Posts

Showing posts with the label #क्रिकेट मैच

क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफइनल मे परोरिया बनाम बैलोन के बीच , परोरिया की टीम हुआ विजयी !

Image
  क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफइनल मे परोरिया बनाम बैलोन के बीच , परोरिया की टीम हुआ विजयी !          जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                             क्रिकेट टूनामेंट हुआ आयोजित                                        समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 फरवरी, 2021 )। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफइनल परोरिया बनाम बैलोन के बीच खेला गया । जिसमें बैलोन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बैलोन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 163 रन बनाये । वहीं इसके जबाब में परोरिया की टीम ने 15.1 ओवर मे 08 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया ।  बैलोन के तरफ से निषाद ने 85 रन बनाये । वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार परोरिया के ओम को दिया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक रमन बाबा, पिंटू कुमार ठाकुर, उज्जवल कुमार के साथ ही कॉमेंटेटर  अशोक सर, संतोष,स्कोरर दीपक कुमार, राजेश सर, सोनू कुमार इत्यादि के साथ ही टूर्नामेंट के एंपा

राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच बेहट v/s बरैपुरा के बीच खेला गया

Image
  राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच बेहट v/s बरैपुरा के बीच खेला गया जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2021 )। समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत राम जानकी स्टेडियम परोरिया में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मैच बेहट v/s बरैपुरा के बीच खेला गया । जिसमें बेहट  की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया  ।  बरैपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 223 रन बनाये जवाब में बेहट की टीम सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए । इस तरह बरैपुरा  की टीम ने बेहट  को 69 रन से पराजित किया । वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरैपुरा के सौनाव  कुमार को दिया गया ।उक्त टूर्नामेंट के आयोजक :रमन बाबा. पिंटू कुमार ठाकुर, उज्जवल कुमार सहित कॉमेंटेटर :- उज्जवल कुमार,भोला कुमार, स्कोरर :दीपक कुमार, राजेश सर, राजगीर कुमार, एंपायर- विपिन कुमार यादव, सुनील कुमार मुख्य थे । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार

के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उमड़ी भारी भीड़ - कप पर हुआ त्रिमोहान का कब्ज़ा

Image
  के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उमड़ी भारी भीड़ - कप पर हुआ त्रिमोहान का कब्ज़ा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट    के.जी.एन. क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में मौजूद दर्शक अतिथि जाले/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जनवरी, 2021) । जाले प्रखण्ड के मलिकपुर गाँव में स्थित श्री रॉय जी बाबा स्टेडियम में मिथिला लाइव 24 के बैनर तले आयोजित केजीएन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को थेनगोल फाइटर सीतामढ़ी और परवेज़ एलेवन के बीच खेला गया । दर्शकों से खचा खच भरे इस कड़े मुकाबले में परवेज़ इलेवन त्रिमोहान की टीम ने 55 रनों से जीत हासिल कर टूर्नामेंट के 25वें सत्र पर अपना कब्ज़ा जमा लिया । प्रतियोगिता के संरक्षक मो. इम्बेसात आलम असद ने बताया की पहले खेलते हुए परवेज इलेवन त्रिमोहान की टीम 19.2 पर ऑल आउट पर 162 रन बनाए। मो. सद्दाम ने बताया के सिराज ने 68 एवं इफ्तेखार ने 51 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी ठेंगौल की टीम 17.3 ओवर में ही सिमट गई। जिसमे काशिफ ने 52 रन और अब्दुल्लाह ने 4 विकट लिया। मो. दिलशाद ने बताया के मैन ऑफ द मैच मो. सिराज को दिया गया।

हसनपुर थाना अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घा

Image
  हसनपुर थाना अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन करते थानाध्यक्ष समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जनवरी, 2021) । समस्तीपुर जिला के  हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत अंतर्गत रामजानकी स्टेडियम परोरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने फीता काटकर किया ।  उद्घाटित मैच बैलोन बनाम बेला के बीच खेला गया ।  मैच शुरू होने से पूर्व हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने  बल्लेबाजी करते हुए कई आकर्षक शॉट खेले । वही एमएनटी न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ पंकज बाबा ने उन्हें गेंदबाजी किए ।  बेला के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । वहीं बैलोन  की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 120 रन बनाए । इसके जवाब में बेला की टीम ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।   इस तरह बेलोन की टीम ने बेला की टीम को 33 रन से पराजित किया ।  मैन ऑफ

बीसीसी चैंपियन ट्राफी, 2020 का फाइनल मुकाबला धरमपुर बांदे, पटोरी में आयोजित किया गया

Image
बीसीसी चैंपियन ट्राफी, 2020 का फाइनल मुकाबला धरमपुर बांदे, पटोरी में आयोजित किया गया मुकाबला YCC बांदे और  ACC बांदे की टीम के बीच हुआ समस्तीपुर कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई,2020 ) । बीसीसी चैंपियन ट्राफी, 2020 का फाइनल मुकाबला धरमपुर बांदे, पटोरी में आयोजित किया गया ।मुकाबला YCC बांदे और  ACC बांदे की टीम के बीच हुआ । YCC बांदे की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ACC बांदे की टीम  को 111 रन बनाने का लक्ष्य दिया । लेकिन, ACCबांदे की टीम लक्ष्य को भेदने में नाकामयाब रही और 109 पर ही आलआउट हो गयी । परिणाम रहा कि, YCC की टीम ने 1 रन से जीत हांसिल कि ।  फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे! एवं स्थानीय सरपंच मुरारी जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । खेल के बाद अभय सिंह ने दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह युवाओं का दुर्भाग्य है की उन्हें खेत में क्रिकेट खेलना पड रहा है । सरकार की उदासीन रवैय्ये के कारण युवा अपने लक्ष्य नहीं प्राप्त कर प

बाबा पनियार स्टेडियम भरवारा मेंं क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया फाइनल मैच भरभारा vs टेंगरहा के बीच खेला गया

Image
बाबा पनियार स्टेडियम भरवारा मेंं क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया  फाइनल मैच भरभारा vs टेंगरहा के बीच खेला गया  खेलाड़ी मनीष कुमार और अविनाश पटेल ने शानदार बलेबाजी करते हुए टीम का स्कोर  14 ओवर मे 157 रन बनाया भरभारा के खिलाड़ी मनीष 80 और अविनाश पटेल 40रन बनाया  जबाब मे टेंगराहा की टीम ने 105   रन बनाकर ऑल आउट हो गया    भरभारा की टीम ने 53 रन से फाइनल मैच जीत लिया  बिपिन कुमार हसनपुर संवाददाता की रिपोर्ट  हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज  बुलेटिन  कार्यालय 25 जून,2020 ) । हसनपुर प्रखंड अंतर्गत भरभारा  के बाबा पनियार स्टेडियम भरवारा मे क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया । फाइनल मैच भरभारा vs टेंगरहा के बीच खेला गया ।  फाइनल मैच मे एंपायर द्वारा टॉस किया जिसमे भरभारा कैप्टन रजनीकांत ने टॉस जीता टॉस जीतकर पहले बल्ले्बाजी करने का फैसला किया । टेंगराहा के बॉलर ने शुरू के 4ओवर मे काफ़ी अच्छा बॉलिंग किया । उसके बाद भरभारा के खेलाड़ी मनीष कुमार और अविनाश पटेल ने शानदार बलेबाजी करते हुए टीम का स्कोर  14 ओवर मे 157 रन बनाया। वहीं भरभारा के खिलाड़ी मनीष 80 और अविनाश पटेल 4