अलौली में दो दो रेलवे पुल के नीचे होती है ठहुना भर वर्षा पानी का जल जमाव आवाजाही करते वाहन चालकों को होती है काफी कठिनाईयां, दुर्घटना का होते हैं शिकार

 अलौली में दो दो रेलवे पुल के नीचे होती है ठहुना भर वर्षा पानी का जल जमाव आवाजाही करते वाहन चालकों को होती है काफी कठिनाईयां, दुर्घटना का होते हैं शिकार

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 


रेलवे पूल के नीचे जलजमाव का जलनिकासी का स्थायी समाधान हो - किरण देव यादव 

अलौरी/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021 ) । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, रेलमंत्री तथा रेलवे लाइन व पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट करते हुए मांग किया कि खगडिया - अलौली मुख्य पथ पर घूरन डेरा - अम्बा के बीच बने रेलवे पुल के नीचे भर ठहुना वर्षा पानी का जल जमाव होता है ।जिससे इस व्यस्ततम रोड पर आवाजाही कर रहे,पैदल, मोटर साइकिल ,टैंपो, बस को गुजरने में काफी कठिनाइयां होती है, दुर्घटना का शिकार होते हैं । वहीं पूल धंसने की भी संभावना रहेगी, जो अप्रिय घटना को आमंत्रित कर रही है ।
सरपंच संघ के अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि उपरोक्त स्थिति अलौली पुस्तकालय चौक से अलौली गढ के बीच बने रेलवे पूल का भी यही हालात है ।
श्री यादव ने कहा कि रेलवे समपार पूल से नीचे जल जमाव नहीं हो, ऐसी व्यवस्था करने की जरूरत है, विभाग को पूल निर्माण काल में भी आगाह किया गया, कार्यक्रम ताकि जलजमाव नहीं हो, किंतु ठेकेदार मनमाने तरीके से गलत निर्माण किया जिसका परिणाम सामने है । 
श्री यादव ने त्वरित जलनिकासी की व्यवस्था स्थायी समाधान करने की मांग प्रशासन व विभाग से किया । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित