Posts

Showing posts with the label वर्षा की जमा पानी से यात्री परेशान

अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन

Image
  अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर है मजबूर क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं । जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2021 ) । बिहार के वैशाली जिलान्तर्गत सहदेई बुजूर्ग प्रखंड के ग्रामीणों को अंध्रा बड़ चौक से लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय या अपने घर से बाहर निकल कर आने जाने में घूटने भर पानी से होकर गुजरने पर महीनों से मजबूर बने हुऐ हैं । बताते हैं कि पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर मजबूर बने हुऐ है। क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं । और आसपास के गांव को जोड़ती है । लेकिन स्थानीय प्रखंड प्

अलौली में दो दो रेलवे पुल के नीचे होती है ठहुना भर वर्षा पानी का जल जमाव आवाजाही करते वाहन चालकों को होती है काफी कठिनाईयां, दुर्घटना का होते हैं शिकार

Image
  अलौली में दो दो रेलवे पुल के नीचे होती है ठहुना भर वर्षा पानी का जल जमाव आवाजाही करते वाहन चालकों को होती है काफी कठिनाईयां, दुर्घटना का होते हैं शिकार जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  रेलवे पूल के नीचे जलजमाव का जलनिकासी का स्थायी समाधान हो - किरण देव यादव  अलौरी/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021 ) । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, रेलमंत्री तथा रेलवे लाइन व पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट करते हुए मांग किया कि खगडिया - अलौली मुख्य पथ पर घूरन डेरा - अम्बा के बीच बने रेलवे पुल के नीचे भर ठहुना वर्षा पानी का जल जमाव होता है ।जिससे इस व्यस्ततम रोड पर आवाजाही कर रहे,पैदल, मोटर साइकिल ,टैंपो, बस को गुजरने में काफी कठिनाइयां होती है, दुर्घटना का शिकार होते हैं । वहीं पूल धंसने की भी संभावना रहेगी, जो अप्रिय घटना को आमंत्रित कर रही है । सरपंच संघ के अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि उपरोक्त स्थिति अलौली पुस्तकालय चौक से अलौली गढ के बीच बने रेलवे पूल का भी यही हालात है ।