Posts

Showing posts with the label फिल्म अभिनेता

आगरा की ऐतिहासिक इमारते आकषर्ण का केंद्र शूटिंग के लिहाज से आगरा बेहतर : दीपक शर्मा

Image
  आगरा की ऐतिहासिक इमारते आकषर्ण का केंद्र शूटिंग के लिहाज से आगरा बेहतर : दीपक शर्मा जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट                                 दीपक शर्मा फिल्म अभिनेता आगरा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर,2020 )। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक वालीवुड मे अपने अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले चरित्र अभिनेता दीपक शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यूपी नोएडा मे भव्य फिल्म सिटी बनाने के लिये गये निर्णय  का तहे दिल से आभार प्रकट किया है । साथ ही साथ सुझाव भी दिया है कि फिल्म सिटी के लिए आगरा से अच्छा और कोई स्थान नहींं हो सकता वालीवुड भी हमेशा से आगरा सहित समूचे बृज क्षेत्र का सूटिंंग के लिहाज से फैन रहा है,क्योंकि यहा चंबल घाटी,ताजमहल, किला,फतेहपुर सीकरी, मथुरा-वृन्दावन,साथ मे लगा हुआ राजस्थान वरदान सिद्ध होता है । अभिनेता दीपक शर्मा का कहना है कि वॉलीवुड मे वंशवाद और महाराष्ट्रवाद हावी है बृज या अन्य कही के कलाकार अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ना भी चाहे तो उनके साथ सौतेला व्यवहार कर उन्हे आगे नही बढ़न

हर दिल अजीज अभिनेता थे देव आनंद : पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा

Image
  हर दिल अजीज अभिनेता थे देव आनंद : पत्रकार  पुनीत कुमार सिन्हा जनक्रान्ति कार्यालय से हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता और स्टाइल के सुल्तान देवानंद के 77वीं जन्मदिन के अवसर पर 26 सितंबर को सिने व्युअर्स एसोसिएशन, दरभंगा के तत्वाधान में मशहूर अदाकार, निर्माता,निर्देशक देवानंद को किया गया याद  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26सितंबर,2020) ।  हिन्दी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता और स्टाइल के सुल्तान देवानंद के जन्मदिन के अवसर पर 26 सितंबर को सिने व्युअर्स एसोसिएशन, दरभंगा के तत्वाधान में मशहूर अदाकार, निर्माता,निर्देशक देवानंद को याद किया गया। इस मौके पर देव आनंद के जीवन चरित्र का बखान करते हुए एसोसिएशन के महासचिव, फिल्म समीक्षक एवं पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अपनी विशेषताओं के कारण ही देव साहब सदाबहार और रुमानी अभिनेता कहे गए। उन्हें लोग आनंद के लिए देव भी कहते थे और शायद इसलिए कि वे अपने पूरे और लंबे फिल्मी कैरियर में लोगों को सिर्फ और सिर्फ आनंद देते रहे। श्री सिन्हा ने कहा कि अलग अंदाज में मचल