रोसड़ा पंचवटी चौक के पास बाइक और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में हुई दो की मौत, दो घायल चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार

 रोसड़ा पंचवटी चौक के पास बाइक और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में हुई दो की मौत, दो घायल चालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट



              दुर्घटना ग्रस्त वाहन व घायल इलाजरत

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा - बेगूसराय पथ के SH 55 पर पंचवटी चौक के निकट बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार एवं साइकिल सवार की टक्कर एक तेज गति अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन से हो गई । इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं तीन युवक को ऑक्सीजन मैन सिकंदर आलम ने अपने एंबुलेंस से तीनों युवकों को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ।  जहां उसकी सांसे चल रही थी । डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों युवक को रेफर कर दिया। घटना बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । मृत युवक बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तेतराही गांव निवासी मोहम्मद फजले करीम काजमी के पुत्र मोहम्मद सुहेब 23 बताए जाते हैं । घायलों में रोसड़ा थाना क्षेत्र के थतिया वार्ड नंबर 12 निवासी विनोद साह के पुत्र दीपक कुमार 20 बेगूसराय जिले के दौलतपुर निवासी सईद खान के पुत्र शाहबाज खान 19 एवं मोहम्मद इलियास के पुत्र इब्राहिम 18 बताए जाते हैं । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मृतक एवं घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया । जहां डॉक्टर ने मोहम्मद शोएब को मृत घोषित कर दिया । तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । सूचना पर थाना अध्यक्ष सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच लोगों की मदद की साथ ही आवागमन चालू करवाया ।  पुलिस ने दुर्घटना स्थल से वाहन को जप्त कर लिया है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित