Posts

Showing posts with the label #जलमग्न ताजपुर प्रखंड

एक महिला से हाथ जोड़कर आरजू-मिन्नत और एक महिला पर एफआईआर, ये कैसा न्याय - बंदना सिंह

Image
  एक महिला से हाथ जोड़कर आरजू-मिन्नत और एक महिला पर एफआईआर, ये कैसा न्याय - बंदना सिंह बंद पड़े पुल, पुलिया, नाला खोलकर जल्द जलनिकासी हो अन्यथा आंदोलन- ऐपवा जलमार्ग अवरूद्ध करने वालों पर एफआईआर से कम मंजूर नहीं- आशिफ होदा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 20 जुलाई, 2021) ।  ताजपुर प्रखंड के ताजपुर थाना पर सर्वदलीय बैठक के बाद जलनिकासी कराने को निकले ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार, पुलिस, सर्वदलीय नेताओं माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० एजाज, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, राजद के मो० आफो, मो० मनौअर, भाकपा के राम प्रीत पासवान, पत्रकार विजय केशरी, ट्रेक्टर ऐजेंसी संचालक संजय कुमार राय, जल जमाव पीड़ितों की उपस्थिति में हॉस्पिटल रोड में सरकार जमीन में बने बंद पड़े पुलिया को जेसीबी से काटकर खोलने से एक महिला द्वारा विरोध कर पूरजोर तरीके से रोक दिया गया । काफी समझाने के बाद भी महिला सरकार जमीन को खोदकर नाला निकालने देने को तैयार नहीं हुई । स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मकान निर्माण के समय सरकारी पुलिया को ब

नाला रहने के बाबजूद सड़क पर वर्षा का जलजमाव हो तो समझिये ताजपुर प्रखंड बाजार में हैं- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  नाला रहने के बाबजूद सड़क पर वर्षा का जलजमाव हो तो समझिये ताजपुर प्रखंड बाजार में हैं- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह बंद पुल, पुलिया, नाला, जलमार्ग चालू नहीं तो होगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम- माले  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई ,2021)। जल निकासी के लिए पुल, पुलिया, नाला रहने के बाबजूद सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो तो समझिये ताजपुर प्रखंड बाजार में हैं । जल प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के बाद बाजार क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में भीषण जल जमाव से लोगों की बढ़ती परेशानी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जमाव क्षेत्रों में बंद पुल, पुलिस, नाला को खोलने एवं कच्चा नाला चीरकर संपूर्ण ताजपुर को जल जमाव मुक्त किया जा सकता है लेकिन प्रखण्ड प्रशासन को यहाँ की जनता की समस्याओं से कुछ लेना- देना नहीं है ।   माले नेता ने कहा कि दबंग लोग अपने, घर, दुकान, जमीन के सामने जल मार्ग को बंद कर रखा है जो गैर कानूनी है । प्रशासन अविलंब से भी बंद पुल, पुलिया, नाला, जलमार्ग को खो