कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के पहले दिन ही जनता का झेलना पड़ा विरोध मंत्री जी को बिना जनसंपर्क के ही अपने समर्थकों के साथ बैरंग लौटने पर होना पड़ा मजबूर

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के पहले दिन ही जनता का झेलना पड़ा विरोध मंत्री जी को बिना जनसंपर्क के ही अपने समर्थकों के साथ बैरंग लौटने पर होना पड़ा मजबूर 


   कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले ही दिन  जनसंपर्क के दरम्यान मंत्री महेश्वर हजारी को झेलना पड़ा जनता का आक्रोश

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 ) । कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के पहले दिन ही जनता का झेलना पड़ा विरोध मंत्री जी को बिना जनसंपर्क के ही अपने समर्थकों के साथ लौटने पर होना पड़ा मजबूर । 
बताते हैं कि आज कल्याणपुर विधानसभा के एनडीए गठबंधन से जदयू के निवर्तमान विधायक सह मंत्री महेश्वर हजारी का पूसा प्रखंड में जनसंपर्क का पहला दिन और जनता ने जमकर किया विरोध । मंत्री जी को अपने समर्थकों के साथ वापस लौटने पर होना पड़ा मजबूर । मालूम है की इन्होंने कल ही अपना नामांकन किया और आज नामांकन के बाद पहले दिन ही विधायक सह मंत्री जी का पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित भराव गांव में हुआ पुरजोर विरोध । 
सड़क मार्ग से गुजर रहे जनसंपर्क के दरम्यान विधायक सह मंत्री जी को रोककर स्थानीय जनताओं ने उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा  और जमकर इतना ज्यादा विरोध किया कि उन्हें बैरंग अपने समर्थकों के साथ वापस लौटना पड़ा । लोगों ने उन्हें आगे  बढ़ने ही नहीं दिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की 05 साल विधायक सह मंत्री रहने पर कुछ नहीं किऐ तो अब क्या करिएगा क्षेत्र के लोग अब जागरूक हो गए हैं ।  अब हरेक क्षेत्र की जनता ऐसे ही आपसे 05 साल का हिसाब मांगेगी । जनता है अब जागृत हो चुकी है, मुर्ख बनाने की कोशिश अब नहीं चलेगा ।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

      

   

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित