Posts

Showing posts with the label रविवार की छूट्टी की जाने इतिहास

जानिऐ अपनी रोचक इतिहास की कहानी... हमारे देश भारत में रविवार की छुट्टी किसने दिलाई..???

Image
  जानिऐ अपनी रोचक इतिहास की कहानी... हमारे देश भारत में रविवार की छुट्टी किसने दिलाई..??? जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार..✍️ रविवार की छुट्टी के पीछे उन महान व्यक्ति का क्या मकसद था..??? 🌏जानिए क्या है इसका इतिहास...✍️👀 समाचार डेस्क/भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अप्रैल, 2022) । दोस्तों, जिन महानुभावों के कारण हमें ये छुट्टी मिली है , उस महापुरुष का नाम नारायण मेघाजी लोखंडे है। नारायण मेघाजी लोखंडे सत्यशोधक आन्दोलन के सदस्य भी थे और ये मजदूर संघ के नेता भी थे । अंग्रेजों के समय में हफ्तों के सभी दिनों कामगारों को काम करना पड़ता था। लेकिन नारायण मेघाजी लोखंडे जी का  कहना यह था कि , हफ्ते में सात दिन हम अपने परिवार के लिए काम करते हैं । लेकिन जिस समाज रहकर पले-बढ़े हैं , उस समाज में भी बहुत समस्या है हमें उन समस्याओं के निराकरण के लिए एक दिन की  छुट्टी मिलनी चाहिए। जिसको लेकर वे अंग्रेजों के समक्ष सन् 1881ई० में एक प्रस्ताव रखा । लेकिन अंग्रेजों  ने मानने से इंकार कर दिया। फिर क्या था नारायण मेघाजी लोखंडे मानने वाले में से नहीं थे वे इस sunday की छुट्टी