Posts

Showing posts with the label इंडिया जनक्रांति न्यूज

नीट 2023 की परीक्षा में 650 अंक के साथ ही ऑल इंडिया में 6930वां रैंक लाकर प्रकृति तिवारी ने की सफलता हासिल

Image
  नीट 2023 की परीक्षा में 650 अंक के साथ ही ऑल इंडिया में 6930वां रैंक लाकर प्रकृति तिवारी ने की सफलता हासिल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट         डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य  : प्रकृति मुंबई(महाराष्ट्र)/पटना/मुजफ्फरपुर/दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति कार्यालय 14 जून 2023)। बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के आयकर विभाग मुंबई में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत दूधपुरा निवासी अनिल कुमार तिवारी एवं हेमलता तिवारी की द्वितीय पुत्री प्रकृति तिवारी ने नीट 2023 के परीक्षा में 650 अंक लाकर सफलता हासिल किया है । इनका ऑल इंडिया रैंक6930 है । बताते चलें की प्रकृति मुम्बई में रहकर अध्ययन करती थी और डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य बचपन से ही अपने मन में पाल रखी थी । नीट 2023 में प्रकृति के सफलता के बाद दुधपुरा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है| प्रकृति के चाचा बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू  प्रकृति की बड़ी बहन डॉ मनाली तिवारी आदि कई लोगों ने प्रकृति के सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बेटियां सफल कर रही हैं और ऐसे बेटियों पर समाज को नाज है

दीपावली/छठ पुजा की हार्दिक शुभकामनाएं...

Image
  दीपावली/छठ पुजा की हार्दिक शुभकामनाएं... आप तमाम प्रखंड वासियों को बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान की ओर से दीपावली एवं छठ पुजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं... शिवचंद्र पासवान प्रखंड प्रमुख बखरी, बेगूसराय

#हर_घर_तिरंगा 75वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....

Image
  #हर_घर_तिरंगा 75वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.... सतीश पासवान हसनपुर प्रखंड के नकुनी पंचायत सरपंच की ओर से समस्त देशवासियों के साथ ही नकुनी पंचायत वासियों को 75वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.... संपर्क सं०:- 9546092299

अध्यात्म विचार :- अभिमान और स्वाभिमान क्या है.....ललन प्रसाद सिन्हा

Image
  अध्यात्म विचार :- अभिमान और स्वाभिमान क्या है.....ललन प्रसाद सिन्हा अभिमान और स्वाभिमान में आकाश पाताल का अंतर है..? अभिमान का जन्म अपने संकीर्ण दृष्टिकोण के फल स्वरुप होता है..?? स्वाभिमान का जन्म व्यक्ति के उद्धत एवं विशाल आत्मीयता पूर्ण दृष्टिकोण के कारण होता है..??                                                           "अभिमान"                           --------------  अभिमान, व्यक्ति के ओछे पन की निशानी है। अभिमान भौतिक पदार्थों का होता है। धन, शिक्षा, रूप, बल पद आदि नश्वर संपदाओं एवं विशेषताओं पर इतराने वाले व्यक्ति अहंकारी कहे जाएंगे। अहंकारी जहां अपना तनिक सा अपमान भी सहन नहीं कर सकता है और चोट खाए सर्प की तरह दूसरों पर टूट पड़ता है। अभिमान वाला सदा दूसरों से सम्मान चाहता है, परंतु वह दूसरों को मान सम्मान नहीं देना चाहता है और स्वयं के मान-सम्मान् तथा पूछताछ में थोड़ी कमी रह गई तो वह स्वयं को अपमानित महसूस करता है।                                                   "स्वाभिमान"                                    --------------- स्वाभिमान् - व्यक्त

सुप्रभात् मित्रों,

Image
  🌹सुप्रभात् मित्रों ....🌹 आजका सूविचार... 🙏🏿 प्रकाशन परिवार 

अध्यात्म विचार : श्री चित्रगुप्त महाराज पूजनोत्सव समारोह

Image
  अध्यात्म विचार : श्री चित्रगुप्त महाराज पूजनोत्सव समारोह श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा पर विशेष धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चित्रगुप्त महाराज मनुष्य के पापों का लेखा जोखा करते हैं। इस दिन चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना करने से नरक की यातनाओं से मिलती है मुक्ति और सभी पापों का होता है नाश : ✍️पंकज झा शास्त्री मधुबनी, बिहार( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 नवंबर, 2021)। माना जाता है की ब्रह्मा जी के काया से हुई चित्रगुप्त महाराज की उत्पत्ति,चित्रगुप्त महाराज को देवलोक में धर्म का अधिकारी भी कहा जाता है। चित्रगुप्त पूजा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है खासकर कायस्थ समुदाय में यह अधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार चित्रगुप्त महाराज मनुष्य के पापों का लेखा जोखा करते हैं।इस दिन चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना करने से नरक की यातनाओं से मिलती है मुक्ति और सभी पापों का होता है नाश। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को चित्रगुप्त पूजा की जाती है। इस बार चित्रगुप्त पूजा का पावन पर्व 06 नवंबर 2021, शनिवार को सम्पन्न हुआ। धार्मिक मान्यताओं के

सुप्रभात् मित्रों

Image
  सुप्रभात् मित्रों,  माता लक्ष्मी रानी की कृपा आप सबों पर सदा बना रहे.. इसी आशा और विश्वास के साथ सुबह सुबह का नमस्कार.. प्रकाशक

सरकारी रोजगार की उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर २०० मीटर का बैनर मार्च : युवा कांग्रेस

Image
  सरकारी रोजगार की उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर २००  मीटर का बैनर मार्च : युवा कांग्रेस जनक्रांति कार्यालय से बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट 200 मीटर का बैनर लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों ने निकाला राजभवन तक बैनर मार्च भुवनेश्वर/उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अक्टूबर,2021 ) । प्रांतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. के.एस. स्मृति रंजन लेंका ने मांग की है कि सरकारी नौकरी के लिए उम्र सीमा ४१ साल तय की जाए ।  राज्य में 21 साल के लंबे अत्याचारी शासन के बाद भी राज्य के युवा बेरोजगार हो गए हैं और बेरोजगारी की समस्या विकराल होती जा रही है । हालांकि, यह भी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर साल रोजगार नोटिस जारी कर प्रतिभाशाली छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराए और रोजगार के अवसर प्रदान करे। ओडिशा लोक सेवा आयोग ((OPSC)), ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC), ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC), राज्य चयन बोर्ड (SSB) और अन्य द्वारा आयोजित रिक्तियां नियमों के अनुसार हैं। आज प्रांतीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. स्मृति रंजन लेंका के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड

भाजपा ने कायस्थ समाज को दिया फिर धोखा, मंत्री मंडल विस्तार में भी किया दरकिनार - सचिन श्रीवास्तव

Image
  भाजपा ने कायस्थ समाज को दिया फिर धोखा, मंत्री मंडल विस्तार में भी किया दरकिनार - सचिन श्रीवास्तव जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा योगी सरकार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर बीजेपी के प्रति समर्पित कायस्थ विधायकों एवं नेताओ को नहीं दिया सम्मान : अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद्  लखनऊ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2021 )। अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर एक बयान जारी कर कायस्थ समाज के असंतोष को व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर बीजेपी के प्रति समर्पित कायस्थ विधायकों एवं नेताओ को सम्मान नहीं दिया। इस अवसर पर आगे उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के नेताओ में फ़ूट का फायदा बीजेपी उठा रही है। यही कारण है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी में कायस्थ समाज को उतना प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिसके वो हकदार है। बीजेपी के कायस्थ नेताओ को ये समझना चाहिए कि आप अपने समाज के लोगों को साथ लेकर नहीं चलेंगे तब तक आ

अध्यात्म विचार : - अनंत चतुर्दशी व्रत - 2021 अनंत चतुर्दशी व्रत कथा

Image
  अध्यात्म विचार : - अनंत चतुर्दशी व्रत - 2021                           अनंत चतुर्दशी व्रत कथा  इस दिन अनन्त भगवान की पूजा करके संकटों से रक्षा करने वाला अनन्तसूत्र बांधा जाता है। जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अध्यात्म डेस्क,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । 19 सितंबर आज मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी व्रत। कब और कैसे मनाये और इससे क्या लाभ होता है। साल 2021 में कब है अनंत पूजा का पावन पर्व और इसका महत्व। अनंत चतुर्दशी 19 सितम्बर 2021 आज रविवार को अंनत चतुर्दशी है । भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को अनन्त चतुर्दशी कहा जाता है। इस दिन अनन्त भगवान की पूजा करके संकटों से रक्षा करने वाला अनन्तसूत्र बांधा जाता है। कहा जाता है कि जब पाण्डव जुएं में अपना सारा राज-पाट हारकर वन में कष्ट भोग रहे थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें अनन्तचतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी। धर्मराज युधिष्ठिर ने अपने भाइयों तथा द्रौपदी के साथ पूरे विधि-विधान से यह व्रत किया तथा अनन्तसूत्रधारण किया। अनन्तचतुर्दशी-व्रत के प्रभाव से पाण्डव सब संकटों से मुक्त हो गए। व्रत-विधान-व्रतकर्

"पत्रकारों की विश्वसनीयता"आज खतरे में....

Image
      "पत्रकारों की विश्वसनीयता"आज खतरे में.... जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट "आज के समय में पत्रकार अपने पत्रकारीय दायित्वों को निभाने से ज्यादा राजनैतिक दलों के प्रति निष्ठावान है,दलगत समर्पण व टीआरपी के होड़ में वो ऐसी ख़बरों को बना रहे हैं । एक पत्रकार स्वयं उस राह पर नहीं चलता बल्कि जीवकोपार्जन की समस्या उसे उस राह पर ले जाती हैं। समाचार डेस्क, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । ऐसा लग रहा है की आज लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारिता जगत खतरे में हैं । इन दिनों चैनलों या अख़बारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही खबरों पर पाठको की आने वाली टिप्पणियां, इस बात का स्पष्ट संकेत कर रही है कि पाठको की नजर में अब "पत्रकारों की विश्वसनीयता" खतरें में है। खबर चाहे प्रिंट मीडिया की हो या इलेक्ट्रॉनिक या बेव मीडिया की सब पर आने वाली ज्यादातर टिप्पणियों में पाठक खबर को दिखाने वाले पत्रकार की निष्ठां पर सवाल उठाने लगते हैं और उसे दलाल जैसे अमुक शब्दों से सुशोभित कर रहें हैं। ऐसे में गम्भीर सवाल ये है कि आखिर ऐसी परिस्थितियां बनी क्यों क

दहेज प्रथा : दहेज़ प्रथा एक सामाजिक कुरुतियाँ : प्रमोद कुमार सिन्हा

Image
  दहेज प्रथा : दहेज़ प्रथा एक सामाजिक कुरुतियाँ : प्रमोद कुमार सिन्हा कहावत है कलम बड़ी या तलवार, कहना सत्य है संसार में कलम की ताक़त सबसे बड़ी हैं इसके सामने सारे ताक़त फेल हैं : प्रमोद कुमार सिन्हा  जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा समाचार डेस्क, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर, 2021 ) । दहेज़ प्रथा उन्मूलन हेतु चाहे जितना भी कानून बना है। लेकिन इस कुरुतियों में सफलीभूत दिखता कुछ भी नहीं है। वैसे तो यह प्रथा समाज के सभी वर्णों में अपना पैर मजबूती से जमाये हुए है। लेकिन खासकर कायस्थ परिवार में इसकी भूमिका बहुत अहम् रोल अदा कर रही है । हम कायस्थों को एकजुट करने की यथा संभव प्रयास कर लें , परन्तु यहाँ आते आते हमारे पैर शिथिल हो जाते हैं और वहाँ पर हमारे सारे प्रयास निरर्थक ही नज़र आता है । एक तो कायस्थों के पास जीविका का एकमात्र साधन कलम ही है जो हमें अपने पुरखे भगवान श्री चित्रगुप्त से प्राप्त है जिसके बदौलत ही हम समाज में अपना सर उठाये अपना प्रतिष्ठा कायम किये हुए हैं । अब कहावत है कलम बड़ी या तलवार , कहना सत्य है है संसार में कलम की ताक़त सबसे बड़ी इसके सामने सा

हेफ्टी सोर्स एंड सर्विसेज के डायरेक्टर आयुष आर्या ने जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के उप संपादक उजैन्त कुमार को दी धमकी

Image
  हेफ्टी सोर्स एंड सर्विसेज के डायरेक्टर आयुष आर्या ने जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के उप संपादक उजैन्त कुमार को दी धमकी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2021 ) । हेफ्टी सोर्स एंड सर्विसेज के डायरेक्टर आयुष आर्या जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के उप संपादक उजैन्त कुमार को दी धमकी । बताते है की विगत दिनों बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगी करने का समाचार प्रकाशित किया गया था । उस समाचार के आलोक में आज सुबह 10: 22 बजे में मो० नं० +91 9471876257 से हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज के अपने आपको डायरेक्टर कहने वाले आयुष आर्या ने फोन कर धमकाने की कोशिश यह कहकर कि की आर. भी इथरल प्रा० लि० के साथ हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज की संलिप्तता की खबर को एडिट करवा दिया जाये और जब उप संपादक ने यह पूछा कि न्यूज में खबर तो साक्ष्य के आधार पर वायरल किया गया है । आपको तो मैं नहीं जानता तो उसने कहा कि मैं हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज का डायरेक्टर आयुष आर्या हूँ और दीपक मेरा इंप्लाॅय है, मैने उसे निकाल दिया है, जबकि दीपक हमेशा अपने आपको डायरेक्टर बताया। आ

हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने के साथ ही हिन्दी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने हेतु अजीत सिन्हा ने कसी कमर उठाया बीड़ा

Image
  हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने के साथ ही हिन्दी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने हेतु अजीत सिन्हा ने कसी कमर उठाया बीड़ा  जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा विद्यार्थी काल में मैंने अंग्रेजीयत से प्रभावित होकर अंग्रेजी में ही स्नातकोत्तर की है लेकिन सुख की बात यह है कि यह भाषा मेरे हृदय के कभी भी करीब नहीं रही और ज्ञान होने मैंने एक तरह से अंग्रेज़ी का बाॅयकाट ही अपने दैनिक जीवन में किया है : अजीत सिन्हा  समाचार डेस्क, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2021 ) । हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने इसके प्रचार - प्रसार के साथ ही हिंदी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने हेतु अजीत सिन्हा ने कसी कमर उठाया बीड़ा । अजीत सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की मित्रों, आज हिन्दी दिवस है और सौभाग्य से मेरी जन्मदिन भी और यह दिवस इसलिये भी ख़ास है कि अँग्रेजीयत के प्रभाव को कम करने के लिए हम सभी ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित कर इसके प्रचार - प्रसार तथा हिन्दी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने हेतु हम सभी ने बीड़ा उठाया है और अँग्रेजीयत की गुलामी से मुक्ति ह

जाति गत जनगणना समाज के लिये घातक : प्रमोद कुमार सिन्हा

Image
  जाति गत जनगणना समाज के लिये घातक : प्रमोद कुमार सिन्हा  जनक्रांति कार्यालय से  राजेश कुमार वर्मा  समाज में इस प्रकार की जनगणना से बिद्वेष की भावना बढ़ने से इनकार नहीं की जा सकती है । जातिगत जनगणना का एक ही मकसद हो सकता है, जाति - जाति में विद्वेष की भावना पैदा करो , फुट डालो और राज करो , यही तो मुख्य उद्देश्य नज़र दृष्टिगोचर हो रहा है समाचार डेस्क,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2021 )। आजकल जातिगत जनगणना की माँग जोड़ पकड़ने लगी, खासकर बिहार विपक्षी नेता राजद के तेजस्वी यादव के कंधे से कंधे मिलाकर  मुख्यमंत्री नितीश जी सहित अन्य दस राजनीतिक पार्टियों सहित इस विन्दु पर माननीय प्रधान मंत्री से मुलाक़ात इस विन्दु पर मुखालात करना सोची समझी राजनीति का हिस्सा है । अब इसी विन्दु पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री  हेमंत शोरेन के अतिरिक्त अन्य दलों द्वारा उठाया जाना या अन्य अन्य प्रदेशों से इस प्रकार की जनगणना की माँग तूल पकड़ने से ना तो समाज को कोई भलाई होने जा रहा है और ना ही किसी जाति का ।  हाँ दीगर बात है की समाज में इस प्रकार की जनगणना से बिद्वेष की भावना बढ़ने से इनका

स्वरमल्लिका सम्राट स्वर से सुरो का संगम : स्वर मल्लिका सम्राट रेट्रो लुक गीतों का प्रोग्राम कार्यक्रम जयपुर में हुआ संपन्न

Image
  स्वरमल्लिका सम्राट स्वर से सुरो का संगम : स्वर मल्लिका सम्राट रेट्रो लुक गीतों का प्रोग्राम कार्यक्रम जयपुर में हुआ संपन्न जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ मनोज कुमार चौधरी की रिपोर्ट जयपुर, राजस्थान ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2021 ) । स्वर मल्लिका सम्राट रेट्रो लुक गीतों का प्रोग्राम का फिनाले होटल शिव पैलेस देवी नगर जयपुर में संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम के आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, अति विशिष्ट अतिथि एडीजीपी अमृत कलश , अजय भूपेश, शिवराज सिंह शेखावत, यश गौर, मनोज चौधरी भरतपुर, उक्त कार्यक्रम के जज डॉ० साकेत माथुर ,सिंगर रहमान अली एवं सिंगर मिताली वर्मा, आयोजन कमेटी से संरक्षक अलका भाटी , ओम गोदारा, संयोजक रजनी दिनेश माथुर ,सपना राहुल जैन एवं सह संयोजक पुखराज प्रजापति  एंकरिंग कुलदीप गुप्ता द्वारा की गई! एवं अन्य कृतिका गुप्ता ,पवन भिंडा,/आशा दुआ,मुक्ता मैनी ,रेखा गोयल, नवल किशोर गुप्ता, राज पारीक, सुरेंद्र सिंह शेखावत ,जय वशिष्ठ,  ममता शर्मा, डॉ सुधा गुप्ता ,शंकर गर्ग ,शालिन

खुदा महफूज रखे हर बला से........

Image
  खुदा महफूज रखे हर बला से........                               हरि बोल हरि मुझसे दूर भी तू ना जा  ,                मेरे पास भी तू ना आ.  याद बन सदा तेरे पास रहूं  ,              तू भी याद बन दिल में रहो  , दूर रहने में मज़ा है  ,              साथ रहने में ओ सजा है  , तू दूर से देखा करो  ,               मैं दूर से मज़ा लिया करूँ , बाह रे दुनियां के खेल निराले  ,                काजल के कोठरी में उजाले   उजाले का मज़ा लिया करो  ,              काजल कोठरी में जिया करूँ आफताब भी महताब बन जाये ,       महताब भी आफताब हो जाये  , चैन से तू जिया करो,           बेचैन मैं गुज़ारा करूँ , अफसाना दुनियां लिखा करे ,         फ़साना में मैं लिपटा करूँ  , हर हसरत हो तुम्हारी पूरी  ,           मेरी चाहे जो हो मजबूरी , तुझ पर जान मैं लुटाया करूँ ,       चाहे जो इलज़ाम तुम लगाया करो खुदा महफूज रखे हर बला से ,        बला फटकने ना पाए हर गिला से मंजूरे खुदा से है इनायत मेरी       रब से शिकायत ना हो तेरी , खुदा महफूज रखे हर बला से........ काव्य रचनाकार : प्रमोद कुमार सिन्हा जनक्रांति प