Posts

Showing posts with the label शिक्षा समिति

विधालय शिक्षा समिति सदस्यों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

Image
  विधालय शिक्षा समिति सदस्यों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट      समन्वयक श्रवण कुमार के साथ शिक्षा समिति सदस्य  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय १६  मार्च,२०२१ ) ।  बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर  लोक भागीदारी एवं मीडिया संभाग द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को ई-कॉन्टेंट के माध्यम से  दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मध्य विद्यालय धुरलख के प्रांगण में किया गया । उक्त कार्यक्रम के समन्वयक श्रवण कुमार, संचालक श्री नाथ ठाकुर ने किया । मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के हेमंत कुमार , चमचम कुमारी, अमित कुमार , पूनम वर्मा,  निशा भारती, सोनी देवी इत्यादि सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

शिक्षा - रोजगार आंदोलन को तेज करने के लिए 07 सदस्यीय आइसा का संयोजन कमेटी हुआ गठित

Image
  शिक्षा - रोजगार आंदोलन को तेज करने के लिए 07 सदस्यीय आइसा का संयोजन कमेटी हुआ गठित शिक्षा के निजीकरण एवं रोजगार में कटौती के खिलाफ होगा आंदोलन तेज - सुनील   07 सदस्यीय संयोजन कमेटी के संयोजक सुंदरम कुमार एवं कृष्ण कुमार चुने गए सह संयोजक  रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 दिसंबर 2020 ) । आज आइसा का बैठक शहर के बड़ी दुर्गा स्थान स्थित एक निजी कोचिंग पर हुआ जिसका अध्यक्षता आइसा के जिला कमेटी सदस्य सुंदरम कुमार तथा संचालन कृष्ण कुमार ने किया। वहीं बतौर पर्यवेक्षक आइसा जिला सचिव सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में 07 सदस्यीय रोसड़ा अनुमंडल संयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें संयोजन कमेटी के संयोजक सुंदरम कुमार सहसंयोजक कृष्ण कुमार, राकेश कुमार राय,चंदन कुमार , अभिलाषा कुमारी,गुलशन कुमार, मनीष कुमार को चुना गया। वही बैठक में शिक्षा रोजगार पर चर्चा करते हुए बतौर मुख्य अतिथि माले के प्रखंड सचिव हरि कांत झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले से शिक्षा के निजीकरण और रोजगार में कटौती जिस तरह से मोदी सरकार की है। उसी तरह से देश में किसानों के आंदोलन

स्कूल के बच्चों से मजदूर वाला काम करवाते हैं शिक्षक मजदूरी के पैसे का हो रहा गबन

Image
  स्कूल के बच्चों से मजदूर वाला काम करवाते हैं शिक्षक मजदूरी के पैसे का हो रहा गबन                                    पाईप ढ़ोते स्कूल के छात्र जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2020 ) । श्री शिव नारायण मिडिल स्कूल शुंभा गाज़ी घाट अलौली खगड़िया के प्रधानाध्यापक श्री सेलेंद्र शर्मा  बच्चों के द्वारा काम करवाते है।  ये आज का नहीं रोज के काम है। सारा काम बच्चों के द्वारा करवाया जाता है। इसके साथ ही विद्यालय में जो रुपया विकास के लिए आता है उसे भी गवन कर जाते हैं ।  ना ही विद्यालय में खेलकुद की सामग्री है । बताते हैं कि उसका भी रुपया गवन कर लेते हैं। विद्यालय का निजी जमीन है जो 80000 हजार सालाना पर गांव के ही किसान को खेती करने के लिए दिया जाता है । उसका भी कोई लेखा जोखा नहीं है। और ना ही कभी विद्यालय शिक्षा समिति का बैठक होता है और ना ही कभी विद्यालय के विकास सम्बंधित आम सभा। बताया जाता है कि सारा काम रजिस्टर पर ही हो जाता है। मध्याहन भोजन में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा बताकर उसका भी राशन सामग्री गवन