Posts

Showing posts with the label एकजुटता धरना प्रदर्शन

आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया के मांग दिवस पर ऐपवा ने दिया एकजुटता धरना

Image
  आशा, ममता, आंगनबाड़ी, रसोईया के मांग दिवस पर ऐपवा ने दिया एकजुटता धरना स्कीम वर्कर्स को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा एवं 50 लाख का जीवन बीमा दो- बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2021)। आशा, ममता, आंगनबाड़ी एवं विधालय रसोईया के संगठन आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन द्वारा सोमवार को घोषित अखिल भारतीय मांग दिवस के समर्थन में शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) द्वारा कोरोना लाकडाउन का पालन करते हुए एकजुटता धरना दिया गया ।    आशा, ममता, आंगनबाड़ी एवं विधालय रसोईया को 10 हजार रूपये का मासिक कोरोना भत्ता देने, सभी स्कीम वर्कर्स को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा करने, कोरोना काल के 50 लाख के जीवन बीमा योजना को बिना शर्त के सभी स्कीम वर्कर्स पर लागू करने, कोरोना ड्यूटी के दरम्यान सभी स्कीम वर्कर्स को सुरक्षात्मक उपकरण देने, वर्कर्स का बकाया भुगतान करने के फेडरेशन के मांग को अक्षरशः समर्थन करते हुए सरकार से मांग माने जाने की मांग ऐपवा नेताओं ने की । ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, राज्य