Posts

Showing posts with the label फिरोजाबाद

मतसौदा नहीं मतदान करें - दीपक औहरी

Image
  मतसौदा नहीं मतदान करें - दीपक औहरी जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट समाजसेवी व यू ट्यूबर दीपक औहरी ने "मतसौदा नही मतदान करें" विषय पर आज अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो किया है अपलोड शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2022 )। आज के आधुनिक युग में हम सब अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। पहले दादा-दादी, नाना-नानी की कहानियां बच्चों को संस्कृति से जोड़े रखती थीं, पर आधुनिक युग में वह भी लगभग समाप्त ही हैं। फ़िर हम बच्चों को ही दोष देते हैं कि बच्चे हमें पूछते ही नही हैं। दोस्तो हमें अपने बच्चों को हमारी गौरवशाली परम्परा से जोड़ना होगा। इस क्रम में बहुत जल्दी प्रस्तुत कर रहें है वीर हकीकत राय की कहानी। मेरा सभी अविभावकों से पुनः आग्रह है कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन 15 मिनट अपनी संस्कृति से अवश्य जोड़ें। कृपया निम्न लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें। कृपया अपने सुझाव भी दें कि बच्चों को संस्कृति से जोड़ने हेतु और क्या - क्या करना चाहिए। उपयुक्त वक्तव्य दीपक औहरी,  9759213018 ने इस संबंध में हमारे चैनल के

फिरोजाबाद में दबंगों का कहर पत्रकार भी नहीं है सुरक्षित सफेद पोश कर रहें राजी नामा के लिए पत्रकार पर बना रहें दबाब

Image
  फिरोजाबाद में दबंगों का कहर पत्रकार भी नहीं है सुरक्षित सफेद पोश कर रहें राजी नामा के लिए पत्रकार पर बना रहें दबाब   बीजेपी के शासन में दलित पत्रकारों पर हो रहे अन्याय फ़िरोज़ाबाद में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला  हत्या की साजिश से बुलाया था अपने पास जनक्रांति कार्यालय से गौतम संवाद सूत्र ग्रुप सदस्य की रिपोर्ट  फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2021 )। कनपटी पर लगाया तमंचा और कर दिया फायर कत्ल करने के उद्देश्य से आए थे मौके पर पुलिस ना पहुंचती तो शायद हो जाती हत्या।  फोन करके बुलाया था तीन लोगों ने पत्रकार को पहले अपनी गाड़ी में बिठाया और की मारपीट ताना तमंचा फिर किया फायर किसी कारण वश गोली मिस कर गई। रास्ते में रोकी थी गाड़ी पत्रकार की और फिर किया था किडनैप मौके पर ई मोबाइल पुलिस ने पत्रकार की गाड़ी को देखा और गाड़ी में बैठे मेरे साथ आएं युबक से पूंछा पत्रकार  कहां हैं युबक ने कहा पत्रकार आगे की गाड़ी मैं हैं । जब ई मोबाइल तैनात सिपाही मोरध्वज कुंथल ने देखा कुछ लोग पत्रकार के साथ हाथापाई कर रहे हैं सिपाही के बोलने पर खिड़की खोल

एक महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने सोमवार को आत्मदाह करने की दी धमकी

Image
  एक महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने सोमवार को आत्मदाह करने की दी धमकी  थाना जसराना की निवासी संगीता शर्मा ने एसएसपी कार्यालय पर कल प्रातः सुसाइड करने की दी धमकी जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र विनोद कुमार गौतम ब्यूरो चीफ आगरा मंडल की रिपोर्ट  फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 फरवरी, 2021 ) ।  जिला फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के कुतक पुर गांब की युबती न्याय न मिलने के कारण कल आत्म हत्या की दे रही धमकी । सोशल मीडिया पर बायरल हो रही खबर। संगीता का कहना है कि उनकी शादी 22 दिसंबर 2019 को कृष्ण कुमार पिता सत्यवीर शर्मा निवासी गांव मितौली थाना राया जिला मथुरा के साथ तय हुई थी। और उनकी गोद भराई की भी रस्में पूरी हो गई थी। पिता से 20 लाख रुपया दहेज के रूप में मांगा गया था पिता गरीब थे उनका पूरा पैसा ना होने के कारण लड़के ने शादी तोड़ने का फैसला लिया और उसी बीच में लड़के लड़की के 9 महीने के संबंध भी रहे लेकिन लड़के को ना कानून का डर है और ना ही संगीता की इज्जत का ख्याल।और उसने किसी अमीर लड़की के साथ शादी करने का फैसला किया और संगीता को ऐसे ही