Posts

Showing posts with the label किसान विधेयक

बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के साथ ही किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने नियम की जलाया प्रतिलिपि

Image
बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के साथ ही किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने नियम की जलाया प्रतिलिपि  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 फरवरी, 2021 ) । बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के साथ ही किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने नियम की जलाया प्रतिलिपि । मालूम हो की बुधवार को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन तथा सी.आई.टी.यू. के सभी संबद्ध  श्रमिक संगठनों  के द्वारा श्रम नियमों पर चर्चा करने के लिए श्रम मंत्रालय द्वारा बुलाई गई त्रिपक्षीय बैठक में सरकार द्वारा दिखाये गये अड़ियल रवैये की निंदा की गई। सरकार ने ट्रेड यूनियनों के साथ श्रम संहिताओं और मसौदा नियमों पर विस्तृत चर्चा होने तक श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन को रोकने की ट्रेड यूनियनों की माँग को पूरी तरह से नकार दिया, सरकार के अड़ियल रवैया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तथा श्रमिक

जिन्हें अभी तक अन्नदाता समझा जा रहा था, वे आज उग्रवादी निकले : रूमान अहमद साबरी

Image
  जिन्हें अभी तक अन्नदाता समझा जा रहा था, वे आज उग्रवादी निकले : रूमान अहमद साबरी  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  भीड़ में शामिल लोगों को आतंकवादी क्यों नहीं कहा जाना चाहिए : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी, 2021 ) । कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड  हिंसक हो जाने के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिन्हें अभी तक अन्नदाता समझा जा रहा था, वे आज उग्रवादी निकले अन्नदाताओं को बदनाम करने की साज़िश करने वाले कांग्रेसी ने देश के अन्नदाता को बदनाम कर रहे हैं इसलिए, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाया जाए न की अन्नदाता। भाजपा प्रवक्ता ने आगे बताया कि जब लाल किले के स्तंभ पर चढ़ता व्यक्ति को भीड़ में से एक व्यक्ति तिरंगा झंडा थमाता है लेकिन वह उसे फेंक देता है और एक अन्य झंडा हाथ में ले लेता है। मो साबरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ”दुखद”  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मो साबरी आगे कहा की भीड़ में शामिल लोगों को आतंकवादी क्यो

समस्तीपुर शहर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास मैदान, पुरानी पोस्टमार्टम रोड में माले, किसान महासभा का तीसरे दिन भी रहा धरना जारी

Image
  समस्तीपुर शहर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास मैदान, पुरानी पोस्टमार्टम रोड में माले, किसान महासभा का तीसरे दिन भी रहा धरना जारी                        तीसरे दिन भी जारी रहा किसान धरना 25 जनवरी को किसान बनाएंगे मानवश्रृंखला- महावीर पोद्दार बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया कृषि विरोधी कानून का किया विरोध जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जनवरी, 2021)। दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में तीनों कृषि कानून, प्रस्तावित बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, बंद पड़े चीनी-पेपर आदि मीलों को चालू करने, दाखिल- खारिज- एलपीसी में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी करने, फसल क्षति मुआवजा देने, बिहार में बाजार समितियों को पुनः बहाल करने, मुख्यालय स्थित अंबेडकर एवं कर्पूरीस्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करने समेत किसान हित के अन्य मांगों को लेकर शनिवार को भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने आक्रोशपूर्ण धरना तीसरे दिन भी अनवरत जारी  

किसानों ने आयोजित किया धिक्कार सभा

Image
  किसानों ने आयोजित किया धिक्कार सभा तीनों कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार- सुरेन्द्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 दिसंबर, 2020)। तीनों कृषि कानून वापस लेने, दिल्ली में जारी किसान आंदोलन समाप्त कराने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीद को अपराध घोषित करने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधा बहाल कर बाजार समिति जोड़ने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले फतेहपुर पंचायत भवन के पास बड़ी संख्या में किसान जुटकर अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर धिक्कार सभा का आयोजन किया । उक्त सभा की अध्यक्षता किसान नेता रतन सिंह ने किया । संचालन माले नेता मनोज सिंह ने किया। वहीं सभा को राजकिशोर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुलाब कुमार सिंह, प्रेम कुमार वर्मा, महावीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार सिंह, रामउदगार सिंह, अशोक कुमार सिंह समेत अन्य किसानों ने संबोधित करते हुए किसान और किसानी विरोधी मोदी सरकार को आड़

किसान बिल के समर्थन में कैडिल जलाओ अभियान से डॉ० बिहारी भैया ने किया शंखनाद

Image
  किसान बिल के समर्थन में कैडिल जलाओ अभियान से डॉ० बिहारी भैया ने किया शंखनाद महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता *डॉ० विनय बिहारी भैया के नेतृत्व में भारत सरकार के किसान हित में कृषि बिल एवं बिहार सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं प्रदान के लिए धन्यवाद यात्रा, जन जागरण, जनमत संग्रह, हस्ताक्षर अभियान,जागरूकता के साथ एवं शांति पूर्ण प्रदर्शन का राज्य व्यापी अभियान का शुभारंभ बापू महात्मा गाँधी की मूर्ति के समक्ष किया गया जनक्रान्ति कार्यालय से वरिष्ठ संवाददाता अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  पटना,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  20 दिसंबर, 2020 ) । "भारतीय मेहनतकश किसान महापंचायत" के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सह भाजपा नेता डॉ० विनय बिहारी भैया के नेतृत्व में भारत सरकार के किसान हित में कृषि बिल एवं बिहार सरकार  द्वारा अनेकों सुविधाएं प्रदान के लिए धन्यवाद यात्रा, जन जागरण, जनमत संग्रह, हस्ताक्षर अभियान,जागरूकता के साथ एवं शांति पूर्ण प्रदर्शन का राज्य व्यापी अभियान का शुभारंभ बापू महात्मा गाँधी की मूर्ति के समक्ष किया गया। देश के किसान हित आत्म शुद्धि हेतु शं