Posts

Showing posts with the label विवाह गठबंधन क्यों

विवाह के गठबंधन में क्यों डालते हैं 05 चीजें...?

Image
  विवाह के गठबंधन में क्यों डालते हैं 05 चीजें...?  जनक्रांति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट                         विवाह गठबंधन समाचार डेस्क,पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2021 )। विवाह के लिए "गठबंधन" करते समय वर और वधू के बीच एक कपडे़ पर सिक्का "पैसा", पुष्प, हल्दी, दूर्वा और अक्षत, पांच चीजें बांधी जाती हैं, और दोनों के कंधों पर रखी जाती है। जिस का यह मतलब है की दोनों अब से दाम्पत्य जीवन के जैसे भी पल हो दोनों मिलकर बराबर की जिम्मेदारी निभायेंगे, जिनका अपना-अपना महत्व है- "सिक्का"-- यह इस बात का प्रतीक है कि धन पर विवाद नही होगा तेरा-मेरा कहकर, इससे वैवाहिक जीवन में दरारे नहीं आने देंगे।धन की बिशेषता को दोंनो समझेंगे और बचत करेंगे ताकी जीवन-शैली को संतुलित बनाकर रखसके।  "पुष्प"-- प्रतीक है, प्रसन्नता और शुभकामनाओं का। दोनों सदैव हंसते-खिलखिलाते रहें, एक-दूसरे को देखकर प्रसन्न हों, एक-दूसरे की प्रशंसा करें। "हल्दी"-- आरोग्य और गुरू का प्रतीक है। एक-दूसरे के शारीरिक और मानसिक स्