बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के साथ ही किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने नियम की जलाया प्रतिलिपि

बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के साथ ही किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने नियम की जलाया प्रतिलिपि 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 फरवरी, 2021 ) । बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर द्वारा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता के साथ ही किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में श्रम अधीक्षक कार्यालय के सामने नियम की जलाया प्रतिलिपि ।


मालूम हो की बुधवार को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन तथा सी.आई.टी.यू. के सभी संबद्ध  श्रमिक संगठनों  के द्वारा श्रम नियमों पर चर्चा करने के लिए श्रम मंत्रालय द्वारा बुलाई गई त्रिपक्षीय बैठक में सरकार द्वारा दिखाये गये अड़ियल रवैये की निंदा की गई। सरकार ने ट्रेड यूनियनों के साथ श्रम संहिताओं और मसौदा नियमों पर विस्तृत चर्चा होने तक श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन को रोकने की ट्रेड यूनियनों की माँग को पूरी तरह से नकार दिया, सरकार के अड़ियल रवैया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तथा श्रमिक विरोधी श्रम संहिता तथा किसान विरोधी कृषि कानून को जलाकर जताया अपना विरोध।

इस स्थिति में संयुक्त विरोध प्रदर्शन जारी रखने और उचित समय पर कई दिनों की देशव्यापी हड़ताल की ओर बढ़ने का निर्णय लिया गया। 
बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव युनियन, सी.आई.टी.यू. , एफ.एम.आर.ए.आई. तथा सी.आई.टी.यू. से संबंध सभी श्रम संगठनों के द्वारा 1) देशभर में 03 फरवरी 2021 को सभी श्रम संहिताओं को रद्द करने, 2) कृषि कानूनों को निरस्त करने, बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने 3) रेलवे और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण को रोकने  इत्यादि के साथ ही 4) गरीब परिवारों को आर्थिक-खाद्य सहायता देने की मांग किया गया। इसके साथ ही देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया और श्रमिक विरोधी श्रम कानून तथा किसान विरोधी कृषि कानून को लेकर श्रम अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर के सामने प्रतिलिपि जलाया गया।


वहीं जनविरोधी यूनियन बजट के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन  किया गया। श्रम संहिता और कृषि कानूनों की प्रतियां भी जलायी  गई । 

मौके पर मौजूद सदस्यों ने कहा की मजदूरों के सभी तबकों तक  पहुंचाते हुए श्रम संहिता के प्रतिकूल प्रभाव पर व्यापक संयुक्त अभियान आयोजित  करने का प्रस्ताव भी लिया गया और योजना जल्द से जल्द शुरू किया  जाएगा । फरवरी के तीसरे/अंतिम सप्ताह में जिला स्तर पर तीन दिवसीय निरंतर संयुक्त धरना आयोजित किया जाएगा। तिथियों की सूचना जल्द ही दी जाएगी ।


श्रमिक विरोधी श्रम संहिता और किसान विरोधी कृषि कानून की प्रतियां जलाने के दौरान बी.एस.एस.आर. यूनियन के संयुक्त महासचिव अनुपम, सी.आई. टी.यु. के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. एस.एम.ए. इमाम , बी.एस.एस.आर. यूनियन के सचिव श्याम सुंदर कुमार, बी.एस.एस.आर. यूनियन के कोषाध्यक्ष शशीकांत, अविनाश  राय , अनिल कुमार, अजय कुमार,  शंभू नाथ मिश्रा, मनीष कुमार , अभिषेक कुमार, सुधांशु , अशोक कुमार, हिमांशु कुमार, नवीन कुमार, कुणाल कुमार सहित लोग उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्यालय को श्याम सुंदर कुमार सचिव, बी.एस.एस आर यूनियन जिला इकाई समस्तीपुर के द्वारा वाट्सएप माध्यम से दिया गया ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय उप सम्पादक रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित