैमाने पर लुट मची हुई है। दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक पहलू यह है कि-आज हम आपके सामने-बिहार में भ्रष्टाचार की ऐसी गाथा बताने/कहने जा रहे है-जिसकी जद में राजनेता से लेकर--नौकरशाह तक शामिल है। बिहार में लोक सेवा के नाम पर-निगम और बोर्डों की स्थापना कर दी गयी ' लेकिन इसमें अधिकांश पर-काबिज लोगों ने साल दर साल-निगमों को ताक पर रखकर दुधारू गाय के रूप में इसका इस

अखिल भारतीय छात्र संघ ( एआईएसएफ ) के द्वारा आयोजित किया गया कार्यकर्ताओं की बैठक

Image
  अखिल भारतीय छात्र संघ ( एआईएसएफ ) के द्वारा आयोजित किया गया कार्यकर्ताओं की बैठक                बैठक में शामिल एआईएसएफ कार्यकर्ता जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता की रिपोर्ट  रोषड़ा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसएफ) का बैठक स्थानीय भारद्वाज कॉलेज हसनपुर शकरपुरा में आयोजित किया गया । बैठक का संचालन अशोक कुमार और विकाश कुमार ने संयुक्त रुप से किया ।  वहींं बैठक की अध्यक्षता शिवराज कुमार तथा आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया । उक्त बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुऐ सरकार से मांंग किया कि हसनपुर में डिग्री कॉलेज (स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की पढ़ाई की व्यवस्था की जाए एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अविलंब विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रारंभ किया जाए । इसके साथ ही सहरसा, खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा, समस्तीपुर के लिए 04 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाया जाए । इसके साथ ही निजी कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में कैपिटेशन फीस माफ किया जाए  । मान्यताप्राप्त महाविद्यालय एवम विद्यालयों के प्रबंध

पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री

Image
  पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री पीड़ित ने सिपाही और थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप आगरा,उत्तरप्रदेेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुुुलेेेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । आगरा जिला के  थाना पिनाहट पुलिस की गुंडई और अमानवीय चेहरा सामने आया है। थाना पिनाहट में तैनात सिपाही सत्यजीत यादव ने एक किशोर को पकड़कर रात भर यातनाएं दी। किशोर के गंभीर चोटें आई हैं। हाथों से खून बहने के बावजूद पिनाहट थाने में तैनात कारखास सत्यजीत यादव का दिल नहीं पसीजा है। बताते चलें कि मारपीट करने वाला सिपाही थाना प्रभारी का कारखास है और जो जुआ, शराब, सट्टे और अवैध कारोबार से अवैध वसूली भी करता है। पीड़ित ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की है। बताया जा रहा है कि सत्यजीत यादव ने दो दिन पूर्व भी दो युवकों को रकम लेकर थाने से छोड़ा था जिन पर सट्टे और अवैध शराब की बिक्री का आरोप था। आरोप है कि सिपाही सत्यजीत यादव ने पैसों की मांडवाली ना होने के चलते रातभर युवक को थाने में थर्ड डिग्री दी। इस बात की शिकायत पीड़ित के परिवार ने पुलिस के आला अफसरों से की है तो वहीं मुख्य

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर शराबबंदी की उड़ा रहें खुलेआम धज्जियांं

Image
  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर शराबबंदी की उड़ा रहें खुलेआम धज्जियांं  शराब पीने में मशगूल बिथान थाना के एएसआई अवधेश सिंह बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है वहीं पुलिस प्रशासन शराब पीकर शराबबंदी की उड़ा रहें हैं खुलेआम धज्जियांं । बताते चलें कि बिथान थाना के एएसआई अवधेश सिंह ने 24 अगस्त को रात्रि करीब 10:00 बजे तीन लड़का को उल्टे हाथ बांधकर पुसहो पंचायत के मुखिया पति कैलाश राय के इशारे पर शराब के नशे में धुत होकर एएसआई अवधेश सिंह ने तीनों लड़का को बेहरहमी तरीका से पीटा जिसमेंं दो का हालत नाजुक है । जिसका इलाज बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । वहीं उक्त घटना की सूचना आवेदन थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव को दिया गया । लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई प्रतिक्रिया प्रशासन के द्वारा नहीं किए जाने से समस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है । वहींं

आप अपनी हालत शिक्षा के द्वारा ही बदल सकते है : मशकूर अहमद उस्मानी

Image
  आप अपनी हालत शिक्षा के द्वारा ही बदल सकते है : मशकूर अहमद उस्मानी जनक्रान्ति कार्यालय से जोहैर अहमद की रिपोर्ट                                   शिक्षा संवाद में शामिल युवा दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) । अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्य्क्ष डॉ० मशकूर अहमद उस्मानी इन दिनों दरभंगा जिला के विभिन्न जगहों पे शिक्षा संवाद कर रहे है । इसी क्रम को जारी रखते हुए आज जाले प्रखंड के रेवढा गांव के युवाओं के द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद में शामिल हुए,युवायों ने ज़ोरदार ढंग से उनका स्वागत किया । हर उम्र के लोग आयोजन स्थल पे मौजूद थे ।  मशकूर उस्मानी ने अपने संबोधन में कहा की हमारे देश की आज़ादी तथा विकास में बिहार औऱ ख़ास तौर पर मिथिला ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस योगदान की सबसे बड़ी वज़ह इस छेत्र की शिक्षा का स्तर था । लेकिन पिछले कुछ सालों में हमारी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जो बेहद निराशा की बात है उस्मानी ने कहा आप युवा है, आप से भारत का भविष्य है । आपको हर हाल में उच्च शिक्षा की योर ध्यान देना चाहिए । श्री उस्मानी ने यु

रालोसपा द्वारा हल्ला बोल दरवाजा कार्यक्रम का आयोजन करते हुऐ न्यायिक व्यवस्था का लोकतंत्रीकरण के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
  रालोसपा द्वारा हल्ला बोल दरवाजा कार्यक्रम का आयोजन करते हुऐ न्यायिक व्यवस्था का लोकतंत्रीकरण के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया रालोसपा जिला सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर किया टीका टिप्पणी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  रालोसपा जिला सचिव सह मोहिउद्दीननगर विधानसभा राज्य परिषद् सदस्य रंजीत कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितम्बर, 2020 ) ।रालोसपा द्वारा हल्ला बोल दरवाजा कार्यक्रम का आयोजन करते हुऐ न्यायिक व्यवस्था का लोकतंत्रीकरण के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक ऐतिहासिक फैसला आया । ऐतिहासिक फैसला इस मायने में और भी हो जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य सत्र न्यायाधीश के आलोचना करने पर सुप्रीम कोर्ट  जजेज जाने-माने वकील प्रशांत भूषण को अवमानना करने के जुर्म में एक कठोर फैसला सुना कर आम ज

समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

Image
  समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित ।  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2020 ) । “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमे ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक पंकज कुमार, खानपुर के कृषि समन्वयक नीरज कुमार, कल्याणपुर के कृषि समन्वयक कुमारी पुष्पा रानी, पूसा के कृषि समन्वयक शशि लाल वर्मा, संजय कुमार राय, बिथान के दीपक कुमार, मोरवा के मुकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, खानपुर के शैलेन्द्र सिंह ,वारिसनगर के अजय कुमार मिश्रा एवं खानपुर के किसान सलाहकार श्याम कुमार साह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने “हर खेत को पानी” योजना का सर्वेक्षण कार्ये

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन के नाम पर आवास सहायक एंव बिचौलियों द्वारा पंचायतों में किया जा रहा है हजारों रुपये की अवैध वसूली

Image
  प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन के नाम पर आवास सहायक एंव बिचौलियों द्वारा पंचायतों में किया जा रहा है हजारों रुपये की अवैध वसूली  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट कल्याणपुर दक्षिणी पंचायत के समर्था गांव के ग्रामवासियों ने आवास सहायक से वरीय अधिकारियों के नाम पर आवास आवंटन की राशि मध्य में वसूले गए अवैध राशि वापस दिलाने की जिलाधिकारी से किया मांग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आवंटन के नाम पर आवास सहायक एंव बिचौलियों द्वारा किया जा रहा है हजारों रुपये की अवैध वसूली का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन से जांच की मांग किया है । सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रोषड़ा अनुमंडल के रोषड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के वार्ड नं० : 08 में आवास सहायक द्वारा किऐ गए अवैध कारगुजारी का ज्वलंत उदाहरण देखा जा सकता है । बताया जाता है की जिन लोगों का आवास आवंटन सूची में नाम अंकित है वो सभी लोगों के पास पूर्व से ही छतदार मकान बना हु

