Posts

Showing posts with the label #काला बिल्ला लगाकर विरोध

विधूत आपूर्ति प्रमण्डल रोषड़ा के कार्यपालक सहायकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा कार्य दूसरे चरण की हड़ताल "याद हैं ना" के तहत किया शुरू

Image
विधूत आपूर्ति प्रमण्डल रोषड़ा के कार्यपालक सहायकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा कार्य  दूसरे चरण की हड़ताल "याद हैं ना" के तहत किया शुरू                      आन्दोलनरत विधूत कार्यपालक सहायक जिला व्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पु की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । विधूत आपूर्ति प्रमण्डल रोषड़ा के कार्यपालक सहायकों द्वारा काला बिल्ला लगाकर किया जा रहा कार्य । आज से दूसरे चरण की हड़ताल "याद हैं ना" के तहत किया शुरू । मालूम है कि विधुत आपूर्ति प्रमण्डल रोसड़ा के अंतगर्त सभी कार्यपालक सहायक द्वारा काला-बिल्ला लगाकर विगत 08 जुलाई 2020  से 10 जुलाई 2020 तक कार्य किया । वहीं  आज  दिनांक 11 जुुुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक दूसरा चरण का हड़ताल जारी । दूसरा चरण के हड़ताल मे 11.07.20 से 15.07.20 तक अपने कार्यालय मे "याद हैं ना " के तहत सरकार के द्वारा पूर्व मे घोषित वादों को सोशल मीडिया  एवं अपने कार्यस्थल पर बैनर पोस्टर के माध्यम से पुनः स्मरित किया जा रहा हैं । विधुत आपूर्ति प्रमंडल रोसड़ा के अंतगर्त सभी का

कार्यपालक सहायकों का आंदोलन तीसरे दिन भी रहा जारी काला बिल्ला लगाकर किया कामकाज

Image
कार्यपालक सहायकों का आंदोलन तीसरे दिन भी रहा जारी  काला बिल्ला लगाकर किया कामकाज विद्यापतिनगर में काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध जताते कार्यपालक सहायक  विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2020 ) । बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर पूर्व की 6 सूत्री लंबित माँगों को लेकर आहूत राज्यव्यापी आंदोलन शुक्रवार को जिले में तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी विभाग के कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यो का निष्पादन किया। वहीं सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी माँगों के पूर्ति हेतु प्रदर्शन भी किया। आंदोलनरत कार्यपालक सहायकों ने बताया गया कि माँगों की पूर्ति होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर दिलीप कुमार, कुंदन कुमार, भावना कुमारी, अखिलेश कुमार, प्रेम कुमार, तमन्ना, रंजू, पूर्णीमा, मनीष कुमार, अमन कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार, शंभू कुमार, खुर्शीद आलम आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पदमाकर लाला की रिपोर्