बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन
बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन
जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
बखरी नगर पंचायत के वार्ड सं० 08 की जर्जरित सड़क मार्ग
बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जन क्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी 2022 ) ॥ बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी नगर पंचायत केवार्ड संख्या 08 का सड़क मार्ग का हाल वर्षों से है झील में तब्दील होकर रह गया है।
बताया जाता है कि उक्त सड़क मार्ग वार्ड के चारों दिशाओं को जोड़ती है जो बरसों से झील में तब्दील होकर रह गया । नगर पंचायत प्रशासन का इस वार्ड पर कोई ध्यान नहीं है ।
आज जब जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलिटिन के द्वारा वार्ड का निरीक्षण किया गया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया की विगत 05 वर्षों से ऐसा सड़क मार्ग बना हुआ है । जिससे आवागमन में काफी कठिनाई उत्पन्न होती हैं।
नाली निर्माण व पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर हरेक दिन पानी का जमावड़ा बना रहता है । जिसके कारण सड़क मार्ग झील में तब्दील नजर आती रहती है को लेकर कई बार वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत भी करते हुए मांग भी किया गया ।
लेकिन प्रशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है। वहीं ग्रामीणों ने कहा की विगत् 04 फरवरी को मुसलाधार बारिश पड़ा था और वो पानी भी अभी तक लगा हुआ है । अब बताऐ आपही की अगर नाला बना रहता या साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत प्रशासन सजग रहता तो आज हमलोगों को नारकीय सड़क मार्ग से गुजरने पर मजबूर नहीं बने रहते।
इस सड़क मार्ग की लगभग सड़क 200 मीटर तक ध्वस्त हो चुका हैं जिससे पानी का जमावड़ा बना रहता है । जहां पानी का जमावड़ा बना रहता है वहां से 03 रास्ता निकलता है एक तरफ मजार रोड तो दूसरी तरफ सेवा सदन गली रोड तो तीसरी तरफ का रास्ता बड़ी दुर्गा स्थान हैं ।
वहां के ग्रामीणों का कहना है कितनी बार शिकायत कर चुके हैं तीन-चार साल से ज्यों का त्यों बना हुआ है । वहीं वहां के दुकानदारों को भी दुकानदारी में परेशानी होती है। इसके साथ ही छात्र- छात्राओं को भी परेशानी झेलना पड़ रहा है ।
इस जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग से जाने आने में । अब देखना यह है इस समस्या से नगर पंचायत वासी को नगर पंचायत या जिला प्रशासन कब तक मुक्ति दिलाती है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments