Posts

Showing posts with the label #भारत-चीन बोर्डर बार

"चीन की 'कठपुतली ' ना बनो आप ओली जी " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"चीन की 'कठपुतली ' ना बनो आप ओली जी " : कवि विक्रम क्रांतिकारी  कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक ) दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता/मेंटर समस्तीपुर कार्यालय  हम देख रहे हैं कि इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली जी पूरी तरह चीन के इशारों पर ही चल रहे हैं । हमने देखा कि नेपाल के एकमात्र सांसद सरिता गिरी जब इसका विरोध की तो सांसद और पार्टी से ही निकाल दिया गया नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुलाई,2020 ) । हम देख रहे हैं कि इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली जी पूरी तरह चीन के इशारों पर ही चल रहे हैं । पिछले दिनों नेपाल ने एक नया नक्शा जारी करते हुए भारत के इलाकों को अपना हिस्सा बताया था ,और यह नक्शा नेपाल के दोनों सदनों में भी पास हो गया था । लेकिन हमने देखा कि नेपाल के एकमात्र सांसद सरिता गिरी जब इसका विरोध की तो सांसद और पार्टी से ही निकाल दिया गया इनको जबकि सरिता गिरी सच ही बोल रही थी  कि भारत के लिपुलेख लिपिया धुरा और कालापानी को नेपाल के नक्शे में शामिल करने का कोई आधार है ही नहीं

"बैकफुट पर आ ही गया चीन लेकिन भारत अब ना करेगा 1962 वाली गलती " :कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"बैकफुट पर आ ही गया चीन लेकिन भारत अब ना करेगा 1962 वाली गलती " :कवि विक्रम क्रांतिकारी  समस्तीपुर कार्यालय  भारत ने किस प्रकार से चीन पर डिजिटल स्ट्राइक किया यह आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है : कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक)   दिल्ली विश्वविद्यालय /आईएएस अध्येता भारत ने चीन पर पहली बड़ी चोट 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाकर किया इससे चीन के टेक्नोलॉजी कंपनियों को आने वाले वक्त में देखना लगभग 37 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता है , भारत में चाइनीज एप्स को प्रतिबंधित कर देने के कारण चीन का सपना -सपना ही रह गया । नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई,2020 ) ।  भारत ने किस प्रकार से चीन पर डिजिटल स्ट्राइक किया यह आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और भारत की तारीफ भी किया जा रहा है। पिछले दिनो भारत ने चीन पर पहली बड़ी चोट 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाकर किया इससे चीन के टेक्नोलॉजी कंपनियों को आने वाले वक्त में देखना लगभग 37 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता है ,  आपको जानकार  खुशी ह

" चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत करेगा अगुआई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
" चीन के खिलाफ लड़ाई में भारत करेगा अगुआई " : कवि विक्रम क्रांतिकारी                                            कवि विक्रम क्रांतिकारी                (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक)           दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता /मेंटर अपने देश में हम तो चीन के बहिष्कार की शुरुआत कर चुके हैं,अब जरूरत है भारत चीन के खिलाफ इस लड़ाई में दूसरे देशों को भी साथ कर ले : समस्तीपुर कार्यालय  जिससे कि एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाकर चीन का बहिष्कार करें। जैसा मैंने देश - दुनिया के समाचार पत्र पर नजर दौड़ाया तो देखा कि अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक और ब्रिटेन से लेकर जापान तक दुनिया के बड़े-बड़े अखबार इस खबर को प्रमुखता दे रहे हैं कि चीन के तनाव के बीच भारत का कड़ा जवाब जायज है । हम सब देख रहे हैं कि अब पूरी दुनिया में लोग कहने लगे हैं कि इन चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की बात की है , जोकि  चीन धीरे -धीरे अपना उपनिवेश बना रहा था। नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2020 ) । अपने देश में हम त

लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि

Image
लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को अभाविप ने दी श्रद्धांजलि कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट                                                शहीदों को श्रद्धांजलि  बारसोई/कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बारसोई इकाई के द्वारा बारसोई रास चौक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अभाविप नेता गौतम महतो के अध्यक्षता में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन रखते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस मौके पर अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता वर्तमान भाजपा नेता पिंटू यादव ने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है। हमारी मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायराना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा। अवैध चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में प्रत्येक नागरिक केन्द्र सरकार तथा भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। विश्व को

1962 की गलती ना दोहराए चीन विश्व के नक्शे से मिटा देंगे भारतीय सैनिक गुरुजी युवराज

Image
1962 की गलती ना दोहराए चीन विश्व के नक्शे से मिटा देंगे भारतीय सैनिक गुरुजी युवराज चीन के सैनिकों द्वारा किया गया अनैतिक कार्य क्षमा करने योग्य नहीं वरिष्ठ अधिवक्ता  समाज में अनैतिक कार्रवाई से आक्रोश : पत्रकार डॉ० केसी गोस्वामी, अधिवक्ता डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो की रिपोर्ट मथुरा,उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 ) । विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में स्थित तहसील परिसर में राजस्व अधिवक्ता फोरम के नेतृत्व में पैदल मार्च कर चीन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया ।  तहसील परिसर में प्रैक्टिस करने वाले समस्त अधिवक्ताओं द्वारा एक स्थान पर इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संपूर्ण तहसील परिसर में भारत माता की जय चीन का नाश हो भारतीय सैनिक जिंदाबाद के नारों से समूचा तहसील परिसर गुंजायमान हो गया ।   राजस्व अधिवक्ता  फोरम तहसील गोवर्धन के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार डॉ केशव आचार्य गोस्वामी ने भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहां है कि भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया और

रुस किसका साथ देगा भारत और चीन में से " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
रुस किसका साथ देगा भारत और चीन में से " : कवि विक्रम क्रांतिकारी                                      कवि विक्रम क्रांतिकारी                         (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक)                     दिल्ली विश्वविद्यालय /आईएएस अध्येता/मेंटर समस्तीपुर कार्यालय  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 )  आप भी सोच रहे होंगे कि आज अगर हमारा बिवाद चीन के साथ बढ़ता है तो रूस भारत का साथ देगा या चीन का अभी हमारे रक्षा मंत्री जी रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को के रेड स्क्वायर पर होने वाली विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे हुए हैं। वैसे तो रक्षा मंत्री जी का इस दौरे का उद्देश्य रूस और भारत के बीच रक्षा खरीदारी को बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है और साथ ही रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना भी है। ध्यान से देखें तो भारत और रूस के बीच बहुत ही पुराना ऐतिहासिक संबंध है । देखा गया है कि अगर कभी भारत किसी भी दूसरे देश के साथ युद्ध में उलझा तो सबसे पहले रूस भारत का साथ देता है। वैसे भी रूस और भारत के लोग सांस्कृतिक रूप से भी एक

अभाविप ने गलवान घाटी में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Image
अभाविप ने गलवान घाटी में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि बिनोद कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट  बलरामपुर/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के वीर जवानों की शहादत पर पुष्पांजलि अर्पित कर छात्रों ने दो मिनट का सामूहिक मौन धारण कर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने चीनी प्रोडक्ट ना खरीदने का संकल्प लिया मौके पर अभाविप बलरामपुर इकाई के प्रखंड संयोजक बिनोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि चीन बातचीत में कुछ और कहता है एवं धरातल पर वह कुछ और करता है. चीन की मंशा अपने पड़ोसी देश भारत के साथ-साथ अन्य देशों के प्रति भी सही नहीं है. उसके विस्तारवादी सोच को भारत समझ चुका है और चीन को भी अब समझ लेना चाहिए कि यह नया भारत है  । हम किसी भी प्रकार की परिस्थिति में चीन का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हम सभी भारतीयों को वर्तमान परिस्थिति में चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार कर शहीद हुए जवानों को सच्चे मायने में सही श्रद्धांजलि होगी एवं चीन को

