Posts

Showing posts with the label #सड़क झील में तब्दील

झील में तब्दील सड़क मार्ग से जल जमाव की निदान करने की जिला प्रशासन से राजद नेता ने की मांग

Image
  झील में तब्दील सड़क मार्ग से जल जमाव की निदान करने की जिला प्रशासन से राजद नेता ने की मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट हसनपुर प्रखंड की मुख्य सड़क मार्ग हुआ झील में तब्दील समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर बाजार के सुभाष चौक से स्टेशन रोड,और मछुआ पट्टी जाने वाली मुख्य सड़क छोटी झील में हुई तब्दील। वहीं लोगों का पैदल चलना बना हुआ है दुर्लभ । इस नारकीय स्थिति को देखते हुए हसनपुर  राजद प्रखंड अध्यक्ष (व्यवसाय प्रकोष्ठ)  अमित जायसवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द जिला प्रशासन से इसका समुचित समाधान करने की मांग करते हुऐ आगे कहा कि इसी स्टेशन रोड में माता कि प्रतिमा भी हैं अगर इस तरह कि समस्या बनी रहती हैं तो माता कि दर्शन करने में भी बहुत कठिनाई होगी। 'एक तो हसनपुर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती हैं वहीं दूसरी तरफ झमा झम बारिश से सड़क पर इतना पानी लगा हुआ हैं कि आम आदमी को पैदल चलना भी मुश्किल हैं । यहाँ की प्रशासन औऱ जनप्रतिनिधि कि लापरवाही से आज हसनपुर बाजार का य

बखरी मार्केट हुआ जलमग्न यातायात में हो रही यात्रियों को काफी परेशानी, प्रशासन बना मुकदर्शक

Image
  बखरी मार्केट हुआ जलमग्न यातायात में हो रही यात्रियों को काफी परेशानी, प्रशासन बना मुकदर्शक जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट बरसात की पानी से सड़क मार्ग हुआ झील में तब्दील बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी नगर परिषद क्षेत्र में नाम मात्र के जनप्रतिनिधि है । जिनके द्वारा जनता से सिर्फ बड़े-बड़े वादे किया गया हैं । लेकिन पुरा एक भी नहीं किया गया। आप बखरी मार्केट की तस्वीर देखिए जो हल्की वारिस में ही यात्रियों के लिए जानलेवा हो गया है। घुटने भर पानी सड़क मार्ग में जमा हो गया है । सड़क मार्ग का पता ही नहीं चल रहा है । जिसके कारण दो पहिए वाहन चालकों के साथ ही पैदल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। https://youtu.be/pVEbdUsqCcg इसका मुख्य कारण है की नाले का दोनों साईड नहीं होना । नाला अगर बना हुआ भी है तो वो कचरा से जाम बना हुआ है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पा

ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह

Image
  ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू हो - सुरेंद्र नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है : ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी 2022 )। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव एवं जलकुंभी, कूड़े- कचरे के अंबार के खिलाफ शुरू होगा आंदोलन । ये बातें भेरोखरा काली पोखर वार्ड-12 में एक बैठक के दौरान महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को कहा । उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है । यह गरीबों के साथ मजाक है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आज नगर जलमग्न ओलियापीर सड़क की ऊंचीकरण- खरंजाकरण के लिए नगर

बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन

Image
  बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट ब खरी नगर पंचायत के वार्ड सं० 08 की जर्जरित सड़क मार्ग बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जन क्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी 2022 ) ॥ बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी नगर पंचायत केवार्ड संख्या 08 का सड़क मार्ग का हाल वर्षों से है झील में तब्दील होकर रह गया है। बताया जाता है कि उक्त सड़क मार्ग वार्ड के चारों दिशाओं को जोड़ती है जो बरसों से झील में तब्दील होकर रह गया । नगर पंचायत प्रशासन का इस वार्ड पर कोई ध्यान नहीं है । आज जब जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलिटिन के द्वारा वार्ड का निरीक्षण किया गया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया की विगत 05 वर्षों से ऐसा सड़क मार्ग बना हुआ है । जिससे आवागमन में काफी कठिनाई उत्पन्न होती हैं। नाली निर्माण व पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर हरेक दिन पानी का जमावड़ा बना रहता है । जिसके कारण सड़क मार्ग झील में तब्दील नजर आती रहती है