Posts

Showing posts with the label नियम अनदेखी

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड मेंं आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा सेवा शर्त की प्रति को जलाकर राज्य सरकार के प्रति जताया विरोध

Image
  समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड मेंं आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा सेवा शर्त की प्रति को जलाकर राज्य सरकार के प्रति जताया विरोध  सेवा शर्त की प्रतियोंं को जलाकर शिक्षकों ने जताया विरोध   बी० आर ० सी ० पर एकत्रित शिक्षकों ने जताया विरोध हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड मेंं आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा सेवा शर्त की प्रति को जलाकर राज्य सरकार के प्रति जताया विरोध ।  मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार 20 अगस्त 2020 को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ताजपुर के अन्तर्गत नियोजित शिक्षको का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ो की संख्या में नियोजित शिक्षक बी आर सी ताजपुर पर इकट्ठा हुए। सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा एवं संचालन सचिव अशोक पासवान ने किया। शिक्षकों ने सरकार की निरंकुशता एवं शिक्षकों के प्रति उदासीनता के विरुद्ध सेवा शर्त की प्रतियां जलाकर जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रतियां जलाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए अध्यक

यादव जी को सैंय्या बना लीजिए स्टेजवे पे काम चला लीजिए धुन पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियांं छः नामजद व साठ अज्ञात लोग पर दर्ज की गई प्राथमिकी

Image
यादव जी को सैंय्या बना लीजिए स्टेजवे पे काम चला लीजिए धुन पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियांं छः नामजद व साठ अज्ञात लोग पर दर्ज की गई प्राथमिकी उजियारपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के बाबजूद होती रही रंगा रंग कार्यक्रम महावीर जयंती के अवसर पर हुई रंगमंच पर रंगारंग प्रोग्राम समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त,2020 ) । जहां पूरा देश एक और कोरोना से जूझ रही है जिसे लेकर सरकार लॉकडाउन लागू किए हुए हैं । वहीं समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड स्थित महिसारी  पंचायत के कारनामें पुरे ही  लॉकडाउन सिस्टम पे कालीख पोत रही हैं । सूत्रोंं से जानकारी मिली कि इस वैश्विक महामारी में महिसारी महावीर चौक के पेठिया प्रांगण में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम बुधवार की रात आयोजन की गई । जिसमें कई अश्लील गाने बजाए गए । ना ही कोरोना महामारी की डर किन्हीं को थी ना ही सरकार के आदेश का उल्लंघन का । आखिर कितनी बरी चूक की गई । विगत हो कि उजियारपुर प्रखंड में अधिक संख्या में प्रवासी भी इस पंचायत में पहुँचे थे और आखिर प्रशासन किनके इशारे पर इनलोग को ऐसे स्थित में रंगारंग कार्यक्रम आयोजि

शिलापट्ट से वर्तमान मुखिया का नाम नदारद मुखिया नहीं रहनेवाला व्यक्ति के नाम के आगे पूर्व मुखिया लिखा गया ग्रामीण जता रहें हैं विरोध

Image
शिलापट्ट से वर्तमान मुखिया का नाम नदारद मुखिया नहीं रहनेवाला व्यक्ति के नाम के आगे पूर्व मुखिया लिखा गया ग्रामीण जता रहें हैं विरोध वर्तमान सोंगर पंचायत के  मुखिया धर्मेंद्र राम जी को महादलित होने के कारण पंचायत सरकार भवन मे शिलापट्ट लगाया गया लेकिन अध्यक्षता मे(सामान्य व्यक्ति) को पूर्व मुखिया का नाम लिखा गया।वर्तमान मुखिया का नाम नही लिखा गया। जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक द्वारा किए जाने का शिलापट्ट लगाया गया।जिसमें अध्यक्षता में ऐसे व्यक्ति का नाम व पूर्व मुखिया दिया गया।जो संवैधानिक रुप से कभी पंचायत का मुखिया नहीं रहा। वर्तमान मुखिया धर्मेन्द्र राम हैं, जिसका नाम ही नहीं दिया गया।यह पंचायतवासियों व जनप्रतिनिधियों का अपमान है।दूसरी बात लिखा है मोरवा विधानसभा अंतर्गत पंचायत सरकार भवन सोंगर का निर्माण कार्य का उद्घाटन जबकि नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है। पंचायत सरकार

पंजाबी बिरादरी की 26 जुलाई को होनेवाली वर्चुअल बैठक को रद्द करने की अध्यक्ष से किया मांग

Image
पंजाबी बिरादरी की 26 जुलाई को होनेवाली वर्चुअल बैठक को रद्द करने की अध्यक्ष से  किया मांग समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  आपके आने के पहले तक आप जैसा गैर जिम्मेदार, बिरादरी की इज्जत को नजरअंदाज करने वाला, सविंधान का उल्लंघन करने वाला और राष्ट्रीय गान का अपमान करने वाला कोई अध्यक्ष इस बरादरी की सम्मानित कुर्सी पर नहीं आया है : गुरभेज सिंह  नैतिकता के आधार पर वर्चुअल बैठक को रद्द किया जाए  पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई,2020 ) । पंजाबी बिरादरी की 26 जुलाई को होनेवाली वर्चुअल बैठक को रद्द करने की अध्यक्ष से  किया मांग । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पंजाबी बिरादरी के सदस्य गुुरभेज सिंह ने पंजाबी बरादरी  के अध्यक्ष ,पंजाबी बरादरी ( रजि•) लाला लाजपत राय स्मारक भवन  टी•एन•बनर्जी रोड, पटना-- 800 001 को शिकायत पत्र देेेते हुऐ 26 जुलाई को आयोजित पंजाब बिरादरी की बैठक को रद्द करने की मांग करते हुऐ कहा कि आज आपको बड़े दुख एवंं भारी मन से आपको यह पत्र लिख रहा हूं कि शायद आपको याद होगा ।एक बार आप मासिक बैठक कर रहे थे । जिसमें उस दिन बिरादरी के कई सम्मानि

बिजली विभाग ने की लापरवाही हो सकती थी : - बड़ी दुर्घटना

Image
बिजली विभाग ने की लापरवाही हो सकती थी  : - बड़ी दुर्घटना चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट         बिजली विभाग की लापरवाही मजदूरों की मौत टली दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई,2020 ) । जिले के बहेडी़ प्रखंड के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है । प्रखंड के हवीडिह उतरी पंचायत के बसकटी और चनमाना के ट्रांसफर 20 जुन  से खराब हो गया था ।  बिजली नहीं होने के कारण कुछ ग्रामीणों ने गर्मी से परेशान होकर  बिजली ऑफिस जाकर आवेदन देते हुए  एक ट्रांसफार्मर की मांग की। बिजली विभाग ने  ट्रांसफर  तो दे दिया । लेकिन  2 जुलाई को शाम 5:00 बजे काम करने के दौरान हैं बिजली सप्लाई कर दिया। जबकि विभागों को पता था कि आज चनमाना और बसकटी ग्राम के बीच ट्रांसफर चढ़ाया जाएगा। इसी क्रम में  कुछ मजदूर पोल पर चढ़े हुए थे । अगर मजदूर 5 मिनट पहले पोल पर से नहीं उतरता तो सबकी जान खतरे में हो जाता और हो सकता था बड़ी दुर्घटना। जिसके दौरान  बिजली दे देने से चारों तरफ  में फैल गई ।जिससे लोगों में काफी भय का माहौल बन गया ।मौके पर ही विधायक श्री सुनील कुमार चौधरी आकर जेसीबी और ट्रैक्टर क

आम व लीची बिना डाक किए बेचे हसौली कोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय

Image
आम व लीची बिना डाक किए बेचे हसौली कोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय   आम लीची के साथ लॉकडाउन में कुछ पेड़ो को भी काट कर बेचा गया :- ग्रामीण       मनमानी के विरूद्ध ग्रामीणों ने की अंचलाधिकारी                        उजियारपुर से लिखित शिकायत उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया के साथ सुदर्शन कुमार उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी  न्यूज   बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी, पतैली के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव राय की मनमानी चरम पे है कुछ पहले इसी प्रभारी प्रधानाध्यापक के अवैध वसूली को लेकर बच्चे सड़क पे उतरे थे बाद में अनुमंडल पदाधिकारी,  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के पहल पे बच्चे सड़क जाम समाप्त किए थे। लेकिन इस स्कूल के प्रभारी अपने वही रवैया से बाज नहीं आते अभी पूरा देश कोरोना से जूझ रही है जिसके कारण लाकडाउन है । लेकिन इस लाकडाउन की अवधि में स्कूल के विभिन्न पेडों को काटे जाने व फलदार पेड़ आम, लीची बिना डाक किए बेचे जाने, अंग्रेजी के जमाने की पुरानी लकड़ी को अपने घर ले ज

सिविल सर्जन मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र देकर अनशन समाप्त कराया

Image
सिविल सर्जन मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र देकर अनशन समाप्त कराया अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार हेतु जारी रहेगा संघर्ष- नौशाद तौहिदी मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र पीडित को देने के बाद जूस पीलाकर अनशन तोड़बाते अस्पताल प्रभारी व अन्य               मेडिकल बोर्ड गठन का सीएस का पत्र समस्तीपुर कार्यालय ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 ) । चाकू से गोदकर जान से मारने का प्रयास करने के साथ ही डॉक्टर द्वारा गलत इंजूरी रिपोर्ट बनाने को लेकर शुरू अनिश्चित कालीन अनशन को तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर 25 जून को सदर अस्पताल में पीड़ित का जांच कर पुनः इंजूरी बनाने संबंधी पत्र देने के बाद सिविल सर्जन डा० आर० आर० झा के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डा० वीरेंद्र कुमार,बड़ा बाबू रंजीत कुमार सिंह आदि ने जूस पिलाकर मोतीपुर निवासी पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी अनशन मंगलवार को देर शाम समाप्त कराया । मौके पर इनौस के मो० एजाज, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, अरशद कमाल बबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव आशिफ होदा, जिलाध्यक्ष राम कुमार, भाकपा माले के प्

15 जगह चाकू लगा व्यक्ति का पैसा-पैरवी पर चिकित्सक ने इ़जूरी किया सिंपल, इनौस के समर्थन से पीड़ित शुरू किया आमरण अनशन

Image
15 जगह चाकू लगा व्यक्ति का पैसा-पैरवी पर चिकित्सक ने इ़जूरी किया सिंपल, इनौस के समर्थन से पीड़ित शुरू किया आमरण अनशन न्याय मिलने तक अनशन जारी रखूंगा--पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह                        अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पीड़ित  चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था हो रेफरल अस्पताल में- पंसस नौशाद तौहीदी समस्तीपुर कार्यालय  ताजपुर/समस्त्तीपुुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 24 जून 2020 ) । 15 जगह चाकू लगा व्यक्ति का पैसा-पैरवी पर चिकित्सक ने इ़जूरी किया सिंपल, इनौस के समर्थन से पीड़ित शुरू किया आमरण अनशन । मालूूम हो की  अपने समय के कुख्यात अपराधी स्व० दिलीप सिंह के परिजनों द्वारा खेत में काम कर रहे मोतीपुर वार्ड-10 के युवा किसान वीरेंद्र कुमार सिंह पर तमंंचे जैसे हथियार से जानलेवा हमला कर शरीर को करीब 15 जगह चीरने- फारने के बाद पैसा- पैरवी पर चिकित्सक द्वारा आरोपियों को बचाने की साजिश के तहत सिंपल इंजूरी बनाने के खिलाफ मेडिकल बोर्ड का गठन कर पुनः इंजूरी बनाने, आरोपी चिकित्सक पर कानूनी कारबाई करने, अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा वालंटियर लीगल कर्मी

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा वालंटियर लीगल कर्मी पूर्व पीएलवी ने न्याय पाने के लिए लगाया चौथे स्तम्भ के पास गुहार उच्चन्यायालय के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहा हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर समस्तीपुर कार्यालय समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 22 जून 2020 ) । न्याय के लिए दर-दर भटक रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर कर्मी ने जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन से न्याय की गुहार लगाते हुए पूर्व पारा लीगल वालंटियर कर्मी राम कुमार पासवान, रंजीत कुमार, राकेश कुमार ने कहा है कि हम लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के द्वारा पीएलबी के पद पर 2011 से 2014 तक कार्य किया था । हम लोगों को बिना पूर्व सूचना एवं सेवा शुल्क नहीं देने के कारण 2014 में नियुक्ति रद्द कर दी गई । जिसके खिलाफ हम लोगों ने ई डब्ल्यू जे सी 21061 पटना उच्च न्यायालय में दायर किया । जिसके आलोक में 2019 में हम लोगों को उच्च न्यायालय के आदेश आया की इन लोगों को भुगतान कर एनेक्चर - ॥ पर विचार किया जाए । जिसका आदेश का पालन जिला विधिक सेवा प्राधिक

दबंगों के भय से तीन वर्ष से घर जमीन छोड़कर अन्यत्र निवास करते हुऐ अपने पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर न्याय के लिए भटक रहें जयकांत लाल देव अपने परिवार के साथ नहीं मिल रहा उचित न्याय

Image
दबंगों के भय से तीन वर्ष से घर जमीन छोड़कर अन्यत्र निवास करते हुऐ अपने पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर न्याय के लिए भटक रहें जयकांत लाल देव अपने परिवार के साथ नहीं मिल रहा उचित न्याय न्याय की मंदिर से भी आतताइयों ने खरीद लिया न्याय के साथ साथ न्याय के देवता को न्याय के मंदिर से भी नहीं मिला हत्याकांड जैसे जघन्य कांड में न्याय न्यायाधीश ने भी पूर्ण साक्ष्य के बावजूद नहीं किया न्याय मुकदमा किया खारिज    न्याय की गुहार प्रेस के समक्ष करते मृतक के माता-पिता               पत्नी एंव छोटे छोटे बेसहारा निरीह बच्चें       हत्यारे ने बेरहमी से किया हत्या सलित उर्फ सतीश मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हुऐ बेसहारा  पुलिस महानिदेशक भी नहीं दिला पांंऐ पीड़ित को न्याय समस्तीपुर कार्यालय  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । दबंगों के भय से तीन वर्ष से घर जमीन छोड़कर अन्यत्र निवास करते हुऐ अपने पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर न्याय के लिए भटक रहें जयकांत लाल देव अपने परिवार के साथ । न्याय की मंदिर से भी आतताइयों ने खरीद लिया न्याय के साथ साथ न्

नदिहा चौकी इंचार्ज महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर बदतमीजी कर वर्दी का दिखाते हैं रौब

Image
नदिहा चौकी इंचार्ज महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर बदतमीजी कर वर्दी का दिखाते हैं रौब चौकी इंचार्ज के कारगुजारी से भयभीत है बब्ली का पुरा परिवार के साथ चौकी अन्तर्गत निवासी झुठे मुकदमा कर वसूल करते अवैध राशि  कानपुर से आदेश कुमार की रिपोर्ट  कानपुर, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून, 2020 ) । नदिहा चौकी इंचार्ज महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर बदतमीजी कर वर्दी का दिखाते हैं रौब । चौकी इंचार्ज के कारगुजारी से भयभीत है बब्ली का पुरा परिवार के साथ ही चौकी अन्तर्गत निवासी । झुठे मुकदमा कर वसूल करते अवैध राशि । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कानपुर जनपद अन्तर्गत थाना ककवन क्षेत्र के नदिहा चौकी इंचार्ज वर्दी का रौब झाड़ते हुए घर में घुस के औरतों से करता है बदतमीजी । जब घर पर कोई नहीं रहता है । इसकी जानकारी होने पर भी रात में घर में घुस के चौकी इंचार्ज फहीम खान बत्तमीजी के साथ औरतों को गाली गलौज बकता है । इसे वरीय प्रशासन का नही है डर किसी प्रकार से पैसे की करता है मांग। जिसको पकड़ता है उससे 40 हजार व 50 हजार ठग लेता है । जिसको पकड़ता

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई समस्तीपुर के *RBSK* फार्मासिस्ट की बैठक

Image
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई समस्तीपुर के *RBSK* फार्मासिस्ट की बैठक उजैैैन्त कुमार की रिपोर्ट                                 फार्मासिस्ट एसोसिएशन सदस्य समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जून,2020 ) । अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई समस्तीपुर के *RBSK* फार्मासिस्ट की बैठक आयोजित की गई । मिली जानकारी के मुताबिक आज 18.06.2020 को पटेल मैदान समस्तीपुर में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई समस्तीपुर के *RBSK* फार्मासिस्ट की बैठक जिला अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वेतन विसंगति को लेकर  होम क्वारेंटाइन में जाने का सभी फार्मासिस्ट द्वारा निर्णय लिया गया। बैठक में जिला के सभी फार्मासिस्ट महासचिव विश्वजीत कुमार गुंजन,  निरंजन कुमार, सुरेश मोहन ठाकुर, सुरेश शर्मा, कुंदन कुमार एवं जिला के सभी फार्मासिस्ट सदस्य उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैैैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक उत्तप्रेरक के विरुद्ध, सिविल सर्जन को स्थानांतरण करने को लिखा पत्र

Image
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक उत्तप्रेरक के विरुद्ध, सिविल सर्जन को स्थानांतरण करने को लिखा पत्र वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक उत्तप्रेरक के विरुद्ध, सिविल सर्जन को स्थानांतरण करने को लिखा पत्र । मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड के पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखते हुए अवगत कराया कि सामुदायिक उत्तप्रेरक आरती कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर की काम असन्तोषप्रद रहने तथा बार बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नही कर रही है । इसीलिए आरती कुमारी को बदलते हुए दूसरे योग्य सामुदायिक उत्तप्रेरक को भेजने की बात लिखी है ।ताकि आशा का कार्य सुचारू रूप से संंचालित हो सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

गरीब अधिकार दिवस के रूप में सरकार के खिलाफ थाली बजाकर किया विरोध

Image
गरीब अधिकार दिवस के रूप में सरकार के खिलाफ थाली बजाकर किया विरोध हसनपुर विधानसभा में बिहार सरकार के खिलाफ रास्ट्रीय जनता दल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सरकार के विफलता को देखते हुए जनता ने थाली बजाकर सरकार का किया विरोध                 सरकार का विरोध थाली बजा कर कर रहे लोग हसनपुर संवाददाता  बिपिन कुमार की रिपोर्ट  हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । हसनपुर विधानसभा में बिहार सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय  जनता दल ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सरकार के विफलता को देखते हुए जनता ने थाली बजाकर सरकार का किया विरोध । भाजपा की डिजिटल रैली के विरुद्ध आज प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने थाली, कटोरा और केले का पत्ता बजाकर विरोध प्रदर्शित किया। जिला मीडिया प्रभारी बबलू कुमार यादव के नेतृत्व में प्रखंड के राजद कार्यकर्ता,गरीब ,मजदूरों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों के बाहर खड़े होकर थाली-कटोरा पीटते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। इस आशय की जानकारी देते हुए राजद के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चुनावी लाभ के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग करते

एन एच - 28 दलसिंंहसराय चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रालोसपा ने सरकार के खिलाफ किया आक्रोश व्यक्त

Image
एन एच - 28 दलसिंंहसराय चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रालोसपा ने सरकार के खिलाफ किया आक्रोश व्यक्त  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट            नीतीश सरकार की पुतला जलाते हुऐ रालोसपा नेता युवा एवं छात्र इस सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे हैं : उमेश कुशवाहा दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार में बढते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्था एवं एस टी ई टी परीक्षा रद्द करने के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा प्रदेश सचिव बिहार श्री उमेश कुशवाहा ने किया। पुतला दहन कार्यक्रम दलसिहसराय बाजार के विभिन्न मार्ग होते हुए एन एच - 28 दलसिहसराय चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और सरकार से मांग की गई कि आज हजारों छात्र छात्राओं नौकरी के लिए दर-दर का ठोकर खा रहे हैं। सरकार एस टी ई टी की परीक्षा रद्द कर दी है। युवा एवं छात्र इस सरकार में ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस कार्यक्