Posts

Showing posts with the label सम्पर्क सहायता

मोटरसाइकिल के धक्के से बच्ची हुई जख्मी टुट्टी जांघ की हड्डी निजी अस्पताल में इलाज जारी

Image
  मोटरसाइकिल के धक्के से बच्ची हुई जख्मी टुट्टी जांघ की हड्डी निजी अस्पताल में इलाज जारी सदर अस्पताल रेफर, डा० डी० के० शर्मा आपरेशन कर स्टील लगाएंगे लोगों ने मोटरसाइकिल पकड़कर चौकीदार के माध्यम से बंगरा थाना को सौपा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्त्तीपुुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर 2020 ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र मेेंं तेज गति से बंगरा थाना की ओर जा रही मोटरसाइकिल से बच्ची को ठोकर मार दी। इससे बच्ची मरणासन्न स्थिति में सड़क पर पड़ी रही। बंगरा थाना के रहिमाबाद के बहादुरनगर के मजदूर नीलम देवी के 8 वर्षीय पुत्री सुरूची कुमारी के रूप में बच्ची की पहचान की गई। स्थानीय लोगों ने एक ओर मोटरसाइकिल को पड़कर चौकीदार के माध्यम से बंगरा थाना के हवाले कर दिया ।  वहीं दूसरी ओर बच्ची को लेकर ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। दलित-गरीब परिजन के आग्रह पर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रस

रोसड़ा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक गणमान्य लोगों के साथ नए थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने किया बैठक का आयोजन

Image
  रोसड़ा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक गणमान्य लोगों के साथ नए थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने किया बैठक का आयोजन   जनक्रांति कार्यालय संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट किसी भी व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा : थानाध्यक्ष रोषड़ा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर,2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत रोषड़ा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक गणमान्य लोगों के साथ नए थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बैठक का आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार नायक पब्लिक गणमान्य ने किया। इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने अपना अपना परिचय दिए, इसके बाद स्थानीय समस्याओं से लोगों ने  थानाध्यक्ष को रुबरु कराया । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रोसड़ा थाना में दिए गए सरकारी नंबर पर आम लोगों की बात नहीं सुनने की शिकायत की । थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बारी बारी से जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों की बात को गंभीरता से सुना। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में शांति बहाली की अपनी प्राथमिकता बताया उन्होंने कहा की पीड़ित व्यक्तियों के साथ अच्छे

कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वैरियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप दिया गया

Image
  कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें  कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वैरियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप  दिया गया  जनक्रान्ति ब्यूरों हेड दरभंगा से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट                      08 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2020 ) । 08बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के द्वारा कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वारियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप  दिया गया । पिछले दिन यह सभी कैडेटों ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में अस्थाई सब्जी मंडी राज मैदान एवं अस्थाई सब्जी मंडी नेहरू स्टेडियम एवं अस्थाई सब्जी मंडी सीएम लॉ कॉलेज में  अपना महत्वपूर्ण योगदान उत्साह पूर्वक दे रहे थे इसीलिए इन सभी कैडेटों को यह प्रदान किया गया सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर एवं श्री राम साहू विपिन कुमार यादव कुलदीप कुमार श्याम साहू अवनीश कुमार चंदन कुमार सुशील कुमार एवं 40 से 50 कैडेटों को यह प्रदान किया गया कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा ने स

नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

Image
  नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई  मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस       शव के पास विलाप करते मृतक बच्ची के परिवार जन ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के नून नदी में डूबने से रविवार को एक किशोरी की मौत हो गई है। उसकी पहचान माधोपुर दिघरुआ पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी सुबोध राम की पुत्री प्रीति कुमारी उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नदी किनारे बकरी चरा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई । साथ गई सहेलियों के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से एक घंटे से अधिक की भारी मशक्कत के बाद किशोरी की लाश नदी से निकाली जा सकी। इसकी सूचना ताजपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के निर्देशानुसार ताजपुर थाना के ए एस आई अलख नारायण तिवारी और आर आर सिंह ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। मुख

सामाजिक संगठन भारत सत्याग्रह आन्दोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा दरभंगा जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों के पीड़ित परिवार के बीच चौरसिया परिवार के सौजन्य से किया राहत वितरण

Image
  सामाजिक संगठन भारत सत्याग्रह आन्दोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा दरभंगा जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों के पीड़ित परिवार के बीच चौरसिया परिवार के सौजन्य से किया राहत वितरण जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट        बाढ़पीड़ित को मुहैया कराया जा रहा है राहत सामग्री समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अगस्त, 2020 ) । सामाजिक संगठन भारत सत्याग्रह आन्दोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा दरभंगा जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों के पीड़ित परिवार के बीच चौरसिया परिवार के सौजन्य से किया गया राहत वितरण । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला शहरी क्षेत्र वार्ड सं० 24 निवासी व मधु स्वीट सुपारी के जिला एजेंसी संचालक चौरसिया परिवार के मुखिया दुर्गा प्रसाद चौरसिया के साथ ही अन्य परिवारिक सदस्यों के सौजन्य सहयोग से सामाजिक संगठन भारत सत्याग्रह आन्दोलन के संस्थापक अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा व आर्णव आर्या के द्वारा दरभंगा जिला के बाढ़ग्रस्त इलाका जटमलपुर, विशनपुर व समस्तीपुर, दरभंगा मुख्य सड़क पर बाढ़ से पीड़ित हो शरण लिए सैकड़ों लोगों के बीच राहत सामग्री स्वरूप चुरा, मिक्सचर पानी, बिस्कुट के खाने का करीब 3

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी की उपस्थिति में मास्क-सेनेटाइजर किया गया वितरण

Image
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी की उपस्थिति में मास्क-सेनेटाइजर किया गया वितरण दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2020 ) । क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी की उपस्थिति में मास्क-सेनेटाइजर किया गया वितरण । बताया जाता  हैं की आज शुक्रवार को Credit access grameen limited Grameen Kota के ब्रांच मैनेजर राहुल कुमार गुप्ता  के द्वारा बहेड़ी प्रखंड कार्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बी. डी महतो एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित में मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया।जिसमें उपस्थित अस्सिटेंट ब्रांच मैनेजर अनोज कुमार एवं सहायक कर्मचारी अंकित कुमार, रिंटू कुमार, विकास कुमार, शुभम कुमार उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published by Rajesh kumar verma

तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कीट का किया गया वितरण

Image
तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कीट का किया गया वितरण सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट  तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया राहत वितरण सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई, 2020 ) ।  जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत बोहरवा  गाँव मे मौलाना अबूल कलाम आजाद इस्लामिया गर्ल्स सीनियर स्कूल में तकवा वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले करीब 800 विधवाओं, गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत किट का वितरण किया गया। कीट में हल्दी, गर्म मसाला, मिर्च, धनिया सहित एक साल का मसाले के पैकेट का वितरण किया गया।फाऊंडर मौलाना मोहम्मद मुजीब रहमानी ने कहा कि लॉकडाउन की आर्थिक तंगी को ध्यान में रखते हुए सुपौल मौलाना निजामुद्दीन के निगरानी में राहत कीट का वितरण किया गया। इसी कड़ी को लेकर सहरसा जिले में भी गरीबों के बीच राहत किट का बंटवारा किया गया साथ ही जामिया इस्लाहुल बनात के सिकरेट्री  हाजी नजमुल होदा ने कहा की कोसी कमिश्नरी में जामिया इस्लाहुल बनात के माध्यम से 101 स्कूल भी चलाया जा रहा हैं।  जो गरीब बच्चों को  फंडेसन के माध्यम से फ्री मे तालीम द

समस्तीपुर समाहरणालय में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित की गई

Image
समस्तीपुर समाहरणालय में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित की गई समस्तीपुर कार्यालय                                              डीएलसीसी की बैठक  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई,2020 )।समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें बैंको के मार्च 2020 त्रैमासिक की वार्षिक साख योजना एवं जमा अनुपात की समीक्षा की गयी। जिसमें जिला का जमा-अनुपात 46:80 रही। साथ ही पीएमईजीपी, मुद्रा, पीएम किसान योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला का सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देश दिया। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजौरिया ने भी अपने संदेश में जिला के कृषि ऋण को लेकर काफी बल दिया। मौके पर एलडीएम पी.के. सिंह, डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग प्रियंका कौशिक, डायरेक्टर डीआरडीए पुनम कुमारी, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक मौजूद

सूचना आयकर विवरणी दाखिल कराने के अविलंब सम्पर्क करें....

Image
सूचना आप सभी आयकर दाताओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2019 - 20 कर निर्धारण वर्ष 2020-21 के लिए आयकर विवरणी दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया है।  जिन आयकरदाताओं को  ITR 1, 2 & 4 for AY 2020-21 के लिए दाखिल करना है वो अविलंब संपर्क करें । ऐ टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट, धरमपुर महात्मा गली, समस्तीपुर  is available for e-Filing. Other ITRs will be available shortly #atozsolutionpoint #a_to_z_solution_point समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन , जवाहर ज्योति बाल सेवा केन्द्र के साथ ही प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं के बीच किया गया राहत वितरण

Image
अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन , जवाहर ज्योति बाल सेवा केन्द्र के साथ ही प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं के बीच किया गया राहत वितरण  समस्तीपुर, बिहार ( ,जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के हांसा पंचायत में  अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन , जवाहर ज्योति बाल सेवा केन्द्र के साथ ही प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओं के बीच किया गया राहत वितरण । देखने के लिए विडियो लिंक पर क्लिक करें और सब्सक्राइब कर घंटी दबाऐं ।।।। https://youtu.be/WspVlnGV6RQ https://youtu.be/WspVlnGV6RQ समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

जीवन्त व चलंत पाठशाला है सामाजिक संस्थाएं - अनामिका

Image
जीवन्त व चलंत पाठशाला है सामाजिक संस्थाएं - अनामिका सामाजिक गतिविधियों में समुदाय आधारित रोजगार की संभावना विषयक इन्टर्नशिप कोर्स संपन्न समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जून,2020 )। सामाजिक गतिविधियों में समुदाय आधारित रोजगार की संभावना से जुड़े विषय पर 45 दिवसीय विशेष इंटर्नशिप कार्यक्रम का विधिवत समापन हो गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बताया कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब की दो छात्राओं अनामिका कुमारी और अपराजिता कुमारी को  इंटर्नशिप के लिए भेजा गया था। कोविड-19 के कारण विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटर्नशिप का कोर्स  6 मई से 19 जून तक चला।छात्राओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए  विभिन्न राज्यों के संस्थानों एवं सरकारी पदाधिकारियों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित अमित कुमार वर्मा को विश्वविद्यालय द्वारा हमारे इंटर्नशीप के लिए चुना गया। इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में बताते हुए श्री वर्मा ने कहा कि  इस दौरान दोनों छात्राओं क

रुस किसका साथ देगा भारत और चीन में से " : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
रुस किसका साथ देगा भारत और चीन में से " : कवि विक्रम क्रांतिकारी                                      कवि विक्रम क्रांतिकारी                         (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक)                     दिल्ली विश्वविद्यालय /आईएएस अध्येता/मेंटर समस्तीपुर कार्यालय  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2020 )  आप भी सोच रहे होंगे कि आज अगर हमारा बिवाद चीन के साथ बढ़ता है तो रूस भारत का साथ देगा या चीन का अभी हमारे रक्षा मंत्री जी रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को के रेड स्क्वायर पर होने वाली विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे हुए हैं। वैसे तो रक्षा मंत्री जी का इस दौरे का उद्देश्य रूस और भारत के बीच रक्षा खरीदारी को बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है और साथ ही रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना भी है। ध्यान से देखें तो भारत और रूस के बीच बहुत ही पुराना ऐतिहासिक संबंध है । देखा गया है कि अगर कभी भारत किसी भी दूसरे देश के साथ युद्ध में उलझा तो सबसे पहले रूस भारत का साथ देता है। वैसे भी रूस और भारत के लोग सांस्कृतिक रूप से भी एक

जिला स्वयं सेवी संस्था संघ द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री किया गया वितरण

Image
जिला स्वयं सेवी संस्था संघ द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री किया गया वितरण समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                  राहत वितरण करते स्वंयसेवी संगठन के लोग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) ।  जिला स्वयं सेवी संस्था संघ, समस्तीपुर द्वारा  प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के प्रधान कार्यालय दुधपुरा में राहत सामग्री बांटी गई । 50 गरीब जरूरत मंदो को खाद्य  सामग्री,साड़ी, साबुन, मास्क विटामिन ए की गोली आदि का वितरण किया। वितरण में सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन किया गया‌ । संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू ने कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस बीमारी से इलाज के लिए सटीक दवा या टीका अभी उपलब्ध नहीं है, अतः बचाव ही सर्वोपरि है। जिसके लिए घर से अनावश्यक बाहर निकलना, चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का ध्यान रखना, हाथों को बार बार साबुन से साफ करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया। सार्वजनिक जगहों पर थूकने से कोरोना वायरस फैलता है, अतः ऐसी

रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

Image
रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                                राहत सामग्री का वितरण किया गया सरायरंजन/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रेज इंडिया फाउंडेशन अपनी टीम के साथ सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग हाई स्कूल के कोरेन्टाईन टाइम सेंटर पर बाहर से आए हुए  मजदूरों को जरूरत के कुछ जरूरी सामान जैसे चुरा मिक्चर गुड़ बिस्किट सर्फ साबुन कोलगेट ब्रश वगैरह का वितरण लगभग 100 लोगों के बीच किया । रेज इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मिनहाज कमाल, उनके साथ टीम में  नबी आजाद, शारिक कमाल , मोहम्मद इरशाद , मोहम्मद मुर्शीद ,चंदन कुमार ,राहुल सिंह ,वगैरा मौजूद थे यह संस्था जब से लॉग डॉन शुरू हुआ है उसी वक्त से दिल्ली में बिहार के लोगों को खाने का पैकेट  एवं सूखा खाने का सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाती रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश

न्यूज, विज्ञापन के लिए

any enquiry