मतसौदा नहीं मतदान करें - दीपक औहरी

 मतसौदा नहीं मतदान करें - दीपक औहरी


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


समाजसेवी व यू ट्यूबर दीपक औहरी ने "मतसौदा नही मतदान करें" विषय पर आज अपने यू ट्यूब चैनल पर एक वीडियो किया है अपलोड

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2022 )। आज के आधुनिक युग में हम सब अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। पहले दादा-दादी, नाना-नानी की कहानियां बच्चों को संस्कृति से जोड़े रखती थीं, पर आधुनिक युग में वह भी लगभग समाप्त ही हैं।
फ़िर हम बच्चों को ही दोष देते हैं कि बच्चे हमें पूछते ही नही हैं। दोस्तो हमें अपने बच्चों को हमारी गौरवशाली परम्परा से जोड़ना होगा। इस क्रम में बहुत जल्दी प्रस्तुत कर रहें है वीर हकीकत राय की कहानी।


मेरा सभी अविभावकों से पुनः आग्रह है कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन 15 मिनट अपनी संस्कृति से अवश्य जोड़ें।
कृपया निम्न लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें।
कृपया अपने सुझाव भी दें कि बच्चों को संस्कृति से जोड़ने हेतु और क्या - क्या करना चाहिए।
उपयुक्त वक्तव्य दीपक औहरी,  9759213018 ने इस संबंध में हमारे चैनल के पत्रकार ने दीपक औहरी से मुलाकात के दरम्यान जानकारी देते हुऐ दीपक औहरी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर मेरे द्वारा दी गई बधाई तभी सच्ची बधाई होगी जब आप अपने संविधान को समझेंगे।

संविधान से ही हमें वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ , पर हम कभी जाति, कभी धर्म, कभी शराब, कभी पैसों में अपने वोट को बेच देते हैं।


चुनाव सामने हैं , हम आज भारत माता की शपथ लें और प्रतिज्ञा करें कि हम वोट अवश्य देंगे, पर उसी प्रतिनिधि को देंगे जो देश, समाज, क्षेत्र के लिए सर्वोत्तम हो। मतदान के दिन को एक उत्सव की तरह मनाएंगे।


दीपक औहरी ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से पूरे विश्व को अपना घर मानते हुए सदमार्ग का रास्ता दिखाती रही थी पर मैकाले की शिक्षा पद्यति ने बच्चों को संस्कृति से विमुख कर दिया ।

आवश्यकता है पुनः हम विद्यालयों में सांस्कृतिक ज्ञान प्रारम्भ करें, महापुरुषों की जीवन गाथाओं को उन्हें सुनाएं, फिर शायद इस प्रकार के वीडियो बनाने की आवश्यकता नही होगी।
उन्होंने हमारे पत्रकार के साथ अपने नए वीडियो का लिंक साझा भी किया।
https://youtu.be/7No-z1eyzD8


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित