बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न
बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव हुए जलमग्न
दरभंगा जनक्रान्ति ब्यूरो चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाढ़ की पानी से निकालने का प्रयास करते एक दूसरे को ग्रामीण
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई, 2020 ) । बहेरी प्रखंड के सुसारी तुर्की पंचायत में कमला बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं ।
ग्रामीण के काफी कोशिशों के बावजूद यह बांध टूट गया ।ग्रामीणों ने बताया कि यहां अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए नहीं आए हैं । इस बांध के टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए । बाढ़ के पानी से सुसारी , बिठौली, नंदा पट्टी , महुली , शंकर लोहार आदि गांव प्रभावित हुए हैं ।
वहीं ग्रामीणों रामबाबू झा कहते हैं कि लगभग हर साल हम लोगों को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ता है । वहींं मुरारी कुमार कहते हैं कि जब से पानी चढ़ता है । हम लोग दिन-रात बांध पर ही डेरा डाले रहते हैं । वही रोशन कुमार झा कहते हैं कि हर समय चिंता बना रहता है कि कब बांध टूट जाएगा और हुआ भी ऐसा ही है ।
ग्रामीण दीपक कुमार झा राहुल कुमार बंटी कुमार राजा कुमार रोशन कुमार झा, महेश, उमेश , दीपक आदि अपने स्तर से राहत एवं बचाव कार्य में लगें हुए हैं ।
सरकारी राहत एंव बचाव कहीं नहीं दिख रहा है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Jankranti.....
Comments