Posts

Showing posts with the label #दहशत

अपराधियों का खुलेआम तांडव,ग्रामीणों की पकड़ में आया बदमाश पुलिस प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में अलौरी थानाध्यक्ष मौन

Image
  अपराधियों का खुलेआम तांडव, ग्रामीणों की पकड़ में आया बदमाश पुलिस प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में    अलौरी थानाध्यक्ष मौन जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट ग्रामीणों की पकड़ में आया बदमाश पुलिस प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021)। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत संझौति गांव में खुलेआम अपराधी घूम रहा है दिन में ही पिस्टल लेकर अकारण करते फायरिंग । बताते है की गांव के 03 किलोमीटर के अंदर में ही अलौली थाना स्थित है । पिस्टल से फायरिंग करने के बाद ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़कर मारपीट करने लगे । स्थानीय कुछ बुद्धिजीवियों ने बीच -बचाव करते हुऐ आरोपी को पकड़ ग्रामीणों ने थाने को सूचना दी । ताजुब्ब की बात है की तीन किलोमीटर पर थाना पुलिस पोस्ट है और अपराधी खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर ग्रामीणों को डराने का काम कर रहे हैं। ग्रामीण लोगों को कहना है कि इस तरह का घटना क्षेत्र में खुलेआम दिनदहाड़े आए दिन हो रहा है। अपराधी पिस्टल लेकर घूमते हैं लेकिन इस पर किसी भी पुलिस पदाधिकारी

माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद वसी के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को अज्ञात आतताइयों ने किया क्षतिग्रस्त

Image
  माधोपुर दिघरुआ पंचायत के वार्ड निवासी मोहम्मद वसी के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को अज्ञात आतताइयों ने किया क्षतिग्रस्त  जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  खेत में लगे कद्दू के पेड़ को किया आतंकियों ने क्षतिग्रस्त समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के माधोपुर दिघरुआ पंचायत के पैगम्बरपुर टोला के वार्ड संख्या 04 निवासी मोहम्मद वसी पिता अब्दुल बारीक के खेत में लगे कद्दू के पेड़ को किसी ने आज रात में तोड़ कर तीन कट्ठा में लगे कद्दू के खेती को बर्बाद कर दिया। किसान मोहम्मद वसी का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। उसी रात इसी गाँव के मोहमद खुर्शीद के अमरूद के पेड़ और मोहम्मद मुस्तफा के बड़हर के पेड़ जो अभी छोटा ही था को तोड़ दिया है। इस तरह की घटना गाँव मे अक्सर होता ही रहता है। जिससे गांव के लोगों में अक्सर अपने खेतों में लगे फसलों व छोटे पौधों के बर्बाद होने का डर समाया रहता है। समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....

ब्रेकिंग न्यूज .... शराब के नशे में धुत होकर मारी गोली जख्मी की स्थिति नाजुक है, डॉक्टर ने किया डीएमसीएच रेफर

Image
  ब्रेकिंग न्यूज .... शराब के नशे में धुत होकर मारी गोली जख्मी की स्थिति नाजुक है, डॉक्टर ने किया डीएमसीएच रेफर समस्तीपुर ब्यूरो बिपिन कुमार                                     अपराधी के गोली से घायल  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2020 ) ॥ समस्तीपुर जिला सीमावर्ती बेगूसराय जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है ।  एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया । जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया । जख्मी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक द्वारा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया । वहीं घायल युवक की पहचान टेक नारायण यादव के पुत्र गौरी शंकर यादव 35 वर्षीय के रूप में हुई । बताया जाता है कि यह घटना का मामला बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी अंतर्गत पुरपथार गांव का बताया जा रहा है ।  बताया जा रहा है कि 02 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के साथ गौरी शंकर यादव को तीन राउंड गोली मारी जिसमें एक राउंड गोली लग गई जिसमें 1 गोली बाये की ओर कंधे में लग गई ॥  मिली जानकारी के अनुसार गौरी शंकर यादव मुर्गा फार्म पर बैठा हुआ था

पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री

Image
  पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री पीड़ित ने सिपाही और थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप आगरा,उत्तरप्रदेेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुुुलेेेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । आगरा जिला के  थाना पिनाहट पुलिस की गुंडई और अमानवीय चेहरा सामने आया है। थाना पिनाहट में तैनात सिपाही सत्यजीत यादव ने एक किशोर को पकड़कर रात भर यातनाएं दी। किशोर के गंभीर चोटें आई हैं। हाथों से खून बहने के बावजूद पिनाहट थाने में तैनात कारखास सत्यजीत यादव का दिल नहीं पसीजा है। बताते चलें कि मारपीट करने वाला सिपाही थाना प्रभारी का कारखास है और जो जुआ, शराब, सट्टे और अवैध कारोबार से अवैध वसूली भी करता है। पीड़ित ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की है। बताया जा रहा है कि सत्यजीत यादव ने दो दिन पूर्व भी दो युवकों को रकम लेकर थाने से छोड़ा था जिन पर सट्टे और अवैध शराब की बिक्री का आरोप था। आरोप है कि सिपाही सत्यजीत यादव ने पैसों की मांडवाली ना होने के चलते रातभर युवक को थाने में थर्ड डिग्री दी। इस बात की शिकायत पीड़ित के परिवार ने पुलिस के आला अफसरों से की है तो वहीं मुख्य

मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस

Image
  मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                 मामूली विवाद के कारण हुई जमकर मारपीट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त,2020 ) । मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा बाजार टेंपो चालक मुकेश महतो पिता सोने लाल महतो ग्राम दूधपुरा पोस्ट मंगल गढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर निवासी मनोज कुमार ग्राम दुधपुरा पोस्ट मंगल गढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर से मामूली विवाद के कारण महेश कुमार और मनोज कुमार दोनों में जमकर मारपीट हुई ।        मारपीट के बाद जांच को पहुंची स्थानीय पुलिस जिसमें मनोज कुमार के दोनों बेटा घायल हो गए । मनोज कुमार द्वारा बताया गया मेरे दुकान से कुछ रुपैया और मोबाइल ले गया । जिसको मांगने पर महेश महतो एवं उसके परिवार के द्वारा मनोज कुमार के दुकान से समान क

पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके पुत्री के हमलावरों को पुलिस शीध्र गिरफ्तार करे- सुरेन्द्र

Image
  पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके पुत्री के हमलावरों को पुलिस शीध्र गिरफ्तार करे- सुरेन्द्र लोकतंत्र के चौथे खंभे के प्रहरी पर हमला बेहद चिंतनीय  पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की मांग किया माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन  07 अगस्त,2020 ) । जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्र के गोही निवासी युवा पत्रकार श्रवण कुमार एंव उनकी पुत्री रागनी कुमारी को विगत रात्रि में बाईक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर कातिलाना हमला किये जाने की निंदा करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है । इसके साथ ही माले नेता ने बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है । उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे खंभे के प्रहरी पर हमला बेहद चिंतनीय है. पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधिक घटना पर रोक लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करें साथ ही पत्रकार एवं परिजनों की सुरक्षा की गारंटी

" कोरोना काल में बिहार का हाल बेहाल" :सुरेंद्र कुमार

Image
" कोरोना काल में बिहार का हाल बेहाल" :सुरेंद्र कुमार                                                                                   सुरेन्द्र कुमार                                                      सामाजिक कार्यकर्ता                                                अख्तियारपुर, समस्तीपुर, बिहार जनक्रान्ति कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । 19 जुलाई, 2020 को केंद्र सरकार नें बिहार की स्थिति का जायजा लेने  स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मान्यवर लव अग्रवाल; राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक सुजीत सिंह और एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ नीरज निश्चल की टीम को बिहार भेजा था। खबर है कि यह टीम बिहार की स्वास्थ्य की अवस्था देखकर भौंचक्का रह गया। उन्होंने पटना सहित कई मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और पाया कि - मरीज बेड पर और गलियारों में बिना किसी अटेंडेंट का पड़ा हुआ है। - उनके साथ आए परिजन बिना रोकटोक अंदर बाहर घूम रहे हैं। - पूरा तंत्र बिखर गया है। डॉक्टर इस डर से मरीज के पास नहीं जा रहे कि यदि वो संक्रमित होते है

एण्टीकरप्सन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बघौल व गैवाल में किया बाढ़ पीड़ितों का निरीक्षण लिया हाल समाचार

Image
एण्टीकरप्सन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बघौल व गैवाल में किया बाढ़ पीड़ितों का निरीक्षण लिया हाल समाचार दरभंगा ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट       बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच किया गया राहत वितरण बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) । बहेड़ी प्रखंड के भच्छी पंचायत के मुखिया मणिकांत यादव उर्फ प्रिंस सह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया बिहार प्रदेश सचिव ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर  दक्षिणी पंचायत का उन्होंने बहेड़ी प्रखंड के बघौल एवं गैवाल में बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना और बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने निजी कोष से बघौल गांव में एक नाव गैवाल गांव में एक नाव एवं उजैना गांव में एक नाव उपलब्ध कराया साथ ही उन्होंने गैवाल में राहत सामग्री का वितरण किया ।                      पानी पानी नजर आ रहा चहूंओर त्रिपाल एवं विस्कूट का वितरण किया साथ ही श्री यादव ने कहा कि हम हरेक परिस्थिति में आप सभी के साथ हूं आगे भी आप लोगों को हरसंभव मदद करूंगा तथा हायाघाट विधानसभा के निसं गरीब के लिए इमरजेंसी में निशुल्क एंबुलेंस के लिये इस नंबर पर आप  संपर्क कर सकते ह

