Posts

Showing posts with the label "मध्यम"महिला सहायता केन्द्र

"मध्यम" महिला सहायता केंद्र 08 साल से रहा है चल :

Image
  "मध्यम" महिला सहायता केंद्र 08 साल से रहा है चल : जनक्रांति कार्यालय से बिश्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट सौम्येंद्र कु ​​प्रियदर्शी, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, भुवनेश्वर-कटक ने अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में आयुक्तालय मुख्यालय में मध्यम न्यूज़लेटर जारी किया !  भुवनेश्वर, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ३० सितंबर, २०२१  बिश्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट ) । पुलिस आयुक्त ने मध्यम को सात साल की साझेदारी पर बधाई दी। श्री सौम्येंद्र कु ​​प्रियदर्शी, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, भुवनेश्वर-कटक ने अन्य वरिष्ठों की उपस्थिति में आयुक्तालय मुख्यालय में मध्यम न्यूज़लेटर जारी किया !   पुलिस अधिकारी और निदेशक आईएसडी। पुलिस आयुक्तालय और महिला स्वैच्छिक संगठन आईएसडी के सहयोग से 3 सितंबर, 2017 को शुरू किया गया महिला सहायता केंद्र 'मध्यम' 7 साल से चल रहा है। तत्कालीन पुलिस आयुक्त डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा अब शहर में हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.  कटक और भुवनेश्वर डीसीपी दोनों कार्यालयों में संचालित 'मध्यम' परामर्श केंद्र के कारण पुलिस स्टेशनों में मामलों की संख्या