विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन

 विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

विधूत पोल से लाईन काटते विधूत मानव बल रंजीत सिंह

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 27 मार्च,2021 )। विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत विभाग ने 06 उपभोक्ताओं का किया विधूत विच्छेदन । बताते हैं कि समस्तीपुर जिले के विधूत विभाग द्वारा विधूत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि अदा नहीं करने को लेकर विभाग द्वारा विधूत उपभोक्ताओं का विधूत कनेक्शन का विच्छेदन करने का निर्णय लिया है । इसी के मद्देनजर समस्तीपुर मुफ्फसिल एरिया के मुसापुर पंचायत के धर्मपुर में ०६ विधूत उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद किया गया है ।

जिसका विधूत कनेक्शन  संख्या ११३२०१७००४३२ पर ७९०५ रू० है वहीं ११३२००१७००४३१ पर ६१२२ रू० वहीं ११३२०१७००४२८ पर ११६०१ रु० बकाया राशि बताया जाता है । इसके साथ ही ११३२०१७००४२२ पर ९०७० रु० के साथ ही विधूत कनेक्शन संख्या ११३२०१७००४२६ पर ७१८० रुपये वहीं ११३२०१७००४३० पर ५६६१ रूपये बकाया राशि अदा नहीं करने पर विधूत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है । विधूत  विच्छेदन कार्य को अमलीजामा विधूत राजस्व जेई साद्दया सुमन के साथ विधूत लेखापाल रामनरेश यादव , मानव बल रंजन कुमार, रंजीत सिंह के अलावे विधूत फ्रेंचाइजी अमरजीत कुमार यादव के द्वारा पहनाया गया । इस दरम्यान मानव बल को उपभोक्ताओं के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा है । 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित