बाबा पनियार स्टेडियम भरवारा मेंं क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया फाइनल मैच भरभारा vs टेंगरहा के बीच खेला गया

बाबा पनियार स्टेडियम भरवारा मेंं क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया 

फाइनल मैच भरभारा vs टेंगरहा के बीच खेला गया 

खेलाड़ी मनीष कुमार और अविनाश पटेल ने शानदार बलेबाजी करते हुए टीम का स्कोर  14 ओवर मे 157 रन बनाया

भरभारा के खिलाड़ी मनीष 80 और अविनाश पटेल 40रन बनाया 

जबाब मे टेंगराहा की टीम ने 105   रन बनाकर ऑल आउट हो गया 


  भरभारा की टीम ने 53 रन से फाइनल मैच जीत लिया 

बिपिन कुमार हसनपुर संवाददाता की रिपोर्ट 

हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज 

बुलेटिन  कार्यालय 25 जून,2020 ) । हसनपुर प्रखंड अंतर्गत भरभारा  के बाबा पनियार स्टेडियम भरवारा मे क्रिकेट मैच का फाइनल मैच खेला गया ।
फाइनल मैच भरभारा vs टेंगरहा के बीच खेला गया ।
 फाइनल मैच मे एंपायर द्वारा टॉस किया जिसमे भरभारा कैप्टन रजनीकांत ने टॉस जीता टॉस जीतकर पहले बल्ले्बाजी करने का फैसला किया । टेंगराहा के बॉलर ने शुरू के 4ओवर मे काफ़ी अच्छा बॉलिंग किया । उसके बाद भरभारा के खेलाड़ी मनीष कुमार और अविनाश पटेल ने शानदार बलेबाजी करते हुए टीम का स्कोर  14 ओवर मे 157 रन बनाया। वहीं भरभारा के खिलाड़ी मनीष 80 और अविनाश पटेल 40रन बनाया । इसके जबाब मे टेंगराहा की टीम ने 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गया ।
भरभारा की टीम ने 53 रन से फाइनल मैच जीत लिया ।  
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष को डायरी देकर पुरस्कृत किया गया वही मैन ऑफ द सीरीज अविनाश पटेल को दीवार घड़ी से पुरस्कृत किया गया ।
मैच मेंं एंपायर के भूमिका में अमरजीत महतो, संजय कुमार यादव , स्कोर - नीतीश कुमार, आदित्य आर्यन, आयोजक - रजनीकांत गुंजन, सुमन कुमार, अध्यक्ष अनिल कुमार अनल के द्वारा विजेता टीम के कैप्टन को रेंजर साइकिल और कप से पुरस्कृत किया गया।
वही उपविजेता टीम के कैप्टन सुमन कुमार को राकेश कुमार निराला के तरफ से 1500 रूपया नगद और कप से सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान गांव के वरिष्ठ अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य तेजो यादव, पंचायत समिति सदस्य अमोल पंडित मैच के दौरान उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित