Posts

Showing posts with the label राशन वितरण

ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप

Image
  ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से राम कृष्ण वर्मा श्रावस्ती की रिपोर्ट       कम राशन डीलर द्वारा देने का आरोप लगाते ग्रामीण श्रावस्ती, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2020 ) ।  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम सभा कुंडा में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि इस ग्राम सभा में कोटेदार के द्वारा दबंगई किया जाता है। V/o-  कोटेदार सभी से पीयूष मशीन पर अँगूठा लगवा लेता है फिर अपनी मनमानी के हिसाब से राशन वितरण करता है ! ज्ञात हो कि शासन के द्वारा इस बार सितम्बर माह में हर कार्ड पर दो किलो चना देने का आदेश जारी हुआ ! लेकिन कुछ कोटेदार को छोड़ कर केवल एक किलो चना ही वितरित किया जा रहा है! वही इसकी आवाज उठाने पर कोटेदार द्वारा दबंगई की जा रही हैं ग्रामीणों के बताया कि ग्राम सभा कुंडा का कोटा महिला तप्ससुम के नाम से है जिसकी देखरेख तप्ससुम के ससुर तसस्वर कर रहे वही ग्रामीणों ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि हर यूनिट पर आधा किलो राशन क

बकाया चना पहुंचा ताजपुर गोदाम में, शनिवार से राशन के साथ 2 किलो चना बंटेगा- सुरेन्द्र

Image
  बकाया चना पहुंचा ताजपुर गोदाम में, शनिवार से राशन के साथ 2 किलो चना बंटेगा- सुरेन्द्र रविवार को एमओ का पूतला दहन स्थगित- माले नेता सुरेन्द्र डीलरों का राशन आवंटन लगभग एक समान करें एमओ- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 04 सितंबर, 2020) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली द्वारा उपभोक्ताओं को शनिवार से प्रति कार्ड 02 किलो चना मिलेगा । जुलाई का बकाया 01 किलो एवं अगस्त का 01 किलो, शनिवार को बकाया चना प्रखण्ड को आंदोलनात्मक चेतावनी के बाद फौरी तौर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इससे एक साथ 02 किलो चना उपभोक्ताओं को मिलने का रास्ता साफ हो गया है । इसके साथ ही नवंबर तक मिलने वाला लॉकडाउन का प्रति यूनिट 05 किलो नि:शुल्क राशन के साथ पैसे वाले 05 किलो  नियमित राशन भी मिलेगा । कुल मिलाकर प्रखण्ड के उपभोक्ताओं को राशन कार्ड के साथ प्रति यूनिट 10 किलो चावल/गेहूं के अलावे प्रति कार्ड इस बार दो किलो चना मिलेगा ।  2-3 दिनों के अंदर जो उपभोक्ताओं को एक किलो चना दिया गया है, उन्हें पुनः बुलाकर 01 किलो और चना दिया जाएगा । इसकी