बिहार राज्य मुख्यमंत्री के द्वारा पतैली पश्चिमी वार्ड संख्या 10 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया नल जल एवं गली नली योजना का उद्घाटन

Image
  बिहार राज्य मुख्यमंत्री के द्वारा पतैली पश्चिमी वार्ड संख्या 10 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया नल जल एवं गली नली योजना का उद्घाटन जनक्रान्ति संवाददाता रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट               विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल जदयू नेता गण उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 )। युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज एवं वार्ड अध्यक्ष श्री ललन चौरसिया एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति  की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम  संपन्न हुआ । वहां उपस्थित सभी लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए संवाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोगों ने सुना और अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया ॥  वही प्रशांत पंकज जी के द्वारा बताया  गया की हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने आज से 05 वर्ष पहले गांव गांव जाकर वादा किए थे की हम हर घर नल का जल पहुंचाएंगे यह सपना अब जनता को पूरा होता हुआ दिख रहा है मौके पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा गया एवं सभी लोगों ने वार्ड सदस्य के  

रेयाज ए सादिक को रैयाम थाना ने साजिश के तहत किया कुछ घंटा के लिए डिटेन

Image
  रेयाज ए सादिक को रैयाम थाना ने साजिश के तहत किया कुछ घंटा के लिए डिटेन वीआईपी के केवटी विधानसभा के भावी उम्मीदवार रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल चेयरमैन  जनक्रान्ति संवाद सूत्र जोहैर अहमद दरभंगा से  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2020 ) । रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल चेयरमैन एवं भावी उम्मीदवार केवटी विधानसभा वीआईपी पार्टी जो एकता के पाठ पढ़ाने वाले एवं शिक्षा से जुड़े हुए, हिन्दू मुस्लिम भाई भाई बन के रहने वाले,केवटी प्रखंड मै जब बाढ़ आया तो इन्होंने ना किसी की जात देखी ना कुछ बस मानवता का धर्म देख कर जिनके घर डूब गए थे उनको अपने स्कूल मेंं शरण दिए थे,ऐसे आदमी  को रैयाम थाना के थाना अध्यक्ष आरके सिंह ने डिटेन किया जिस मै उन्होंने बोला की रेयाज ए सादिक ने बरही के विवाद मै अपत्जनिक टिपनी की है ओर उन्हें डिटेन कर के सुबह से शाम तक रैयाम थाना मै रखा गया उनसे बर्ताव वी अच्छा नहीं किया गया रेयाज ए सादिक का कहना है कि ये सब राजनीतिक साजिश है मुझे फसाने की जब से वहा विवाद हुआ है मै हमेशा वहा के लोगो से स्थिति की जानकारी लेता रहा हूं ओर लोगो स

नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार

Image
  नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार     अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन से नवनियुक्त                       अनुमंडलाधिकारी ने लिया कार्यभार रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) ।  नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल के नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ब्रृजेश कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है । बुधवार को पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार को पदभार सौंपा । नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने 23 वेंं अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में बुधवार को रोसड़ा  अनुमंडल में योगदान किया । एसडीओ बृजेश कुमार ने स्थानांतरित अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन से अनुमंडल का कार्यभार लिया  कार्यभार के समय कार्यालय कर्मी अजीबोगरीब हालात से गुजर रहे थे । एक

परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शादीपुर का उद्घाटन किया गया

Image
  परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शादीपुर का उद्घाटन किया गया                               अंग्रेज के जमाने का विद्यालय   हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) ॥ जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत में अवस्थित राजकीय परमेश्वर मध्य विद्यालय शादीपुर को परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रोन्नति किया गया है। जिसका उद्घाटन बीते सोमवार को भूमि दाता स्व परमेश्वर सिंह के पौत्र त्रिवेणी प्रसाद सिंह द्वारा फीता काट कर किया।  मौके पर सचिदानंद सिंह, विनोद कुमार (प्रधानाध्यक), शिक्षा समिति के अध्यक्ष मंटु पासवान, उदय कुमार ठाकुर, सूर्यनारायण सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि (पति) रत्नेश पासवान, शिक्षक सुजीत कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति महजूद थे। बताते चलें कि अंग्रेज के जमाने मे उक्त विद्यालय को अपने जमीन में अपने निजी खर्चों से स्व.परमेश्वर सिंह ने बनवाया था। जिसमे एक से पांच तक कि पढ़ाई होती थी। साथ हीं उन्ही के नाम पर