शहीद सैनिकों के सम्मान में भाकपा माले ने किया श्रद्धांजलि सभा

Image
शहीद सैनिकों के सम्मान में भाकपा माले ने किया श्रद्धांजलि सभा समस्तीपुर कार्यालय                         भाकपा माले ने किया श्रद्धांजलि सभा उजियारपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून 2020 )।शहीद सैनिकों के सम्मान में भाकपा माले ने किया श्रद्धांजलि सभा ! प्रखंड के अंगारघाट में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के शुरुआत में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि हमारे निहत्थे सैनिकों को चीन ने कायराना तरीके से सीमा पर हमला कर शहीद कर दिया है लेकिन मोदी की सरकार देश वासियों से सच्च छुपाने में लगी है । जैसा कि लोकसभा चुनाव के पहले पुलवामा काण्ड हुआ और आमलोगों को बेवकूफ बनाकर भाजपा पूर्ण बहुमत से दुसरी बार सत्ता में आ गयी और आज जब बिहार व बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई तो चीन के हाथों हमारे जवानों की बलि चढ़ा दी गई। मतलब साफ है कि जब-जब चुनाव आएगा तब-तब किसी न किसी शरहद पर हमारे जवानों की बल

भाकपा-माले नेताओं ने लद्दाख में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

Image
भाकपा-माले नेताओं ने लद्दाख में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि  संवाददाता रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट                   भाकपा माले नेताओं द्वारा दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि पूसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । लद्दाख जिले के गलवान घाटी में चीन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को माले के देशव्यापी शोक व श्रद्धांजलि दिवस के मौके पर मोरसंड में प्रखंड कमिटी के नेतृत्व भाकपा-माले नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने जांबाज शहीद जवान को याद कर नमन किया तथा उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जवानों पर किए गए हमले के खिलाफ माले नेताओं ने आक्रोश जताया। अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए माले सचिव अमित कुमार ने कहा कि हम अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।वीर सैनिकों की शहादत को हम सभी कभी नहीं भुला सकते हैं और चीन को इसका जबाब जल्द मिलना

गिलवान में शहीद हुए सैनिकों की याद में माले का शोक एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया

Image
  गिलवान में शहीद हुए सैनिकों की याद में माले का शोक एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया   शहीद सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन   विद्यालय के नाम में शहीद अमन जोड़कर गाँव में सड़क, शहीद अमन द्वार बने- सुरेन्द्र सिंह समस्तीपुर कार्यालय                                शहीदों की याद कर दिया श्रद्धांजलि ताजपुर/समस्त्तीपुुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून 2020 ) । गलवान में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में सोमवार को मध्य विद्यालय ताजपुर के प्रांगण में भाकपा माले द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर सभा की शुरूआत की गई । अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गलवान में 20 सैनिकों के शहादत पर मोदी सरकार का व्यान भ्रामक है. देश की जनता जानना चाह रही थी कि सीमा पर क्या हो रहा है लेकिन पहले तीन सैनिकों के शहीद होने की जानकारी दी गई फिर 20 सैनिकों की शहादत की । बाद में चीन ने 4 अधिकारियों समेत 10 सैनिकों को छोड़ा है जबकी भारत की ओर से इसे स्वीकार ही नहीं किया गया था कि

चीन के हरेक करतूतों से लड़ने में आज का भारत सक्षम है: शिव शंकर सरकार(भाजपा नेता व सीनेट सदस्य पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया)

Image
चीन के हरेक करतूतों से लड़ने में आज का भारत सक्षम है: शिव शंकर सरकार(भाजपा नेता व सीनेट सदस्य पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया) कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार करने का लिया निर्णय कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) ।  जहां सरहद पर हमारे वीर जवान शत्रु से डट कर मुकाबला कर रहे हैं वहीं भारत के अन्दर राष्ट्रभक्त नागरिक चीन का आर्थिक रुप से कमर तोडने के लिये चीनी सामग्री नहीं खरीदने का आवाहन कर रहे हैं। सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ता चीनी सामग्री का बहिस्कार करने के लिये जन-जागरण के मध्यम से चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खासकर सोशल साइट पर टीम के सभी सामग्रियों का बहिष्कार करना चाहिए इससे बड़े पैमाने पर हमारे देश की अर्थ का उपयोग कि हमारे ऊपर ही कर रहा है। इसलिए हम युवाओं को एकजुट होकर चीन के हर एक मंसूबों को बेनकाब करने के लिए डटकर मुकाबला करने की जरूरत है ।आज की परिस्थिति में आम आवाम सस्ते दामों में चीन की वस्तुओं का उपयोग बड़े पैमाने पर कर

समस्तीपुर के कलाकारों के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत एवं शहीद हुए जवान के लिए मार्च पास्ट गांधी स्मारक स्टेशन रोड से पटेल मैदान गोलंबर तक निकाला गया

Image
समस्तीपुर के कलाकारों के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत एवं शहीद हुए जवान के लिए मार्च पास्ट गांधी स्मारक स्टेशन रोड से पटेल मैदान गोलंबर तक निकाला गया समस्तीपुर कार्यालय कलाकारों ने दिया सुशांत व शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । समस्तीपुर के कलाकारों के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत एवं शहीद हुए जवान के लिए मार्च पास्ट गांधी स्मारक स्टेशन रोड से पटेल मैदान गोलंबर तक निकाला गया ! मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रविवार को समस्तीपुर  के कलाकारों के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत एवं शहीद हुए जवान के लिए मार्च पास्ट गांधी स्मारक स्टेशन रोड से पटेल मैदान गोलंबर तक निकाला गया । जिसमें समस्तीपुर के अधिक से अधिक युवा कलाकार शामिल हुुुए । उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व कर अभिषेक कुमार रहे थे । वहीं इस मौके पर सुमित कुमार सिन्हा, आनंद कुमार, केडी, अंशु , लक्षमण आदि कलाकारों ने भाग लिया ! जिसमें जमकर बॉलीवुड में कलाकारों की तानाशाही को बंद करने का और साथ ही साथ सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर जैसे लोगों का फिल्म नहीं देखने का कसम खा

गलवान घाटी शहादत देश भूल ना पायेगा, घड़ी हर पल शूल की भांति दिल में चुभायेगा !

गलवान घाटी शहादत देश भूल ना पायेगा,  घड़ी हर पल शूल की भांति दिल में चुभायेगा ! Pramod kumar Sinha  Begusarai,Bihar बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21जून,2020 ) । गलवान घाटी शहादत देश भूल ना पायेगा  घड़ी हर पल शूल की भांति दिल में चुभायेगा ,  कायरता बबर्रता की सीमा पार कर चुका चीन ,  बदला बिना भारत चैन कैसे अब पायेगा  , गलवान घाटी....  लठमार को लठमार की तरह पेश होना  चाहिए  ,  चीन को भी अब  मुकम्मल जबाब चाहिए ,  संसार भारत की जवाब की प्रतीक्षा में है ,  सबक ऐसा मिलेगा दुश्मन कभी भूल ना पायेगा ,  गलवान घाटी .......!  हमारी सहन शक्ति को कायरता समझ बैठा है  ,  इसी दम पर हमला कर रगड़ा ठान  बैठा है ,  ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैँ हम ,  शांति सन्देश हमारा , अब क्रांति नजर आएगा.  गलवान घाटी...... ! अपनी सीमा में घुसपैठियों को सबक जो सिखाएंगे  ,  मरते मरते भी मार मार कर जौहर अब दिखाएंगे  ,  हम बुजदिल नहीं सिंह के औलाद -फौलाद हैँ.  हमसे टकराने बाला बच कर जा नहीं पायेगा .  गलवान घाटी....... ! एक बार फिर हम इतिहास रच दुनियां को दिखाएंगे  ,  भारत की गरिमा को वि

कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
  कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट           शहीदों की याद में निकाली गई कैंडल मार्च सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । सीतामढ़ी जिले में लद्दाख में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को छात्र राजद ने नगर के मेहसौल चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी । राजद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रेहान खान के नेतृत्व में छात्र राजद के  कार्यकर्ताओ के साथ अपने आवास से कैंडल मार्च निकालकर मेहसौल चौक तक पहुंचे । जहां कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया ।  कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि चीन को अब सबक सिखाने का सही वक्त आ गया है। 05 मई से ही चीन की सेना बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रही थी,  लेकिन केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । नतीजा पूरे देश के सामने हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को सबक सिखाने में माहिर है। साथ ही छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चीन निर्मित सामानों का बहिष्का

मिथला, मैथिली के लिए समर्पित "अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् "अपना २७वेंं स्थापना दिवस मिथिला के सपूत को समर्पित किया : प्रो० प्रेम

Image
मिथला, मैथिली के लिए समर्पित "अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् "अपना २७वेंं स्थापना दिवस मिथिला के सपूत को समर्पित किया : प्रो० प्रेम समस्तीपुर कार्यालय                           Prop. Prem kumar jha prem समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) ।  विश्व के विभिन्न भागों में निवास करने वाले सभी मिथिलावासी एंव मैथिली भाषी के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित अन्तराष्टरीय मैथिली परिषद्  आज अपना २७वाँ स्थापना दिवस अपने तीन सपूत अमन, कुंदन और राजकिशोर को समर्पित किया।  आज पूरा देश अपने वीर योद्धा के को नमन कर रहा हैं,, तो हमें भी गर्व हैं कि -हमारे भी तीन सपूत सीमा पर सुरक्षा में शहीद हो गए। सभी के आँखे नम हैं, पर श्रद्धा अपार हैं।         परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० धनाकर ठाकुर इसी कारण आज परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष डा धनाकर ठाकुर तथा वर्तमान अध्यक्ष डा, कमल कांत झा, महासचिव डा, नारायण यादव आदि ने दूरभाष पर परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम से सभी जगह प्रतीक रुप में आज के इस महान सांस्कृतिक शुअवशर पर राष्ट्रवादी सोच के साथ श्रद्धा पुष्प न

बिहार सरकार से छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया मांग

Image
बिहार सरकार से छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया मांग दिल्ली सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी शहीदों के परिवार को दे 1 करोड़ की सम्मान राशि : अर्पणा मिश्रा समस्तीपुर कार्यालय  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । बिहार सरकार से छात्र नेत्री अर्पणा मिश्रा ने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया मांग । आम आदमी पार्टी की छात्र विंग "छात्र युवा संघर्ष समिति" (सीवाईएसएस) की बिहार राज्य सह प्रभारी अर्पणा मिश्रा ने शहीदों को ले कर बिहार सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि जो लोग देश को बचाने के काम कर रहे हैं, जिनके जागने से हम चैन से सो पाते हैं उनका ही परिवार दर दर की ठोकरें खाता है। सैनिक बॉर्डर पर जान पर खेल कर हमारी सुरक्षा में जुटे हैं मगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा उन्हें नज़र अंदाज़ किया जाना बेहद शर्मनाक है। सैनिकों की शहादत के बाद उनके बच्चे, माता पिता और विधवा अभाव में जीने को मजबूर होते हैं मगर कोई सुध लेने वाला नहीं होता। अगर यही र

शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का किया मौन धारण

Image
शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का किया मौन धारण  चीन की हरकतों से गांव के युवाओं में उबाल बछबाड़ा से राकेश यादव की रिपोर्ट                  शहीद जवान को दी गई भावविह्वल श्रद्धांजली बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हुए हैं।  बछवाड़ा प्रखंड कादराबाद पंचायत में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का मौन धारण किया । इस क्रम में जोशीले युवाओं के द्वारा लगाए गए चीन मुर्दाबाद का नारों से कादराबाद गांव गुंजता रहा । वहीं चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत को भी नमन किया। वही  कादराबाद पंचायत में पत्रकार प्रभात कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के द्वारा भारतीय शहिद जवानों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि  दिया। मौके पर युवा कार्यकर्ता मनीष कुमार , मिस्टर कुमार, सचीन कुमार,सुजीत कुमार ,अनुराग शर्मा , सुमंत