Posts

Showing posts with the label विधूत विभाग

बिजली के करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हुई एक युवक की मौत,बचाने गई पत्नी भी हुआ जख्मी

Image
  बिजली के करेंट लगने से घटनास्थल पर ही हुई एक युवक की मौत,बचाने गई पत्नी भी हुआ जख्मी   जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                                               घर में मचा कोहराम  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई,2021)। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार पंचायत अंतर्गत श्रीनाथपारण गांव में शनिवार को बिजली की करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वही करेंट लगते देख पति को बचाने गई पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी पत्नी का इलाज ग्रामीण स्तर पर ही की जा रही है। वही मृतक युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के बथुआ निवासी स्व.दामोदर सदा के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप सदा के रूप में हुई है। वही जख्मी युवक की पत्नी की पहचान 30 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई है।घटनास्थल से जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या नौ में नल जल योजना में  एक ही जगह नल जल की टोटी, बिजली मीटर व बिजली की आपूर्ति वाली तार लगा दी गई है। जहां से युवक पानी लेने के दौरान बिजली की तार को स्पर्श कर गया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो ग

विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन

Image
  विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  विधूत पोल से लाईन काटते विधूत मानव बल रंजीत सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 27 मार्च,2021 )। विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन । बताते हैं कि समस्तीपुर जिले के विधूत विभाग द्वारा विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने को लेकर विभाग द्वारा विधूत उपभोक्ताओं का विधूत कनेक्शन का विच्छेदन करने का निर्णय लिया है । इसी के मद्देनजर समस्तीपुर मुफ्फसिल एरिया के मुसापुर पंचायत के धर्मपुर में ०६ विधूत उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद किया गया है । जिसका विधूत कनेक्शन  संख्या ११३२०१७००४३२ पर ७९०५ रू० है वहीं ११३२००१७००४३१ पर ६१२२ रू० वहीं ११३२०१७००४२८ पर ११६०१ रु० बकाया राशि बताया जाता है । इसके साथ ही ११३२०१७००४२२ पर ९०७० रु० के साथ ही विधूत कनेक्शन संख्या ११३२०१७००४२६ पर ७१८० रुपये वहीं ११३२०१७००४३० पर ५६६१ रूपये बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत क

ब्रेकिंग न्यूज.... 33 हजार लाईन मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर वृहस्पतिवार को हसनपुर में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक रहेगा वाधित

Image
  ब्रेकिंग न्यूज.... 33 हजार लाईन मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर वृहस्पतिवार को हसनपुर में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 4.30 तक रहेगा वाधित  जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसम्बर, 2020 ) । हसनपुर प्रखंड अंतर्गत 33 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर वृहस्पतिवार को हसनपुर में विधूत आपूर्ति सुबह 10.30 से शाम 04.30 तक रहेगा वाधित ।  उपरोक्त जानकारी हसनपुर कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने हमारे संवाददाता को देते हुए बताया कि कल वृहस्पतिवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 04.30 बजे तक हसनपुर फीडर में 33000 हजार लाईन में मेन्टेनेन्स कार्य को लेकर विधूत आपूर्ति बाधित रहेगा । ग्रामीणों को जनसंदेश देते हुए कहा है की दैनिक कार्य समयानुसार 10.30 बजे से पहले ही पुरा कर ले । होने वाली असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है ।    जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से स्टेट ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

खबर का असर ..... ..चौबीस घंटे के भीतर विच्छेदित विधूत कनेक्शन हुआ चालू शीर्षक से छपी खबर.... बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार

Image
  खबर का असर ..... ..चौबीस घंटे के भीतर विच्छेदित विधूत कनेक्शन हुआ चालू  शीर्षक से छपी खबर.... बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  चौबीस घंटे के अंदर रालोसपा नेता रंजीत कुमार के विच्छेदित विधूत कनेक्शन को सहायतक विधूत अभियंता के कुशल नेतृत्व में बंद कर दिया गया चालू  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । बंद पड़े विधुत लाईन को सुचारू करने को लेकर जिलाधिकारी से लगाया भुक्तभोगी ने बाधित लाईन को चालू कराने की लगाया गुहार ।शीर्षक से छपी खबर का हुआ असर । चौबीस घंटे के अंदर रालोसपा नेता रंजीत कुमार के विच्छेदित विधूत कनेक्शन को सहायक विधूत अभियंता के कुशल नेतृत्व में कर दिया गया चालू । बताते है की कल शनिवार को विधुत उपभोक्ता संख्या - PUA/ 8219909/ BM/ DS2/ 233 जो दिनांक  19 फरवरी 2020 से विधुत लाईन से वंचित हैं जिलाप्रशासन से बाधित लाईन को चालू कराने की पीड़ित रंजीत कुमार ने  गुहार लगाया था । आवेदक रंजीत कुमार, पिता - विजय प्रसाद सिं