Posts

Showing posts with the label भाकपा माले

आज शाम करीब 5 बजे ,भाकपा-माले द्वारा कोविड में मरे "अपनों की याद" कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में किया गया आयोजित

Image
  आज शाम करीब 5 बजे ,भाकपा-माले द्वारा कोविड में मरे "अपनों की याद" कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में किया गया आयोजित    मृतकों की याद में मोमबत्ती जलाकर दिया श्रद्धांजलि हर मौत की जिम्मेवार है सरकार - हम तो पूछेंगे सवाल- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 13 जून, 2021)। कोविड -19 और अन्य संदर्भों में मारे गये लोगों का शोक मनाने का देशव्यापी अभियान "अपनों की याद" के मौके पर रविवार को रात्री 08 बजे शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में भाकपा माले, आइसा, ऐपवा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर तमाम मृतकों को श्रद्धांजलि दिया । कार्यक्रम में आइसा के स्तुति, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, नीलम देवी, प्रमिला देवी, मो० सगीर, मनोज शर्मा, सोनू झा आदि ने भाग लिया । मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ओर कोविड के दौरान लचर स्वास्थ्य व्यवस्था मसलन अस्पताल, बेड, चिकित्सक, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा आदि के आभाव में बड़ी संख्या में

पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का निर्णय आत्मघाती होगा साबित - माले

Image
  पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का निर्णय आत्मघाती होगा साबित  - माले 03 जून को माले करेगा एक बार फिर पूरे जिले में प्रतिवाद- उमेश कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  यदि कार्यकाल बढ़ाने का नियम नहीं था तो सरकार अध्यादेश ला सकती थी- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुन, 2021)। भाकपा-माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने पंचायतों को भंग किए जाने के सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना की है । उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता की मांग को भाजपा- जदयू की बिहार सरकार ने अनसुना कर दिया है और नीतीश कुमार केंद्र सरकार की तरह तानाशाही चला रहे हैं । जनप्रतिनिधियों की भूमिका को कम करना इस भयावह दौर में आत्मघाती साबित होगा ।    कोविड के प्रति जागरूरकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था लेकिन सरकार ने इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया । यदि पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने का कोई नियम नहीं था तो क्या सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती थी? दरअसल, सरकार की मंशा ही कुछ और थी ।    सरकार के इस अलोकतांत्रिक निर्णय के खिलाफ भाकपा माले एक बार फ

मिथिलांचल में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ माले ने किया धरना प्रदर्शन

Image
  मिथिलांचल में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ माले ने किया धरना प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  डाक्टर, नर्सेज, स्वास्थ्य कर्मी, टेक्निशियन के खाली पदों पर बहाली करे सरकार- सुरेन्द्र समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 01 जून, 2021 )। मिथिलांचल जोन के आह्वान पर डीएमसीएच बचाओ जनस्वास्थ्य अभियान के तहत मिथिलांचल में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के  खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में एकदिवसीय धरना दिया ।   इसके तहत डीएमसीएच का सुपर स्पेशियलिटी वार्ड चालू करने, स्वास्थ्य उपके़द्रों/विशेष केंद्रों को अविलंब चालू करने, डाक्टर, नर्सेज व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पड़े सभी पदों पर बहाली करने, कोरोना से हो रही मौत पर 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने, सभी को 03 महिने के अंदर कोरोना बचाव के टीके की गारंटी करने आदि की मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां अपने हाथों में लेकर माले कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे । इस दरम्यान भाजपा-जदयू के नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे ।   कार्यक्रम में माले जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह स

पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन

Image
    पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले ने किया  प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  हाथों में बैनर थाम प्रदर्शन करते हुऐमाले नेता समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई 2021)। पंचायतों को नौकरशाही के हाथों सौंपने की भाजपा- जदयू के नीतीश सरकार की कोशिश के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान के तहत रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में प्रदर्शन किया ।    पंचायत का कार्यकाल 6 माह आगे बढ़ाने वाला अध्यादेश लाने, लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बंद करने, कोविड महामारी से लड़के को पंचायत का अधिकार बढ़ाने आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर अपने-अपने हाथों में लेकर माले कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाये जा रहे थे ।    मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, सुनील कुमार, समेत नीलम देवी, आइसा के लोकेश राज, दीपक यादव, दीपक यदुवंशी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि 15 जून को पंचायतों का कार

गैंगरेप की घटना की त्वरित जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना

Image
  गैंगरेप की घटना की त्वरित जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना                 धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यू्ज बुलेेेटिन कार्यालय 28 मई 2021 ) ।  विभूतिपुर गैंगरेप की घटना की त्वरित जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी, महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, समूह का लोन माफ करने, जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को काम देने, माईक्रो फाईनेन्स कंपनी द्वारा मनमाना सूद वसूली पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर शहर के शास्त्री गली में ऐपवा जिला सचिव प्रमिला राय, आइसा नेत्री प्रिति कुमारी, जानबी, माले के का० उपेंद्र राय आदि के नेतृत्व में लाकडाउन का पालन करते हुए घरूलू धरना देकर मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का घोषणा किया गया ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

जाति-सांप्रदाय सूचक अश्लील गीतों के खिलाफ ऐपवा,इंसाफ मंच,जसम का अभियान पहुंचा विधानसभा

Image
  जाति-सांप्रदाय सूचक अश्लील गीतों के खिलाफ ऐपवा,इंसाफ मंच,जसम का अभियान पहुंचा विधानसभा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने विधानसभा में मामले को उठाकर कार्रवाई की मांग की समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मार्च 2021)। जाति, संप्रदाय सूचक महिलाओं को अपमानित करने वाला भड़काऊ एवं अश्लील गीत को बैन एवं गायक पर एफआईआर करने को लेकर ताजपुर- समस्तीपुर में जारी ऐपवा, इंसाफ मंच,जसम एवं माले के आंदोलन की आवाज गुरूवार को विधानसभा में गुंजा । विधानसभा सत्र के दौरान शून्य काल में यह सवाल माले विधायक अजीत कुशवाहा ने जोरदार तरीके से उठाकर सांप्रदायिक, भड़काऊ एवं अश्लील गीतों को बैन करने एवं गायक पर कार्रवाई करने की मांग सरकार से किया। उन्होंने सदन में सरकार से मांग किया कि जाति और धर्म के नाम पर भोजपुरी समेत अन्य भाषाओं में गीतों में अश्लीलता परोसी जा रही है. इससे सामाजिक सद्भाव खराब हो रहा है । अतः सरकार ऐसे गीतों पर अविलंब प्रतिबंध लगाकर ऐसे गीतों को बनाने और गाने वालो पर कठोर कार्रवाई की जाए । विदित मुस्लिम, चमार, नुनिया, मल्लाह, माली, ग्वाला, तुरहा आदि समुदाय के बहन-ब

पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  पशुशेड में भारी अनियमितता, करोड़ों रूपये का बंदरबांट जारी : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है ! ताजपुर/समस्तीपुर ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) । ताजपुर प्रखण्ड में मनरेगा से बनने वाले पशुशेड में भारी अनियमितता जारी है. वास्तविक पशुपालकों के बजाय फर्जी पशुपालकों को शेड देने का सवाल हो या एक शेड का फोटो खींचकर दो- तीन लोगों को लाभ देने का सवाल या फिर बिना शेड निर्माण ही करीब 1 लाख 63 हजार रूपये मनचाहे पशुपालकों के खाते में डालकर राशि डकारने का मामला बेरोकटोक जारी है । यहाँ तक कि एक ही परिवार में दो भाईयों तो दूसरी ओर पति- पत्नी दोनों के नाम से शेड का राशि दोनों हाथों से लूटा जा रहा है । इस कार्य में जनप्रतिन

डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का माले नेताओं ने फूंका पुतला

Image
  डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का माले नेताओं ने फूंका पुतला रो को महंगी-बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम - माले कांग्रेस के समय में डाईन बनी महंगाई भाजपा के सत्तासीन होते ही डार्लिंग हो गई- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार(जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी 2021)। डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की आकाश छूती महंगाई के खिलाफ रविवार को अस्पताल चौक पर माले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पूतला फूंका। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर गांधी चौक से जुलूस निकाला । नारेबाजी लगाकर जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दिल हो गया । वहीं सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया । उक्त मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, मो० चांद, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी,मो० एजाज, मो० सदीक, राकी खान, मो० हुसैन, मो० परवेज आदि ने सभा को संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद

दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र

Image
  दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                    टेम्पो टोटो ऑटो में सीट से ज्यादा पैसेंजर  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 फरवरी, 2021)। कोरोना काल में ऑटो - टोटो - बस आदि में तय सीट से आधे पैंसेजर बैठाने के एवज में दोगुना भाड़ा लेने का निर्णय आज भी बदस्तूर जारी है । जबकी ऑटो- टोटो - बस आदि में ठूंसकर पैसेंजर बैठाने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है । इस आशय की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में तय सीट से आधे पैसेंजर बैठाना था । इस वजह से भाड़ा दोगुना किया गया था ।  ताजपुर से मुसरीघरारी का 20 रूपये एवं मुसरीघरारी से समस्तीपुर का 20 रू० टेम्पू भाड़ा लिया जा रहा है जो अत्यधिक है । आज जब हरेक पैसेंजर गाड़ी में ठूंसकर पैसेंजर बैठाया जाता है तो भाड़ा घटाया जाना चाहिए लेकिन भाड़े में कोई कमी नहीं की जा रही है और इसे लेकर अधिकारी से पुलिस प्रशासन तक मौन है । यह यात्रियों के साथ अन

किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को चक्काजाम आंदोलन को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Image
  किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को चक्काजाम आंदोलन को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान चक्का जाम आन्दोलन की सफलता के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 फरवरी, 2021) । तीनों कृषि कानून को रद्द करने को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, जीतेंद्र सहनी, अरशद कमाल बबलू, शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह आदि के नेतृत्व में सधन जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।   इस दौरान माले एवं किसान नेताओं ने किसानों से मिलकर आंदोलन में भागीदारी दिलाकर शनिवार को 12 बजे से गांधी चौक से जुलूस में भाग लेकर चक्काजाम आंदोलन को सफल बनाने की अपील की ।    किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून के साथ 2020 बिजली विधेयक वापस लेने को लेकर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा स्थानीय किसानों को लेकर लगातार संघर्षरत है और तीन

मानवश्रृंखला की सफलता को लेकर महागठबंधन का टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा शुरू

Image
  मानवश्रृंखला की सफलता को लेकर महागठबंधन का टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा शुरू किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को राजधानी चौक पर मानवश्रृंखला में ग्रामीणों से भाग लेने की अपील जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 28 जनवरी 2021) । दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में एकजुटता प्रकट करने हेतु 30 जनवरी को आहूत मानव श्रृंखला में व्यापक भागीदारी दिलाने को लेकर गुरूवार को महागठबंधन के घटक दलों राजद, भाकपा माले, भाकपा, माकपा, कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से टेम्पू- लाउडस्पीकर प्रचार प्रखण्ड के विभिन्न वार्डों में चलाया गया । संबंधित चौक- चौराहों पर गठबंधन के नेताओं द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से 30 जनवरी को बाजार क्षेत्र के राजधानी चौक पर 11 बजे आहूत पदयात्रा बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की गई । राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,जफरे आलम, इनौस के आशिफ होदा, राकी खान, मो० सदीक, मुजफ्फर ईमाम, नौशाद तौहीदी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना

'अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पाट घोषित करो' मुहिम शुरू- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  'अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पाट घोषित करो' मुहिम शुरू- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आंदोलन का अपमान नहीं सहेगा छात्र- नौजवान- माले जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 08 जनवरी '2021)। समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा आंदोलन एवं आंदोलनकारियों पर ढ़ाये जा रहे जुल्म के खिलाफ लोकतंत्र का सबसे सशक्त हथियार आंदोलन को बचाये जाने को लेकर 'समस्तीपुर मुख्यालय के अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करो' नामक मुहिम की शुरूआत शुक्रवार को चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शुरू किया है ।   वहीं कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना, भोला टॉकीज एवं मुक्तापुर रेल ओवरब्रिज बनाने, ताजपुर को नगरपरिषद् एवं समस्तीपुर को नगर निगम, माधुरीचौक एवं टुनटुनिया गुमटी ओवरब्रीज बनाने, ताजपुर को अनुमंडल एवं विधानसभा का दर्जा देने समेत दर्जनों मुहिम चलाने को लेकर चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अंबेडकर एवं कर्पूरी स्थल को आंदोलन स्पॉट घोषित करो मुहिम का शुरुआत किया है । उन्होंने कहा ह

कस्बेआहर के मुखिया पति सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राय का हुआ असामयिक निधन, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

Image
  कस्बेआहर के मुखिया पति सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राय का हुआ असामयिक निधन, क्षेत्र में फैली शोक की लहर               माले टीम ने मौके पर जाकर श्रद्धांजलि दिया ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसंबर 2020 ) । ताजपुर प्रखण्ड के कस्बेआहर पंचायत के मुखिया नीला देवी के पति सह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश राय (70) का असामयिक निधन बुधवार की तड़के उनके आहर स्थित आवास पर हो गई । उनकी अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है । निधन की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन को पहुंचने लगे हैं ।  अंतिम दर्शन को पहुंचे भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मुखिया विनोद राय, भोला बिहारी, शिक्षक चंद्रशेखर राय, भाजपा के राजकुमार राय, राजद के कपील राय आदि ने उनके निधन न केवल कस्बे आहर बल्कि सम्पूर्ण ताजपुर क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि उनकी कमी को निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है ।  स्थानीय लोगों ने