Posts

Showing posts with the label प्रकृति की मार मौसम में बदलाव

मौसम की थपेड़ों ने आम जन जीवन को किया अस्त व्यस्त

Image
  मौसम की थपेड़ों ने आम जन जीवन को किया अस्त व्यस्त जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार सुबह में ठंड दिन में धूप प्रचंड मौसम के  बदलते रूप से आम आवाम हो रहे बीमार समाचार डेस्क/भारत,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अप्रैल, 2022)। प्रकृति अपना रूप जिस तरह से बदल रहीं हैं यह किसी को पता नहीं चल पाता है कि कब क्या होने वाला है। वर्तमान समय में जो बदलाव देखने को मिल रही है यह प्रकृति का बहुरूपिया होने का प्रतीक है। अमूमन अभी के समय में सुबह को काफी ठंड जैसा मौसम बन रहता है, लेकिन ज्यों-ज्यों दिन ढ़लते जाते हैं त्यों-त्यों सूर्य अपना प्रचंड रूप दिखाने लग जाते हैं और धूप अपने चरमोत्कर्ष तक पहुंच जाता है। जिसके कारण प्रकृति में अनेक विसंगतियां देखने को मिल रही है । दिनों-दिन अप्रैल के महीना में गर्मी तथा उमस बढ़ते जा रहे हैं। प्रकृति के इस बदलते स्वरूप के कारण आम आवाम् व बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं।आए दिन किसी को बुखार, किसी को सर्दी-खांसी तो किसी को उल्टी-दस्त जैसे बीमारी बड़ी आसानी से होते जा रहे हैं। बताते चलें कि मौसम के बदलते स्वरूप के कारण किसान व पशु पक्