Posts

Showing posts with the label हत्या का आरोप

भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई थाने को दिया हत्या करने की शिकायत

Image
  भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई थाने को दिया हत्या करने की शिकायत  जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट काम कराने के नाम पर गाँव के ही रामबली महतो के पुत्र रतन महतो एवं संतोष महतो भाई को पंजाब ले गये थे,कोई सूचना दिये बगैर बाद में उसकी हत्या कर घर छोड़ गये।हत्या करने की मृतक के पीड़ित भाई ने थाना में किया शिकायत बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2022)। एक भाई अपने भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है । उसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। बताते चलें कि मामला बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव की है। पीड़ित भाई अजय चौधरी के मुताबिक उसके छोटे भाई रणवीर चौधरी को काम कराने के नाम पर गाँव के ही रामबली महतो के पुत्र रतन महतो एवं संतोष महतो पंजाब ले गये थे,कोई सूचना दिये बगैर बाद में उसकी हत्या कर घर छोड़ गये। हत्या करने की शिकायत पीड़ित भाई ने थाना में किया लेकिन मामला दर्ज नही होता देख न्यायालय में दिनांक 17 जून को परिवाद पत्र दायर किया, किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश

मनीष अनुराग हत्याकांड में तीन आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  मनीष अनुराग हत्याकांड में तीन आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट कमिश्नरेट पुलिस ने हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिश्वरंजन मिश्रा समाचार 17 अक्टूबर, 2021) । वरिष्ठ पत्रकार नवीन दास के बेटे मनीष अनुराग का शव पत्रपाड़ा के एक तालाब में मिला। पिता नवीन दास ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उसने दावा किया कि उसका कबूलनामा यातना के माध्यम से प्राप्त किया गया था। राजधानी के चर्चित शख्सियत मनीष अनुराग की मौत के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  एक अन्य बंदी को साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया है। उन्हें आज गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने मनीष को आखिरी बार हिरासत में लेकर होटल साउथ सिटी के सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ के कुछ सदस्यों से पूछताछ की।  प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मनीष की मौत अ

चुनाव प्रचार प्रसार वाहन के पीछे गये युवक का शव बुढ़ी गंडक नदी से हुआ बरामद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर किया सड़क मार्ग को जाम

Image
  चुनाव प्रचार प्रसार वाहन के पीछे गये युवक का शव बुढ़ी गंडक नदी से हुआ बरामद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर किया सड़क मार्ग को जाम जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन  सूचना पर बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम को कराया समाप्त बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अक्टूबर,2021) । बेगूसराय में 16 अक्टूबर से लापता 02 बच्चों के शव बूढ़ी गंडक में मिले हैं। दोनों के शरीर पर एसिड डालकर शव को पानी में फेंक दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। परिहारा ओपी क्षेत्र की बहुआरा पंचायत के चमराही के हिमांशु उर्फ गोलू ( 7 ) पिता सूर्य नारायण महतो और हर्ष कुमार ( 11 ) पिता रामज्ञान महतो शनिवार सुबह करीब 10 बजे से लापता थे। बताया गया कि वे गांव में चुनाव प्रचार करने आए वाहन के पीछे निकले थे। दोनों चचेरे भाई थे। फिलहाल घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है। लोगों को समझाने में जुटी है। पुलिस क