Posts

Showing posts with the label नगर निगम समस्तीपुर

काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ महात्मा गली में वर्षों से ठप नाले की कचरें की सफाई कार्य दो दिन से लगातार कार्यरत है नगर निगम कर्मचारी

Image
  काफी जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ महात्मा गली में वर्षों से ठप नाले की कचरें की सफाई कार्य दो दिन से लगातार कार्यरत है नगर निगम कर्मचारी   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट नाले की कचरें की सफाई कार्य के साथ ही कचरे का उठाव करते नगर निगम के सफाई कर्मचारी टीम समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,2022)। समस्तीपुर प्रखंडान्तर्गत मुसापुर पंचायत के महात्मा गली धरमपुर में बने नाले के कचरे की सफाई कार्य ग्रामीणों के काफी जद्दोजहद के बाद सफाई कार्य सोमवार से शुरू किया गया। मालूम है की पहले उक्त टोला के मुहल्ला मुसापुर पंचायत के तहत आता था लेकिन नगर निगम बनने के बाद उक्त पंचायत नगर निगम समस्तीपुर के क्षेत्र से जुड़ जाने के कारण नगर निगम क्षेत्र में आ गया । अब बिना परिसिमन और वार्ड सीमा गठन के  शहरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । फिलहाल लोगों की समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों के मांग पर नगर आयुक्त के पहल पर नगर निगम क्षेत्र से जुड़े पंचायतों में मुसापुर, दूधपुरा,धुरलख, शंभूपट्टी, कर्पूरी ग्राम की देख रेख साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम के राज

नगर निगम समस्तीपुर बनल नरक निगम समस्तीपुर चहूंओर लगल कुड़ा कचरा कं अम्बार

Image
  नगर निगम समस्तीपुर बनल नरक निगम समस्तीपुर चहूंओर लगल कुड़ा कचरा कं अम्बार जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सड़क मार्ग पर छितरायैल कुड़ा कचरा डेढ़ बजेक दिनमा में भी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसम्बर, 2021)। समस्तीपुर जिलाकं नगर परिषद् से नगर निगम बनला कई महीना बीत रहल छई लेकिन कौनौ बदलाव साफ-सफाई अ नाला कं सुधार नई भेल । इहां कं नागरिक सैं नरक में वास करैल मजबूर बनल छथिन्ह । होल्डिंग कं भी बदलाव अभीतक नई भेल हं जेकरा कारण सैं लोग सब शिकायत करैं में सोचै छथिन्ह। जिलाकं प्रशासन कान मैं करुआक तेल धैले छथिन्ह और आंखियां पर पट्टी बांधकैं सड़क पर निकलई छथिन्ह ईहें कारणसैं उनकरा कैं सड़क किनारे लगल कुड़ा -कचरा कं अम्बार नई नजर आवैं छई । आजुक दिन जब जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कं सम्पादक अति व्यस्ततम मार्ग काशीपुर सैं गुजरैत छलथिन्ह त देखलथिन्ह सड़क पर यत्र तत्र सर्वत्र बिखरल छई घर कैं कुड़ा कचरा जै बीचे सड़क पर फेकल छितरायैल  छई जैं सैं आवं अ जांव वारा कैं काफी कठिनाई होई छैई । ऐकरा लेल कौनौ जिलाकं वरीय अधिकारी कं चिंता नई छैई। सड़

सफाई से संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को जिला पदाधिकारी सह प्रशासक के निर्देश के आलोक में भुगतान में कटौती का प्रावधान वार्ड वार किया गया तय

Image
  सफाई से संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को जिला पदाधिकारी सह प्रशासक के निर्देश के आलोक में भुगतान में कटौती का प्रावधान वार्ड वार किया गया तय जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट छठ पर्व के अवसर पर हुए विशेष कार्य के आलोक में खर्च की गई राशि के भुगतान से पहले जांच का दिया गया आदेश  : जिलाधिकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 नवंबर, 2021)। जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से मिली प्रेस विज्ञप्ति सं० :02 दिनांक 20 नवंबर 2021 के हवाले से बताया जाता है की नगर निगम कार्यालय समस्तीपुर क्षेत्र के सफाई से संबंधित आउटसोर्सिंग एजेंसी को जिला पदाधिकारी सह प्रशासक शशांक शुभंकर के निर्देश के आलोक में भुगतान में कटौती का प्रावधान वार्ड वार तय किया गया है। अक्टूबर-21 के जिन जिन वार्डों में सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं था, तथा वार्ड जमादार द्वारा प्रतिवेदन समर्पित किया गया है उसके आलोक में लगभग 1.5 लाख रुपए की राशि की कटौती की गई है। आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा नगर निगम समस्तीपुर को किराए के वाहन मद में सितंबर 2021 तक 08 लाख रुपए का भुगतान

नगर निगम समस्तीपुर के प्रशासक के पद पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया पदभार ग्रहण करते ही पदाधिकारी/कर्मचारियों के साथ की बैठक

Image
  नगर निगम समस्तीपुर के प्रशासक के पद पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया पदभार ग्रहण करते ही पदाधिकारी/कर्मचारियों के साथ की बैठक जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट नगर निगम प्रशासक के पदभार ग्रहण बाद बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी सह नगर निगम प्रशासक शंशाक शुभंकर समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर,2021) । जिला जनसंपर्क कार्यालय,समाहरणालय समस्तीपुर से मिली प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा नगर निगम समस्तीपुर के प्रशासक के पद पर पदभार ग्रहण किया गया एवं नगर निगम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम, समस्तीपुर ,कार्यपालक अभियंता एवं नगर निगम के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए: 01. निर्देशित किया गया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आगे से पूरी पारदर्शिता के साथ काम करना है। सभी लोग पूरी तरह निष्पक्षता के साथ अपने काम को करेंगे। 02. कि

पानी की समस्या को लेकर शहरवासी उतरे सड़क पर सड़क मार्ग को जाम कर पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम आंदोलन

Image
  ब्रेकिंग न्यूज :  पानी की समस्या को लेकर शहरवासी उतरे सड़क पर सड़क मार्ग को जाम कर पानी के लिए कर रहें त्राहिमाम आंदोलन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पानी की समस्या को लेकर शहर वासी सड़क मार्ग को जामकर शुरू किया सरकार विरोधी आंदोलन   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर शहर वासियों को पीने की पानी की हुई किल्लत तो उतर पड़े जिला प्रशासन के विरोध में सड़क पर । बताते हैं कि पेठिया गाछी मुहल्ले के लोगों द्वारा पीने की पानी की समस्या विगत् 20 दिनों से  उत्पन्न होने और इसपर नगर निगम प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई । इसको लेकर शहरवासी आक्रोशित होकर आज सुबह से ही पानी की समस्या को सुधारने के लिए पेठिया गाछी मुख्य मार्ग मगरदही घाट - गुदरी रोड - रोषड़ा जाने वाली सड़क मार्ग को जाम कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पानी की किल्लत को दूर करने की मांग कर रही है । आन्दोलनकारियों से वार्ता के लिए सड़क मार्ग को जाम की मुक्ति के लिए स्थल पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस प्रशासन के अध