प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक उत्तप्रेरक के विरुद्ध, सिविल सर्जन को स्थानांतरण करने को लिखा पत्र
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक उत्तप्रेरक के विरुद्ध, सिविल सर्जन को स्थानांतरण करने को लिखा पत्र
वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक उत्तप्रेरक के विरुद्ध, सिविल सर्जन को स्थानांतरण करने को लिखा पत्र ।
मिली जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड के पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखते हुए अवगत कराया कि सामुदायिक उत्तप्रेरक आरती कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर की काम असन्तोषप्रद रहने तथा बार बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नही कर रही है । इसीलिए आरती कुमारी को बदलते हुए दूसरे योग्य सामुदायिक उत्तप्रेरक को भेजने की बात लिखी है ।ताकि आशा का कार्य सुचारू रूप से संंचालित हो सके ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments