कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट
शहीदों की याद में निकाली गई कैंडल मार्च
सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । सीतामढ़ी जिले में लद्दाख में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को छात्र राजद ने नगर के मेहसौल चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी । राजद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रेहान खान के नेतृत्व में छात्र राजद के कार्यकर्ताओ के साथ अपने आवास से कैंडल मार्च निकालकर मेहसौल चौक तक पहुंचे । जहां कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया । कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि चीन को अब सबक सिखाने का सही वक्त आ गया है। 05 मई से ही चीन की सेना बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । नतीजा पूरे देश के सामने हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को सबक सिखाने में माहिर है। साथ ही छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। मौके पे सुप्पी प्रखंड अध्यक्ष मों जावेद खान, रोमियो सुलाम, अनवर मिर्ज़ा, अशोक कुमार मंडल, मनीष चंद्रा,मों आरज़ू,मों निराले, असरफ मिर्ज़ा, मों सैफ, मों सद्दाम, मों सर्फे आलम, मनोज यादव, राजू यादव और अन्य लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma
Comments