Posts

Showing posts with the label माघ मास चतुर्थ नवरात्र

भक्ति विशेष:-चतुर्थ नवरात्रि माघ मास की गुप्त नवरात्र

Image
  भक्ति विशेष:-चतुर्थ नवरात्रि माघ मास की गुप्त नवरात्र जनक्रान्ति कार्यालय से  पंकज झा शास्त्री 9576281913✍️👇 माघ मास के नवरात्र को शिशिर नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है : पंकज झा शास्त्री  दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 फरवरी,2021)। इस बार माघ मास की गुप्त नवरात्र 12 फरवरी 2021, शुक्रवार से है। साल में कुल 4 नवरात्रि होते हैं। प्रथम चैत्र,द्वितीय आषाढ़,तृतीय आश्विन और चतुर्थ नवरात्र माघ मास में होते है।परंतु आषाढ़ और माघ मास में होने वाले नवरात्र अधिक प्रचलित न होने के कारण इन्हें गुप्त नवरात्र भी कहा जाता है। सभी नवरात्र का अपना एक विशेष महत्व है। इस साल के गुप्त नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति की जा सकती है। माघ मास के नवरात्र को शिशिर नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है। गुप्‍त नवरात्रि में मां भगवती के गुप्त स्वरूप यानी काली माता की गुप्‍त रूप से अराधना की जाती है।  नवरात्रमें  नौ दिनों में दुर्गासप्तशती का पाठ करना बेहद उत्तम होता है। इसके साथ ही सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करना भी उत्तम रहता है। नवरात