नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

 नून नदी में डूबने से किशोरी की हुई  मौत मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

     शव के पास विलाप करते मृतक बच्ची के परिवार जन

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के नून नदी में डूबने से रविवार को एक किशोरी की मौत हो गई है। उसकी पहचान माधोपुर दिघरुआ पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी सुबोध राम की पुत्री प्रीति कुमारी उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नदी किनारे बकरी चरा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई । साथ गई सहेलियों के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से एक घंटे से अधिक की भारी मशक्कत के बाद किशोरी की लाश नदी से निकाली जा सकी। इसकी सूचना ताजपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के निर्देशानुसार ताजपुर थाना के ए एस आई अलख नारायण तिवारी और आर आर सिंह ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। मुखिया रंजीत चौधरी ने शोकाकुल परिजनों को अपेक्षित सहायता दिलाने के लिए प्रखंड प्रशासन से आग्रह किया है। साथ ही रंजीत चौधरी मुखिया ने 3000 हजार रुपए नगद  शोकाकुल परिवार को दिया, और मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित