Posts

Showing posts with the label आइसा

बी. आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत, आइसा ने निकाला विजय जुलूस

Image
  बी. आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत, आइसा ने निकाला विजय जुलूस वीमेंस कॉलेज में गृह विज्ञान से पीजी पढ़ाई के लिए संघर्ष जारी रखेंगी आइसा - प्रीति   बी.आर.बी. कॉलेज को मॉडल कॉलेज का दर्जा देने व यू.आर., ए. एन. डी. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के शुरू कराने को ले जारी रहेगा आंदोलन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 अगस्त 2021)। आइसा बी.आर.बी. कॉलेज इकाई के बैनर तले गुरूवार को कालेज कैंपस से विजय जुलूस निकालकर कालेज गेट पर सभा किया. अध्यक्षता बी. आर. बी. कॉलेज इकाई अध्यक्ष आशीष देव तथा संचालन इकाई सचिव रवि रंजन ने किया।  वहीं सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि बी. आर. बी. कॉलेज समस्तीपुर में पांच विषयों मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य में पीजी की पढ़ाई की विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति प्रदान आइसा आंदोलन के अनवरत चले संघर्ष का परिणाम है। समस्तीपुर जिले के वाणिज्य व भूगोल विषय के छात्र को पीजी की पढ़ाई करने लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ता था,

बी.आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत - लोकेश

Image
  बी.आर. बी. कॉलेज में पांच विषयों में पीजी के पढ़ाई की अनुमति देना आइसा आंदोलन की जीत - लोकेश वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज, आर. बी.कॉलेज में गृह विज्ञान समेत सभी विषयों से पीजी पढ़ाई के लिए संघर्ष जारी रखेंगी आइसा - सुनील जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 2 5 अगस्त 2021)। बी. आर. बी. कॉलेज समस्तीपुर में पांच विषयों मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य में पीजी की पढ़ाई की विश्वविद्यालय द्वारा अनुमति प्रदान आइसा आंदोलन के अनवरत चले संघर्ष का परिणाम हैं। बुधवार को शहर के विवेक- विहार मुहल्ला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज, जिला सह सचिव प्रिति कुमारी, कार्यालय सचिव राजू कुमार झा, जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उक्त कार्य में बी. आर. बी. के प्राचार्य का व्यक्तिगत तौर पर पहलकदमी लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के वाणिज्य व भूगोल विषय के छात्र को पीजी की पढ़ाई करने लिए विश्वविद्यालय जाना पड़ता था, सरकार उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने का ढिंढोंरा पीटती है

टीईटी अभ्यर्थियों पर किऐ गए लाठीचार्ज के विरोध में आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Image
    टीईटी अभ्यर्थियों पर किऐ गए लाठीचार्ज के विरोध में आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च                  प्रतिरोध मार्च में शामिल आइसा कार्यकर्ता जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021 ) । पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ छात्र संगठन आइसा ने  राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत शहर के स्टेडियम गोलंबर से प्रतिरोध मार्च निकाला जो स्टेडियम मार्केट, समाहरणालय होते हुए ओवर ब्रिज चौराहा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन राजू झा ने किया। इस बीच नीतीश-मोदी शर्म करो, रोजगार मांगने पर लाठी चलाना बन्द करो, लाठी-गोली की सरकार मुर्दाबाद , 19 लाख रोज़गार मांग रहा युवा बिहार जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे ।  मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि संवेदनहीन सरकार 94 हजार छात्र 2017 में ही टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने नियोजन की बाट जोह रहे हैं । 2019 में हाई कोर्ट के आदेश पर उनसे आवेदन भी ल

बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका

Image
  बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका बदायूं गैंगरेप के आरोपियों को बचाने की साजिश बंद करे योगी सरकार - बंदना सिंह घटना की लीपापोती करने वाले पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज हो- जगतारण देवी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 09 जनवरी ' 2021) । यूपी के बदायूं मंदिर में पूजा करने गई महिला (आंगनबाड़ी सेविका) को पूजारी सत्यनारायण दास एवं दो पूजारी द्वारा गैंगरेप करने के बाद प्राईवेट पार्ट में छड़ घुसेड़कर, पैर एवं पसली तोड़कर हत्या कर देने की घटना के खिलाफ महिला संगठन ऐपवा एवं आइसा के बैनर तले विरोध मार्च निकालकर शनिवार को मछली बाजार ताजपुर रोड से गुजरते हुए ओवरब्रीज चौराहा के पास मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका गया ।  मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि योगी सरकार आरोपियों को बचाना चाह रही है । एफआईआर लेने में कोताही बरतने वाले पुलिस पर मुकदमा चलाये जाने के बजाय सस्पेंड कर रही है । महिला आयोग के सदस्य चंद्रमुखी देवी ने भी व्यान देकर आरोपियों को बेनिफिट आफ डाऊट दिलाना चाहती

शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया

Image
  शहीदे आजम भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  आइसा-इनौस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2020 )।  शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 113वीं जन्मदिन को आइसा- इनौस ने सोमवार को समस्तीपुर के मगरदही घाट स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया । इस दौरान जुटे कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के प्रतिमा पर नारेबाजी के बीच माल्यार्पण किया ।  मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया ।  सभा की अध्यक्षता इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार एवं आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार एवं इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा ने किया । कृष्ण कुमार, नौशाद तौहीदी, मो० फरमान, राहुल कुमार, रविशंकर कुमार, मो० नूरैन, अमित कुमार, मनोज कुमार, मो० जावेद, रामाधार महतो, बिंदेश्वर दास, शिवजी राय, मुकेश कुमार, स्तुति, मनीषा कुमारी, ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह सम