Posts

Showing posts with the label शिक्षा न्यूज

प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का फीता काटकर मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया उद्घाटन

Image
  प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में  कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का फीता काटकर मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया उद्घाटन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ग्रीष्मावकाश में कमजोर बच्चों को एक महिने तक चलने वाली समर कैंप में प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से कहानी स्तर पर ले जाना है:बेलाल राजा वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2022)। वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में  कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन एसआरपी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया। एसआरपी श्री शर्मा के साथ ही मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में कमजोर बच्चों को एक महिने तक चलने वाली समर कैंप में प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से कहानी स्तर पर ले जाना है। बच्चों के दक्षता में सुधार लाने हेतु शिक्षा सेवकों के द्वारा खेल-खेल में पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को भाषा में गुणात्मक शिक्षा देकर उसके दक्ष बनाना है। कैंप में महादलित समुदाय के दस

मैट्रिक पास विद्यार्थी के लिए किसी भी विषय का स्क्रूटनी 02 अप्रैल से 08 अप्रैल तक होगी

Image
  मैट्रिक पास विद्यार्थी के लिए किसी भी विषय का स्क्रूटनी 02 अप्रैल से 08 अप्रैल तक होगी जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट                         बिहार विधालय शिक्षा समिति शिक्षा डेस्क/पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल,2022)। • मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2022 के जारी परीक्षाफल से यदि कोई परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं तो वे उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । • हेतु स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 02.04.2022 से 08.04.2022 तक किया जा सकता है । ● मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2022 के लिए स्क्रूटनी हेतु प्रति विषय 70 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे । स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया Step : 01 वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in Open करें । अथवा Step : 01 वेबसाईट scrutiny.biharboardonline.com Open करें ।  Step : 02 " Apply for scrutiny ( Annual Secondary Examination 2022 ) " पर Click करें । Step : 03 . परीक्षार्थी अपने एडम