Posts

Showing posts with the label लोकतंत्र के समाजसेवी

मानसी प्रखंड के जालिम बाबू टोला में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के निर्देश पर 200 परिवार को सुखा राशन वितरण

Image
  मानसी प्रखंड के जालिम बाबू टोला में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के निर्देश पर 200 परिवार को सुखा राशन वितरण जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट      बाढ़ प्रवाहित ग्रामीणों के बीच राहत वितरण किया गया खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2021 ) । खगड़िया जिला के मानसी प्रखंडान्तर्गत  जालिम बाबू टोला में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के निर्देश पर 200 बाढ़ पीड़ित परिवार को सूखा राशन का पैकेट वितरण किया गया।  युवा शक्ति नेता रविश कुमार ने कहा कि गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण मानसी प्रखंड के जालिम बाबू टोला, मटिहानी जो एन एच 31 से दक्षणि भाग में है अवस्थित है।जिसके कारण यहाँ लोग बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हो गए हैं और काफी नुकसान भी हुआ है।इस बार का बाढ़ में बहुत ज्यादा पानी आ गया जिसके कारण लोग घर में रखे समान आदि को भी नहीं निकाल  पाये और समान पानी मे डूब जाने से बहुत ज्यादा क्षति हो गया।खाने का समान आदि भी भींग गया। जितना इन लोगों का क्षति हुआ है उसका भरपाई कर पाना तो संभव नहीं है लेकिन जन अधिकार पार्टी (लो०) के

लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह

Image
लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2020 )।  लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं । उपरोक्त वक्तव्य ऐपवा माले नेत्री बंदना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां हैं की मीडिया अपने  खबर के तमाम माध्यमों चाहे वो पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ ही क्यों न हो, जनता के बीच देने का काम निष्पक्ष व बिना किसी पारिश्रमिक के अपना काम करती है । उस  पर   प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित है । उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बिहार सुपरफास्ट खबर, रोसड़ा  खबर, इंडिया समाचार, रोसड़ा तक, ताजा खबर बिहार, एमएनटी न्यूज, पी न्यूज, लाईव नाऊ, इंडिया समाचार, एसएन न्यूज समेत 10 पोर्टल एवं यूट्यूब चैनलो

आई सी टी सी के तहत जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

Image
  आई सी टी सी के तहत जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर,2020 ) । आई सी टी सी के तहत जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बताते है कि बुधवार को ईडेन पब्लिक स्कूल बलभद्रपुर दूधपुरा समस्तीपुर के सभागार में आई सी टी सी के तहत जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा निबंधित सभी गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत एचआईवी एवं वीडीआरएल जांच सुनिश्चित करने की भी चर्चा की गई। बैठक में वीर जी आर एल जांच की सुविधा सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराने सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ डॉक्टर श्री राम प्रसाद शर्मा ने कहा कि एचआईवी मुक्त रखने के लिए सरकारी लक्ष्य को सकारात्मक रूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की जांच करना अति आवश्य

समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला”

Image
  समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला” जनक्रान्ति कार्यालय से संतोष कुमार की रिपोर्ट सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा चलाया जा रहा "लालू जी का पाठशाला" में शिक्षा ग्रहण करते बच्चे समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां चल रहा “लालू जी का पाठशाला” । बताते हैं कि जिले के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चन्द्र राय अपने निवास स्थान वारिसनगर ब्लॉक के बसंतपुर गांव में लालू जी का पाठशाला पिछले एक साल से चला रहे हैं । यहाँ पर करीब 50-60 बच्चे आसपास के गांव से आकर अपनी पढ़ाई करते हैं. इनमे मुख्य रूप से वैसे बच्चे शामिल हैं जो दलित, पिछड़े व कमजोर वर्ग से आते हैं तथा जिनके पास इतनी सामर्थ्य नही है कि वो खुद अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सके। साथ ही कई ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जो स्कूल से ड्राप आउट हैं.जब इस बारे में हरिश्चन्द्र राय से पूछा गया कि उन्हें इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी प्रेरणा बाबा साहब अम्बेडकर और लालू जी से मिली । जहाँ बाबा साहब ने मंत्र दिया कि “शिक्षित

समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अपने निजी कोष से किया जा रहा है सूखा राशन वितरण

Image
  समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अपने निजी कोष से किया जा रहा है सूखा राशन वितरण जनक्रान्ति संवाददाता विक्रांत कुमार सुमन  हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2020 ) ।  समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अपने निजी कोष से किया सूखा राशन वितरण । बताया जाता हैं कि हसनपुर विधानसभा के बाढ़ प्रभावित कई गॉव में लगातार कई दिनों से लोगों के बीच जाकर समाजसेवी अर्जुन प्रसाद यादव के द्वारा निजी कोष से सूखा राशन वितरण किया जा रहा  है। समस्तीपुर कार्यालय से विक्रांत कुमार सुमन की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पुत्र का 22वां जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित

Image
  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पुत्र का 22वां जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित                    जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                    बड़े भाई का आशीर्वाद लेते हुऐ प्रिंंस राज                समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिलें के चर्चित पत्रकार  व जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा के द्वितीय सुपुत्र प्रिंस राज के 22वां जन्मदिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर घर परिवार के सदस्यों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों ने दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया । मौके पर राहुल कुमार , शिवम राज  , पूनम वर्मा, मिथिलेश देवी , अर्चना देवी, कोमल कुमारी,  कल्पना कुमारी,  स्मिता कुमारी , राकेश कुमार , विक्की कुमार, सन्नी, पंकज , अंंजली कुुुमारी, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, अर्णव कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने दीर्घायु होने की कामना करते हुए शुभकामना के साथ ही हार्दिक बधाई दिया । समस्तीपुर कार्यालय से अभिषेक कुमार द्वारा प्रेषित  राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्व

पूर्व नगर पार्षद सुशील कुमार सुरेका की माता की निधन पर किया रालोसपा जिलाध्यक्ष ने शोक व्यक्त शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना

Image
पूर्व नगर पार्षद सुशील कुमार सुरेका की माता की निधन पर किया रालोसपा जिलाध्यक्ष ने शोक व्यक्त शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुऐ दी भाववीनी श्रद्धांजलि  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई, 2020 ) । दलसिंहसराय नगर पंचायत के पूर्व नगर पार्षद सुशील कुमार सुरेका की माता की निधन पर किया शोक व्यक्त शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना । बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दलसिंंहसराय नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका जी के माता विमला सुरेका जी का निधन दिनांक - 21 जुलाई 2020 को उनके भगवानपुर चक सेखु स्थित पैतृक निवास पर हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। वे कर्तव्य निष्ठ व धर्म प्रायण गृहणी महिला थीं। हे ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे। इस दुख : की घड़ी में परिवार व शुभ चिंतकों को दुख: सहने की शक्ति प्रदान करेंं। रालोसपा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। रालोसपा परिवार

105 वर्षीय समाजसेवी की हुई मौत से फैली शोक की लहर लोगो ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
 105 वर्षीय समाजसेवी की हुई मौत से फैली शोक की                लहर लोगो ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि मोरवा से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट                                         105 वर्ष की आयु में हुई मौत मोरवा/समस्त्तीपुुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जून, 2020)। मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत अंतर्गत कमतौल गांव के वार्ड संख्या 03 निवासी 105 वर्षीय समाजसेवी सकलदेव शाह की निधन हो गई। शताधिक वर्षीय समाजसेवी की मौत से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें गंगा ले जाकर ले जाकर ,बड़े पुत्र राजेंद्र शाह ,जोगेंद्र साह, देवन साह,और बड़े पोता शंभु साह सभी ने मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन किया। इस मौके पर विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, चकपहार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार , पूर्व मुखिया तेतरी देवी, राजेश्वर दास, सरपंच, फेकन राय,लक्ष्मीसाह, नंदकिशोर राय,अरविंद कुमार राय, पंकज कुमार सिंह , दीपक शर्मा आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रक

*हमारा लक्ष्य समाजसेवा* के सदस्यों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के समाजसेवियों ने दी विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं

Image
*हमारा लक्ष्य समाजसेवा* के सदस्यों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के समाजसेवियों ने दी विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज टीम  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 May,20 )। लोकतंत्र के चौथे  स्तंभ के समाजसेवियों द्वारा संचालित ग्रुप के सदस्यों को सम्मान के साथ हमारा लक्ष्य समाजसेवा ग्रुप के संचालक सह पटना समाजसेवी उजैंत कुमार और ग्रुप के मुख्य सचिव आकाश कुमार सिंह के साथ ही लोकतंत्र के प्रहरी राजेश कुमार वर्मा ने ग्रुप के सभी सदस्यों को विश्व परिवार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उजैंत कुमार ने बताया कि हमलोग लगातार 3 साल से रक्तदान , कम्बल वितरण , भूखे को खाना खिलाने से लेकर बहुत ऐसे सामाजिक कार्य करते आ रहे है । जिससे हमारे ग्रुप का नाम पूरे बिहार में प्रचलित है । इस सभी समाजसेवा कार्यों में हमारे ग्रुप में सदस्यों का अहम योगदान रहा है इनके सहयोग से ही हम समाजसेवा कर पाते है  सभी का सहयोग हमारे लिए एक ताकत का कार्य करती है । हमारे समाज के सहयोगी उजैंत कुमार , आकाश कुमार सिंह, बिनोद कुमार, मो अतहर , मो मानौवर, मो सन्नी , मो सोहेल, राजेश सिंह,