डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का माले नेताओं ने फूंका पुतला
डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का माले नेताओं ने फूंका पुतला
रोको महंगी-बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम - माले
कांग्रेस के समय में डाईन बनी महंगाई भाजपा के सत्तासीन होते ही डार्लिंग हो गई- सुरेन्द्र
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार(जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी 2021)। डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की आकाश छूती महंगाई के खिलाफ रविवार को अस्पताल चौक पर माले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पूतला फूंका।
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर गांधी चौक से जुलूस निकाला । नारेबाजी लगाकर जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दिल हो गया । वहीं सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया ।
उक्त मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, मो० चांद, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी,मो० एजाज, मो० सदीक, राकी खान, मो० हुसैन, मो० परवेज आदि ने सभा को संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरे हाथों लिया ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई रोकने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई रोकने में चारों नाल चित्त हो गई । माले नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में डायन बनी महंगाई भाजपा के सत्तासीन होते ही भौजाई हो गई । उन्होंने कहा कि चुनावी चंदा लेने के उद्देश्य से कारपोरेट घराने एवं कंपनियों को अधिक मुनाफा दिलाने के लिए महंगाई बढ़ाई जा रही है । बढ़ती महंगाई से आमजनों का जीना दूभर हो गया है । लोग पेट काटकर दिनचर्या की वस्तु खरीदने को बाध्य हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र को याद करते हुए डीजल- पेट्रोल- रसोई गैस समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों को वापस लें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा । अंत में सांकेतिक सड़क अवरूद्ध कर बढ़ते महंगाई के जिम्मेवार प्रधानमंत्री का पूतला फूंककर विरोध जताया गया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments