Posts

Showing posts with the label कल्याणपुर

175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे टीके, कल्याणपुर बीडीओ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक

Image
  175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे टीके, कल्याणपुर बीडीओ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन के तहत 18 प्लस के टीकाकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें प्रभारी सीओ संतोष श्रीवास्तव ,बाल विकास पदाधिकारी सुशीला कुमारी,कल्याणपुर पीएचसी प्रभारी डॉ० बी. के. ठाकुर मौजूद थे। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि कोविड-19 संख्या को देखते हुए कोविड-19 वैक्सिंग सभी पंचायत में करने एवं विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अभिलंब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड में जारी वैक्सिनेशन टीकाकरण व जांच  में 175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे़ टीके । जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर अधिनस्थ विभिन्न टीके केंद्रों पर शनिवार को 160 लोगों को कोविड-19 टीके पड़े। वहीं दूसरी ओर 175 लोगों की कोविड-19 की

गोही की मुखिया की मौत को लेकर निषाद समाज ने शोक सभा का किया आयोजन

Image
  गोही की मुखिया की मौत को लेकर निषाद समाज ने शोक सभा का किया आयोजन जनक्रान्ति कार्यालय से विधि स्टेट ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट  शोकसभा में शामिल निषाद समाज के लोग एंव अन्य  कल्याणपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जनवरी, 2021 ) । वारिसनगर प्रखंड के गोरी के मुखिया राजेश साहनी की हत्या से हुई मौत को लेकर कल्याणपुर प्रखंड के निषाद समाज के नेता अवध साहनी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन तीरा में किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि राजेश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दिया । उसके हत्यारों की यथाशीघ्र की गिरफ्तारी हो उपस्थित लोगों ने 02 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त किया ।  शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में महेश्वर साहनी,विश्वनाथ साहनी, रामनरेश साहनी, रामप्रीत साहनी, सरस्वती देवी, वीआईपी पार्टी की जिला अध्यक्ष अर्चना निषाद,  रौशन राय, हरी ओम गिरी, नितिन गिरी,उदय गिरी , अजय राय इत्यादि शामिल थे। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी विधि स्टेट चीफ ब्यूरों की रिपोर्ट

नामापुर पंचायत में वर्ष 20 11 से वर्ष 2016 तक ₹साठ लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने संबंधी डीएम को पड़ा आवेदन

Image
  नामापुर पंचायत में वर्ष 20 11 से वर्ष 2016 तक ₹साठ लाख रुपये सरकारी राशि गबन करने संबंधी डीएम को पड़ा आवेदन जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि चीफ ब्यूरों      प्रखंड सह अंचल कार्यालय कल्याणपुर के कार्यालय की कारस्तानी लाखों रुपये का छुपा गबन का मामला समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत नामा पुर पंचायत में वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक ₹600000 सरकारी राशि गबन करने के संबंध में स्थानीय निवासी प्रेम लाल साह पिता स्वर्गीय लेखा साह ग्राम उत्तरी साढ़ी नामापुर के निवासी ने समस्तीपुर जिला अधिकारी को आवेदन देकर तत्कालीन मुखिया श्रीमती अर्पणा कुमारी तथा तत्कालीन पंचायत सचिव तुलाई मंडल के द्वारा विभिन्न योजनाओं में लगभग ₹600000 रुपये चेक द्वारा गबन कर लिया गया है की जानकारी दिया है । वहीं इस बात की जांच करने पर पंचायत के ऑडिट के रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा की भी बात कही है । वहीं उन्होंने आगे बताया है की पंचायत के उपकरण का जो रुपया सरकार द्वारा दिया गया उसमें भी मुखिया सचिव के द्वारा बंदरबांट कर लिया गया ।

नामापुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति मनोज कुमार ठाकुर व उनके पुत्र पर चकमेहसी थाने में हुआ प्राथमिकी दर्ज

Image
नामापुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति मनोज कुमार ठाकुर व उनके पुत्र पर चकमेहसी थाने में हुआ प्राथमिकी दर्ज जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट  विधि चीफ ब्यूरों रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट  कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसम्बर, 2020 ) । कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत के प्रेम लाल साह चकमेहसी थाने में एक लिखित आवेदन दिया है । उक्त तआवेदन में प्रेम लाल ने बताया है की ट्रैक्टर का भाड़ा ₹90000 मनोज ठाकुर के यहां बाकी था । जिस एवज में 03 कट्ठा खेत मौखिक भरना मनोज ठाकुर ने प्रेम लाल  को दे दिया था, परंतु 13 दिसम्बर, 2020 को मनोज कुमार ठाकुर , अखिलेश कुमार ठाकुर , अमरनाथ शाह, महेंद्र सहनी पूर्व मुखिया पति पुत्र , रोहिताश तरुण , सभी एक राय होकर ट्रैक्टर लेकर भरना वाले खेत में मेरी फसल को नष्ट करने लगे । जब विरोध किया तो इस पर भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे । इसी क्रम में मनोज कुमार ठाकुर ने जान मारने की नियत से लाठी से मेरे माथा पर मारा जिससे मैं बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया । तदुुुपरांत मनोज कुमार ठाकुर ने गर्

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के पहले दिन ही जनता का झेलना पड़ा विरोध मंत्री जी को बिना जनसंपर्क के ही अपने समर्थकों के साथ बैरंग लौटने पर होना पड़ा मजबूर

Image
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के पहले दिन ही जनता का झेलना पड़ा विरोध मंत्री जी को बिना जनसंपर्क के ही अपने समर्थकों के साथ बैरंग लौटने पर होना पड़ा मजबूर      कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले ही दिन  जनसंपर्क के दरम्यान मंत्री महेश्वर हजारी को झेलना पड़ा जनता का आक्रोश जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 ) । कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के पहले दिन ही जनता का झेलना पड़ा विरोध मंत्री जी को बिना जनसंपर्क के ही अपने समर्थकों के साथ लौटने पर होना पड़ा मजबूर ।  बताते हैं कि आज कल्याणपुर विधानसभा के एनडीए गठबंधन से जदयू के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क का पहला दिन और जनता ने जमकर किया विरोध । मंत्री जी को अपने समर्थकों के साथ वापस लौटने पर होना पड़ा मजबूर । मालूम है की इन्होंने कल ही अपना नामांकन किया और आज नामांकन के बाद पहले दिन ही विधायक सह मंत्री