SFI विभूतिपुर से जुड़े छात्रों के द्वारा D B K N कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को पाग शॉल गुलदस्ता भेंटकर किया गया सम्मानित

 SFI विभूतिपुर से जुड़े छात्रों के द्वारा D B K N कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को पाग शॉल गुलदस्ता भेंटकर किया गया सम्मानित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को SFI जिला कमिटी के साथी केशव झा के नेतृत्व में पाग शौल गुलदस्ता भेंट दे कर छात्रों ने किया सम्मानित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 फरवरी, 2022)। भारत का छात्र फेडरेशन SFI विभूतिपुर से जुड़े छात्रों के द्वारा D B K N कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार झा को SFI जिला कमिटी के साथी केशव झा के नेतृत्व में पाग शौल गुलदस्ता भेंट दे कर सम्मानित किया गया। 

इस शिष्टाचार भेंट में sfi के आलोक कुमार, पारस कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि ने कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से प्राचार्य सर को अवगत करवाया जो निम्नलिखित है ।
कॉलेज की समस्याओं में कॉलेज का नैक मूल्यांकन अगर समय से नही होता है तो हजारों विद्यार्थीयो का भविष्य अधर में लटक जाएगा।

इसके साथ ही भवन निर्माण के नाम पर जो निकासी किये गये राशि को अपने स्तर से जाँच करवा के पुनः खाता में डाला जाए या उस राशी से अधूरे काम को पूरा करवाने का प्रयास किया जाए के अलावे 5700 विद्यार्थियों ने छात्रवृति के लिये कॉलेज में आवेदन जमा किये लेकिन कुछ विद्यार्थियों का ही कॉलेज के द्वारा Verifaied करवाया गया और बाकी सव बचे हुए हैं उन्हें जल्द अपने स्तर से verifaied करवा के बच्चों को छात्रवृत्ति दिलाने का कृपा प्रदान करेगें ।

इसके साथ ही पुस्कालय में नये Addison के कुछ पुस्तक आये हैं, कुछ बचे हुए है जल्द मंगवा के छात्रों को उपलब्ध करवाया जाए प्रमुख हैं। इन सभी बिंदु को बारी-बारी से प्राचार्य महोदय ने सुना और छात्र नेताओं को भरोसा दिलाया की जल्द से इन सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे और आगे विश्वविद्यालय को अग्रसेरित करेंगे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments