Posts

Showing posts with the label हादसा

गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग से हुई हजारों की क्षति ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू

Image
  गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग से हुई हजारों की क्षति ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अग्निकान्ड में लाखों की सम्पत्ति जली, गॄह स्वामी का जला हाथ, पूर्ण मुआवजा देने की मांग : महावीर पोद्दार उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2022 )। उजियारपुर प्रखंड के विरनामा तुला पंचायत के वार्ड नंबर 16 में कल संध्या में प्रियंका देवी पति राजू राय के घर में उस समय भीषण आग लग गई । जब उनकी पत्नी प्रियंका देवी खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाई। प्रियंका देवी ज्योंही गैस चूल्हा जलाई उसी समय रेगुलेटर से गैस रिसाव के कारण तेजी से आग लग गया और देखते-देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी। जिससे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, नगदी सहित लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने जुटकर आग पर काबू पाया। गॄह स्वामी राजू राय का आग बुझाने के क्रम में हाथ भी जल गया। गॄह स्वामिनी प्रियंका देवी ने थानाध्यक्ष अंगार घाट एवं अंचलाधिकारी उजियारपुर को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग

रोसड़ा पंचवटी चौक के पास बाइक और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में हुई दो की मौत, दो घायल चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार

Image
  रोसड़ा पंचवटी चौक के पास बाइक और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में हुई दो की मौत, दो घायल चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                दुर्घटना ग्रस्त वाहन व घायल इलाजरत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा - बेगूसराय पथ के SH 55 पर पंचवटी चौक के निकट बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार एवं साइकिल सवार की टक्कर एक तेज गति अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन से हो गई । इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं तीन युवक को ऑक्सीजन मैन सिकंदर आलम ने अपने एंबुलेंस से तीनों युवकों को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।  जहां उसकी सांसे चल रही थी । डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों युवक को रेफर कर दिया। घटना बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । मृत युवक बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तेतराही गांव निवासी मोहम्मद फजले करीम काजमी के पुत्र मोहम्मद सुहेब 23 बताए जाते हैं । घायलों में रोसड़ा थाना क्षेत्र के

एक साथ दो सांप काटने से हुई एक 55 वर्षीय महिला की मौत

Image
  एक साथ दो सांप काटने से हुई एक 55 वर्षीय महिला की मौत जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                         सांप काटने से हुई महिला की मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन, 2021 ) ।  समस्तीपुर जिला के रोसरा अनुमंडल के हरपुर पंचायत के महरौर  गांव में महावीर साह की पत्नी चंद्रिका देवी उम्र 55 वर्ष की सांप काटने से मौत हो गई वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया की घर के गेट के सामने दो विषैले सांप जोर खेल रहे थे उसी वक्त गेट से निकलने के क्रम में दोनों सांप एक  साथ काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

बाइक-पिकअप की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक भाई की हुई मौत दुसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल

Image
  बाइक-पिकअप की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक भाई की हुई मौत दुसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   सड़क दुर्घटना में हुऐ घायल की रास्ते में हुआ दर्दनाक मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021)। समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के बाबूलाल चौक के पास पिकअप और बाइक में हुई जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । मोटरसाइकिल सवार की पहचान निकसपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड सं० 05 के रामाज्ञया भारती के पुत्र कोमल भारती उम्र (22)और सुशील भारती उम्र (19) रूप में की गई । वहीं पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि दोनों भाई हायाघाट से छविया कर रात के करीब 8:30 बजे घर लौट रहा था । कि उसी दौरान उजियारपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही पिकअप से टक्कर होने के बाद बाइक सवार रोड पर गिर गया । बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाई को पीएचसी में भर्ती कराया गया । लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों भाई को समस्तीपुर हॉस्पिटल रेफर करने के दौरान रास्ते में

मिट्टी के धँसना गिरने से एक बच्ची की हुई मौत वही दो गंभीर रूप से हुआ घायल

Image
  मिट्टी के धँसना गिरने से एक बच्ची की हुई मौत वही दो गंभीर रूप से हुआ घायल जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                     शव के साथ विलाप करते मृतक के परिजन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के देवधा पंचायत अंतर्गत वार्ड 07 के बेला गांव में मिट्टी काटने के दौरान शुक्रवार के दिन धंसना गिरने से एक नाबालिग बच्ची की मौके पर ही हो गई मौत वही दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से हुए हैं घायल । उक्त घायलो को आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं मृतक लड़की कि पहचान बेला गांव निवासी हरिचंद्र दास के 14 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है। जबकि इस हादसे में घायलो की पहचान बेला गांव निवासी  लाल बिहारी पासवान के 32 वर्षीय पत्नी भाग्यशाली देवी एवं उसके ही 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि गांव के पास ही छपकाही पोखर में उक्त सभी लोग मिट्टी काट रहे थे ,उसी दौरान अचानक धंसना गिरन

सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत वहीं दो व्यक्ति घायल

Image
  सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मौत वहीं दो व्यक्ति  घायल जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट             मृत्यु की सूचना मिलते ही लगी ग्रामीणों की भारी भीड़ खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अप्रैल, 2021 ) । खगड़िया जिला के अलौली थाना अंतर्गत बहादुरपुर पिकेट छिलकोड़ी चौक के पास एक गाड़ी के धक्का लगने से मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई । वही  दो लोग घायल हो गए । यह घटना अलौली बखरी मुख्य सड़क पर पीली कौड़ी सील तोड़ी छिलकोड़ी चौक के पास बताई जा रही है । मृतक समेत दोनों घायल की पहचान गोराचक पंचायत के वार्ड नंबर 02 अंतर्गत बुचाय टोला के रहने वाले के रूप में की गई है । बहादुरपुर पीकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुचाय टोला निवासी रामप्रवेश पंडित के 29 वर्षीय पुत्र रामललित कुमार के घटना में मौत हो गई । वही राजेश पंडित के 22 वर्षीय पुत्र अमर कुमार व रंजीत पंडित के 15 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश कुमार घायल हैं । मिली जानकारी के अनुसार तीनों की ग्रामीणों के सहयोग के शकरपुरा पीएचसी में भर्ती किया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर क

ब्रेकिंग न्यूज :- अभी अभी दूधपुरा बाजार में कार मोटरसाइकिल में भयंकर टक्कर, दो की स्थिति नाजुक

Image
ब्रेकिंग न्यूज :- अभी अभी                      सड़क हादसे में कार और मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में दो लोग हुऐ बुरी तरीके से घायल दूधपुरा बाजार में कार मोटरसाइकिल में भयंकर टक्कर, दो की स्थिति नाजुक जनक्रान्ति कार्यालय से बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा बाजार में कार और मोटरसाइकिल में हुए टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरीके से हुआ घायल । घायलों में 02 की स्थिति बनी नाजुक एवं दो घायल पता चला  है कि हसनपुर के मल्हीपुर  गांव निवासी रोहित यादव पिता हरदेव यादव, दुर्गा यादव  का हाल  नाजुक बताया जा रहा है दो का नाम पता नहीं चल सका है । पत्रकार के द्वारा हसनपुर  थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी को  सूचना देने पर दूधपुरा पिकेट के  प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची । घटना स्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई है । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

ब्रेकिंग न्यूज....... मोटर पंप चलाने के दरम्यान करेंट की चपेट में आने से दो किसानों की हुई मौत दो बच्चे भी गये झुलस

Image
  ब्रेकिंग न्यूज....... मोटर पंप चलाने के दरम्यान करेंट की चपेट में आने से दो किसानों की हुई मौत दो बच्चे भी गये झुलस जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  मोटर पंप के करेंट से हुई दो किसानों की मौत के बाद उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत पांचूपुर गांंव में करंट की चपेट में आने से दो किसानों की हुऐ मौके पर ही दर्दनाक मौत, इससे दो बच्चे भी झुलस गऐ है ।  जानकारी के मुताबिक रोसड़ा के पांचूपुर गांव में खेत में लगे बोरिंग के मोटर से करंट आने से हुआ ऐसी दर्दनाक हादसा । करेंट से मरने वाले मृतक किसानों में खुशी लाल महतो( 65 )तथा शिवजी महतो( 45 )शामिल है। जबकि राम विनोद महतो का पुत्र नीतीश (11) एवं अन्नु (5) भी विद्युत संपर्क में आकर बेहोश हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है । घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुुरु की । मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़ ।  जनक्रान्ति प्

बिजली विभाग के मानव बल श्रवण साह बिजली की तार के बंडल से दबकर गंभीर रूप से हुआ घायल इलाज के क्रम में हुई मौत

Image
  बिजली विभाग के मानव बल श्रवण साह बिजली की तार के बंडल से दबकर गंभीर रूप से हुआ घायल इलाज के क्रम में हुई मौत               मृतक श्रवण साह मानव बल का फाईल फोटो जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 25 दिसम्बर,2020 प्रतिनिधि ) । हसनपुर थाना क्षेत्र के कोकनी मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर बिजली विभाग के मानव बल श्रवण साह बिजली की तार के बंडल से दबकर गंभीर रूप से हुआ घायल। जिसे स्थानीय लोग व अन्य मानव बल ने हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया । घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के लिए हसनपुर डॉक्टर की लापरवाही के कारण सही समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से प्राइवेट गाड़ी करने में देरी हो गया । जिसके कारण सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल मिस्त्री ने दम तोड़ दिया । मृतक का  पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया गया। वहीं इस घटना की पुष्टि जेई राजीव कुमार ने किया है ।  जनक्रान्ति प्रधान का

डंफर के अंदर दबने से हुई बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत

Image
  डंफर के अंदर दबने से हुई बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत   जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  बिजली मिस्त्री की हुई डंफर में फंसने से हादसे में हुई दर्दनाक मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 दिसम्बर,2020 ) । डंफर के अंदर दबने से हुई बिजली कर्मी की दर्दनाक मौत । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के इमली चौक के नजदीक तार के डंफर के नीचे दब जाने से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं बिजली कर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है की मृतक बिजली कर्मी की श्रवण साह पिता बाला लखंदर ग्राम कुंडल थाना सिंघिया  निवासी के रूप में पहचान हुई है ।  मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है । विभाग से जुड़े हुए अधिकारी से बात करने पर परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा तथा सहायता राशि उपलब्ध करवाने की बात कही है एवं घटना को लेकर जिला स्तर पर अपनी बात रखने की बात कही है । उपरोक्त घटना के विषय में जब हमारे संवाददाता ने विधूत अभियंता से दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करने की को

दो युवक की लाश अलग-अलग जगह मिलने से इलाके में सनसनी. जांच में जुटी पुलिस

Image
  दो युवक की लाश अलग-अलग जगह मिलने से इलाके में सनसनी. जांच में जुटी पुलिस   रेलवे लाईन किनारे मिला एक युवक का शव पुलिस ने लिया अपने कब्जे में जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले मे अलग-अलग जगहों से मंगलवार को दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थ्लों पर स्थानीय लोगों की तुरंत भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस दोनों शवों का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के संबंध में जानकारी है कि खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन स्थित पोल संख्या 47/02 पर एक पुरुष का शव मिला। इस मृतक की पहचान पंकज कुमार मिश्र के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वह फर्नीचर का व्यवसाय करता था। स्वजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पंकज मंगलवार की सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकला था। इस क्रम में रेलवे ट्रैक के रास्ते घर जाने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वैनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि स्वजनों ने शव का प

पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका

Image
  पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका  हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव जनक्रान्ति कार्यालय से चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर,2020 ) । हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि शिवाजी नगर प्रखंड के प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र पंचायत मधुरापुर ,ग्राम हरिहरपुर, निवासी गणेशी दास के पुत्र सरवन कुमार उम्र 35 वर्ष पिछले रविवार, यानी 22 नवंंबर 2020 से लापता थे । जिनका खोज चल रहा था, इसी क्रम में कल शाम यानी 29 नवंबर, 2020 को हरिहरपुर पुल के पास 02 फीट पानी में तैरता हुआ लाश लोगों ने देखा । इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष,आरआर सिंह को दिया, आरआर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वहीं पंचायत में इधर लाश के विषय में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है, कुछ लोग हत्या का संदेह जताया जा रहा है, कुछ ल