हे भगवान !!! गंदे पानी की वैतरणी को पार कर बहनों ने मनाया रक्षाबंधन

Image
हे भगवान !!! गंदे पानी की वैतरणी को पार कर बहनों ने मनाया रक्षाबंधन विगत तीन माह से जल -जमाव लगा हुआ है लेकिन नगर परिषद् प्रशासन को मुहल्ले वासी की स्वास्थ्य की रक्षार्थ ध्यान नहीं  नगर परिषद की कार्य अकर्मण्यता के कारण महामारी के  शिकार हो रहे मुहल्ले वासी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 स्थित धरमपुर बांध साईड से सटे इलाके के लोग आज भी जल जमाव से ग्रसित है । इस समस्या से अवगत कराते हुए समस्या दुर करने हेतु लोगों ने वार्ड आयुक्त रिंकु देवी से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं जिलाधिकारी तक को लिखित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया । इसके साथ ही नप के उपा- अध्यक्ष व अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता को भी इस समस्या की जानकारी दी गई थी। मुहल्लेवासी बकरीद तो उसी स्थिति में मना लिये पर लोगों को भरोसा था कि नगर परिषद प्रशासन भाई- बहन के पवित्र प्रेम के प्रतिक रक्षाबंधन त्यौहार को फीका नही पड़ने देगी, पर नप प्रशासन युंं ही बेरुखी भरा व्यवहार अपनाये रहा। आजकी ज

शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने को लेकर तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा,ग्रामीण हुऐ दहशत जदा

Image
शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाली करेह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बहने को लेकर तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा,ग्रामीण हुऐ दहशत जदा                  ग्रामीण जूटे तटबंध बचाओ अभियान में  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  नदी उफान पर हैं । वहीं करेह नदी के बाए भाग का जो बांध है , वह बर्याही से लेकर बेलहर शुलिस गेट तक का जो बांध है वह जर्जरता कि स्थिति बना हुआ है । वही बांध के दूसरे भाग जगह जगह पानी का रिसाव चल रहा है बांध से सटे गांव बोरज बेलहर लालपुर खरसाम मजरहिया व घीवाही इन सभी दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । जर्जर बांध को देखकर लोगों ने अपना अपना जरूरी समान लेकर किसी सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर जाने की तैयारी में लगे हैं वही प्रशासन व फ्लड विभाग के सभी पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा और वहां के स्थानीय मजदूरों के द्वारा इस जर्जरता बांध के मरम्मत करने में दिन रात मेहनत करने में जूटे रहते हैं ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुनित मंडल की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankran

बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न

Image
बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न दरभंगा जनक्रान्ति ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट   बाढ़ की पानी से निकालने का प्रयास करते एक दूसरे को ग्रामीण दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं । ग्रामीण के काफी कोशिशों के बावजूद यह बांध टूट गया ।ग्रामीणों ने  बताया कि यहां अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं आए हैं । इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए । बाढ़ के पानी से सुसारी , बिठौली,  नंदा पट्टी , महुली , शंकर लोहार आदि गांव प्रभावित हुए हैं । वहीं  ग्रामीणों रामबाबू झा कहते हैं कि लगभग हर साल हम लोगों को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है । वहींं  मुरारी कुमार कहते हैं कि जब से पानी चढ़ता है । हम लोग दिन-रात बांध पर ही डेरा डाले रहते हैं । वही रोशन कुमार झा कहते हैं कि हर समय चिंता बना रहता है कि कब बांध टूट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है । ग्रामीण दीपक कुमा

विद्युत विभाग की लापरवाही से खतरे में है घनी आबादी शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या एक में विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है

Image
विद्युत विभाग की लापरवाही से खतरे में है घनी आबादी शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या एक में विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है 33 केवीए के जर्जर तार को बदलने/हटाने में आनाकानी की जा रही है। रामेश्वर जुट मिल से जुड़े 33 केविए का तार धरमपुर पंजाबी कॉलोनी होते हुए मोहनपुर स्थित गि्ड से जुड़ा हुआ है। धरमपुर स्थित बुढी गंडक बांध से सटे रिहायशी इलाके के करीब 50 परिवार हमेशा 33 केविए जर्जर तार से खौफ में जी रहे  @✍️, Samastipur office Report समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई 2020 ) । विद्युत विभाग की लापरवाही से खतरे में है घनी आबादी ॥ बताया जाता है की शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या एक में विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। विभागीय लापरवाही की वजह से घनी बस्ती के आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मामला गंभीर हो या फिर सामान्य, सरकारी मशीनरी की सुस्ती तब तक नही टुटती जब तक कोई हादसा न हो या फिर जनता सड़कों पर न उतरे,जर्जर बिजली तार की वजह से जिले में अब तक अनेक घटनाएँ हो चुकी है। बावजूद विद्युत कंपन