Posts

Showing posts with the label कैमूर

कैमूर की मॉं मुंडेश्वरी धाम देश के 51 शक्तिपीठों में से एक मॉं मुंडेश्वरी मन्दिर

Image
कैमूर की मॉं मुंडेश्वरी धाम देश के 51 शक्तिपीठों में से एक मॉं मुंडेश्वरी मन्दिर   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  कैमूर/भभूआ,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जनवरी, 2021 ) । मॉं मुंडेश्वरी धाम की मंदिर को जब औरंगजेब नहीं तुड़वा सका था । इस मंदिर, रक्तहीन बलि है विशेषता।  कैमूर जिले के भगवानपुर में पवरा पहाड़ी पर अवस्थित मां मुंडेश्वरी का मंदिर अतिप्राचीन है। इसे देश के 51 शक्तिपीठों में गिनती किया जाता है। जिले के भगवानपुर प्रखंड के पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर में पूजा आदिकाल से होती आ रही है। रक्तविहीन बलि यहां की विशेषता है। कहते हैं कि मुगलकाल में बादशाह औरंगजेब द्वारा इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश विफल रही थी। इस मंदिर को दुनिया का सबसे पुराना कार्यात्मक मंदिर माना जाता है, क्योंकि यहां बिना रुके सारे अनुष्ठान पूरे होते हैं। वैसे तो पूरे वर्ष मां मुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना होती है, लेकिन शारदीय व वासंतिक नवरात्र में मां मुंडेश्वरी की पूजा विधिवत तरीके से की जाती है। नौ दिन कलश स्थापना कर पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा होती है। इस दौरान अष्टमी की रात में निशा