Posts

Showing posts with the label एस एफ आई

SFI विभूतिपुर से जुड़े छात्रों के द्वारा D B K N कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को पाग शॉल गुलदस्ता भेंटकर किया गया सम्मानित

Image
  SFI विभूतिपुर से जुड़े छात्रों के द्वारा D B K N कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को पाग शॉल गुलदस्ता भेंटकर किया गया सम्मानित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को SFI जिला कमिटी के साथी केशव झा के नेतृत्व में पाग शौल गुलदस्ता भेंट दे कर छात्रों ने किया सम्मानित समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी, 2022)। भारत का छात्र फेडरेशन SFI विभूतिपुर से जुड़े छात्रों के द्वारा D B K N कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को SFI जिला कमिटी के साथी केशव झा के नेतृत्व में पाग शौल गुलदस्ता भेंट दे कर सम्मानित किया गया।  इस शिष्टाचार भेंट में sfi के आलोक कुमार, पारस कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि ने कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से प्राचार्य सर को अवगत करवाया जो निम्नलिखित है । कॉलेज की समस्याओं में कॉलेज का नैक मूल्यांकन अगर समय से नही होता है तो हजारों विद्यार्थीयो का भविष्य अधर में लटक जाएगा। इसके साथ ही भवन निर्माण के नाम पर जो निकासी किये गये राशि को अपने स्तर से जाँच करवा के पुनः खाता में डाला जाए या उस राशी से अधूर

एसएफआई ने डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेन्द्र मिश्र की विदाई समारोह पर पाग चादर फूल माला पहनाकर दिया अश्रुपूरित विदाई

Image
  एसएफआई ने डीबीकेएन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेन्द्र मिश्र की विदाई समारोह पर पाग चादर फूल माला पहनाकर दिया अश्रुपूरित विदाई  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  पूर्व प्राचार्य की विदाई समारोह आयोजित कर दिया गया विदाई समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2021 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई विभूतिपुर अंचल कमेटी के द्वारा dbkn कॉलेज नरहन के पूर्व प्राचार्य महेंद्र मिश्र जी का विदाई समारोह कॉलेज परिसर में मनाया गया इस विदाई समारोह में पूर्व प्राचार्य को पाग चादर फूल माला पहनाकर विदाई किया गया ।  इस मौके पर एसएफआई के पूर्व जिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू छात्र नेता बैजनाथ कुमार अंचल मंत्री सूरज कुमार एसएफआई नेता संजय कुमार नितिस कुमार बिट्टू कुमार  दिलीप जी नरेंद्र जी विनय जी पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे इस मौके पर  छात्रनेता ने  संबोधित करते हुए प्रोसेसर महेंद्र मिश्र कहे कि इस कॉलेज में 40 वर्षों तक विद्यालय में कार्य किए बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिला जाते-जाते सभी सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एक अच्छे शिक्षक की कमी महाविद्यालय को

डीवीकेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम कॉलेजकर्मी को बनाया बंधक

Image
डीवीकेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया सड़क जाम  कॉलेजकर्मी को बनाया बंधक सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने किया  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2021 ) ।  विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित डीवीकेएन कॉलेज नरहन के आक्रोशित छात्र छात्राओं ने खोकशाहा नरहन के मुख्य पथ को घंटोंभर जाम कर दिया। और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं एवं छात्र नेता ने बताया कि कॉलेज में कॉलेज कर्मी मनमानी कर रहे हैं विद्यार्थी से नामांकन के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं। जिसका विगत दिन छात्र नेता विरोध किया था और कॉलेज कर्मी को बंधक बनाया था जिसमें कॉलेज के 5 सदस्य टीम₹11 लेकर नामांकन करने का निर्णय लिया था। लेकिन 1 सप्ताह के बाद ₹11 के बदले ₹230 ले रहे हैं। जिसको लेकर कॉलेज गर्मी को बंधक बनाया गया कॉलेज के मुख्य द्वार मैं ताला लगाकर सड़क जाम किया गया है।उन सड़क जाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं को शांत कर आए। और कॉलेज गर्मी से बात की। वहीं प्राचार्य

एडमिशन के नाम विद्यार्थियों का किया जा रहा आर्थिक,मानसिक शोषण एस० एफ० आई ने लगाया आरोप

Image
  एडमिशन के नाम विद्यार्थियों का किया जा रहा आर्थिक,मानसिक शोषण एस० एफ० आई ने लगाया आरोप डी० बी० एच० एन कॉलेज नरहन के प्राचार्य के समक्ष अनिश्चितकालीन वार्ता में हुऐ शामिल हुए जब तक वार्ता में छात्र प्रतिनिधि को संतुष्ट नहीं कर पाते तब तक अनिश्चितकालीन वार्ता जारी रहेगा : संतोष कुमार सेन्टू जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) ।  भारत का छात्र फेडरेशन SFI  का प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में डी बी एच एन कॉलेज नरहन के प्राचार्य के समक्ष अनिश्चितकालीन वार्ता में शामिल हुए जब तक वार्ता में छात्र प्रतिनिधि को संतुष्ट नहीं कर पाते तब तक अनिश्चितकालीन वार्ता जारी रहेगा । छात्रों का 04 प्रमुख मुद्दा है जिनमें... 1_एडमिशन फार्म निःशुल्क 2_SC/ST छात्र छात्राओं के निशुल्क एडमिशन 3_लड़कियों का फ्री एडमिशन 4_ कॉलेज में बिना इंजीनियर के नक्शा एस्टिमेट से भवन निर्माण का टेंडर, भवन निर्माण टेंडर में धांधली, छात्र प्रतिनिधि को कॉलेज भवन, नक्शा, विकासफंड के नाम पर धांधली, एडमिशन के नाम पर विद्यार्थी से आर्थिक शोषण, स

केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण खत्म करने पर छात्रों का फूटा गुस्सा

Image
  केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण खत्म करने पर छात्रों का फूटा गुस्सा जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से उटपटांग काम करने में ही माहिर है केंद्र सरकार ने नीट की परीक्षा में ओबीसी केंद्रीय आरक्षण समाप्त करना सामाजिक न्याय के ऊपर हमला हैं : संतोष कुमार सिन्टू जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2021 ) । भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) विभूतिपुर अंचल कमेटी के द्वारा नरहन, बोरिया रोड सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। केंद्र सरकार के द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने पर आक्रोशित हो उठे छात्रों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद, नीट में ओबीसी का आरक्षण खत्म करना बंद करो, शिक्षा का निजीकरण, बाजारीकरण करना बंद करो, ओबीसी 27% आरक्षण को लागू करो, जैसे गगनचुंबी नारे लगाऐ । उसके बाद संक्षिप्त सभा की । जिसकी अध्यक्षता एसएफआई के छात्र नेता आलोक कुमार ने किया । उक्त संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए SFI के पूर्व जिला मंत्री बिहार राज्य कमेटी सदस्य संतोष कुमार सिन्टु ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से उटपटांग काम करने में ही माहिर

फादर स्टेन स्वामी की हत्या के खिलाफ एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
  फादर स्टेन स्वामी की हत्या के खिलाफ एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करे छात्र नेता समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई 2021)।  भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई से जुड़े छात्रों द्वारा शहर के मोहनपुर स्थित आजाद नगर मोहल्ला में अपने आवास से फादर स्टेन स्वामी के प्रायोजित हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। फादर स्टेन स्वामी के हत्या पर एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि वे आदिवासी और मानवाधिकार के लिए काफी संघर्ष किया करते थे।उन्हें सरकार ने एक साजिश के तहत एक मामला में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जेल में वे काफी गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।इसके बावजूद उन्हें समय से हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया।क्योंकि सरकार की मंशा उनकी हत्या करना था।अंतिम समय में सरकार द्वारा जानवरों की तरह पैरों में जंजीर बांधकर मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनका निधन हो गया।इससे यह स्पष्ट होता है सरकार ने उन पर काफी जुल्म और अत्याचार कर विरोध के स्वर को कुचलने का काम किया। इसलिए इस जु

1981 जेल गोली कांड के खिलाफ एस एफ आई ने निकाला मशाल जुलूस

Image
  1981 जेल गोली कांड के खिलाफ एस एफ आई ने निकाला मशाल जुलूस  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                       मशाल जुुुलूूूस मेें शामिल छात्र नेतागण समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जनवरी, 2021 ) ।  भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई ) जिला कमिटी के द्वारा शहीद साथी लाल बहादुर राय पर 1981 जेल गोली कांड के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस जिला कार्यालय से इंकलाब जिंदाबाद,1981 जेल गोलीकांड मुर्दाबाद, शहीद साथी लाल बहादुर राय अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, अमर शहीदों का पैगाम जारी रहेगा।  यह संग्राम आदि नारें लगाते हुए गांधी स्मारक चौराहा पहुंची। जहां एक सभा हुई।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने की। सभा को जिलामंत्री आनंद कुमार, पूर्व जिलामंत्री सुबोध कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ राय, रवीश कुमार, गुंजन कुमार आदि ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज से 40 साल पहले सन् 1981 में शहीद साथी लाल बहादुर राय छात्रों के ज्वलंत सवालों को लेकर जेल के सलाखों में बंद किए गए। जेल के अंदर उन पर हमला किया गय

04 जनवरी को एसएफआई करेगी छात्र हित में प्रदर्शन

Image
  04 जनवरी को एसएफआई करेगी छात्र हित में प्रदर्शन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसम्बर,2020 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई का एक प्रतिनिधिमंडल समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत एससी एसटी के छात्रों एवं सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा को धरातल पर लागू नहीं करके महाविद्यालय द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं नामांकन एवं विभिन्न शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही छात्रहित की विभिन्न मांगे शामिल थी। उक्त ज्ञापन के आलोक में दिनांक 04 जनवरी 2021 को महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में एसएफआई के जिला मंत्री आनंद कुमार, समस्तीपुर कॉलेज इकाई के अध्यक्ष गुंजन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार महात्मा एवं संतोष कुमार शामिल थे। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।