मृत बागमती नदी में डूबने के कारण हुई दो बच्चों की दर्दनाक हादसे में मौत

Image
  मृत बागमती नदी में डूबने के कारण हुई दो बच्चों की दर्दनाक हादसे में मौत              घटना के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़ जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 नवंबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मरांची उजागर पंचायत के रतिया गांव में 2 बच्चा के मृत बागमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गया ।  मृत्यु की खबर सुनकर पूर्व विधायक राजकुमार राय मौके पर पहुंचकर परिजन से मिल कर सांत्वना दी एवं उच्च अधिकारी से बात कर आर्थिक मुआवजा देने कि मांग किया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने के कर्मी आकर शव का पंचनामा बनाते हुऐ पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।   जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत

Image
11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत  जनक्रान्ति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट   तीन मवेशी की विधूत तार के सम्पर्क में आने के कारण हुई दर्दनाक मौत खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर, 2020 )। 11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि बीती रात करीब 11:30 बजे रात्री में शुम्भा पंचायत के डीह टोला में अचानक 11 हजार हाई वोल्ट बिजली के तार गल कर गिरने से सुरेश सिंह-पिता स्व जयनारायण सिंह के तीन मवेशियों की मौत मौके पर हो गया है।  जबकि मवेशियों को बचाने के क्रम में मवेशी मालिक सुरेश सिंह भी बुरी तरह से जख्मी हो गये है। बताया जाता है कि यह घटना कोई नया नहीं है । इससे पहले भी मराईन स्थान टोला में भी इसी तरह रात हाई वोल्टेज तार गल कर गिर गई।इस तरह बार-बार घटना बिजली विभाग की लापरवाही दर्शाती है।इधर मवेशी मालिक ने सरकार से मुआ

रोषड़ा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग में हुई सड़क दुघर्टना में हुई 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Image
  रोषड़ा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग में हुई सड़क दुघर्टना में हुई 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत जनक्रान्ति कार्यालय से रोषड़ा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अक्टूबर, 2020 )। रोषड़ा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग में हुई सड़क दुघर्टना में हुई 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत । मिली जानकारी के अनुसार रोषड़ा थानाक्षेत्रान्तर्गत रोसड़ा-समस्तीपुर मुख्य सड़क के डाक बंगला चौक से आगे रविवार की रात्रि सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के दिलीप सहनी के पुत्र अनिल कुमार (22 वर्ष) के रुप में की गयी। घटना के संबध में बताया जाता है कि मां  दुर्गा के दर्शन को लेकर घर के पास से बाईक से चला था तभी समस्तीपुर की ओर से आ रहे ट्रक को साईड देने में दुघर्टनाग्रस्त हो गया । जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से नगर संवाददाता आमीर खान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

एस०एस० 55 सड़क मार्ग में रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित हो कोचिंग संस्थान से टकाराया जिसमें 02 लोग हुऐ जख्मी

Image
  एस०एस० 55 सड़क मार्ग में रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित हो कोचिंग संस्थान से टकाराया जिसमें  02 बच्चे हुऐ जख्मी   जनक्रान्ति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू के साथ बिपिन कुमार की रिपोर्ट                                                         घायल बच्चेंं समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2020 ) । रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस स्टेट हाइवे-55 पर डिहुली गांव के पास अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में जा घुसी । इस दुर्घटना में 02 बच्चे जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली में रोसड़ा से दिल्ली जा रही लाल बादशाह बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी नुमा कोचिंग संस्थान में घुस गई। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में 02 लोग जख्मी हो गए। जख्मी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  वहीं हमारे रोसड़ा संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की अनुमंडल क्षेत्र के अंगार घाट थाना अंतर्गत रोसड़ा समस्तीपुर एसएस 55 सड़क मार्ग पर आज बुधव