मैट्रिक पास विद्यार्थी के लिए किसी भी विषय का स्क्रूटनी 02 अप्रैल से 08 अप्रैल तक होगी

 मैट्रिक पास विद्यार्थी के लिए किसी भी विषय का स्क्रूटनी 02 अप्रैल से 08 अप्रैल तक होगी


जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट


                       बिहार विधालय शिक्षा समिति

शिक्षा डेस्क/पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल,2022)।
• मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2022 के जारी परीक्षाफल से यदि कोई परीक्षार्थी असंतुष्ट हैं तो वे उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
• हेतु स्क्रूटनी ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 02.04.2022 से 08.04.2022 तक किया जा सकता है ।


● मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2022 के लिए स्क्रूटनी हेतु प्रति विषय 70 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ।
स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
Step : 01 वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in Open करें । अथवा Step : 01 वेबसाईट scrutiny.biharboardonline.com Open करें । 
Step : 02 " Apply for scrutiny ( Annual Secondary Examination 2022 ) " पर Click करें ।

Step : 03 . परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर लिखित रोल कोड , रोल नंबर , नाम , जन्मतिथि , USER NAME एवं PASSWORD को अंकित कर Register करेंगे ।


1 Step : 04 Register करने के उपरांत स्क्रूटनी आवेदन हेतु पेज प्रदर्शित होगा , आवेदक USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से Login करेंगे ।
Step : 05 परीक्षार्थी को जिस विषय में संशय हो , वे उस विषय के सामने दिये गए Apply for Scrutiny Button पर क्लिक करके Apply कर सकते हैं ।


Step : 06 तत्पश्चात आवेदक प्रति विषय 70 रुपये Fee Payment button के जरिए केवल ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित