Posts

Showing posts with the label जीवित्पुत्रिका(जीतिया)व्रत

अध्यात्म विचार : पर्व,व्रत-त्यौहार जीवित्पुत्रिका ( जितिया) व्रत जीवित्पुत्रिका व्रत शुभ मुहूर्त 2021

Image
  अध्यात्म विचार : पर्व,व्रत-त्यौहार                जीवित्पुत्रिका ( जितिया) व्रत           जीवित्पुत्रिका व्रत शुभ मुहूर्त 2021 जनक्रांति कार्यालय से नागेन्द्र कुमार सिन्हा अध्यात्म डेस्क/भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2021 ) । जनक्रांति ज्योतिष अध्यात्म विचार अनुसार जानते है जीवित्पुत्रिका व्रत कब और कैसे मनाई जाएं । जीवित्पुत्रिका व्रत- 29 सितंबर 2021 अष्टमी तिथि प्रारंभ- 28 सितंबर, 6:16 pm अष्टमी तिथि समाप्त- 29 सितंबर 8:29 pm शास्त्र पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जितिया व्रत रखा जाता है। यह पर्व लगातार तीन दिनों तक मनाया जाता है। जीवित्पुत्रिका व्रत को जिउतिया या जितिया व्रत के नाम से भी जाना जाता हैं। वर्ष 2021 में जीवित्पुत्रिका व्रत 28-30 सितंबर तक मनाया जाएगा। 28 सितंबर को नहाए-खाए के साथ यह पर्व प्रारम्भ होगा। 29 सितंबर को निर्जला व्रत रखा जाएगा,तथा 30 सितंबर को व्रत का पारण किया जाएगा। जितिया व्रत पर भी छठ पूजा की तरह ही नहाए-खाए की परंपरा होती है। छठ पर्व की तरह ही यह व्रत प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार