बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका

 बदायूं रेप कांड के खिलाफ महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका

बदायूं गैंगरेप के आरोपियों को बचाने की साजिश बंद करे योगी सरकार - बंदना सिंह

घटना की लीपापोती करने वाले पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज हो- जगतारण देवी

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 09 जनवरी ' 2021) । यूपी के बदायूं मंदिर में पूजा करने गई महिला (आंगनबाड़ी सेविका) को पूजारी सत्यनारायण दास एवं दो पूजारी द्वारा गैंगरेप करने के बाद प्राईवेट पार्ट में छड़ घुसेड़कर, पैर एवं पसली तोड़कर हत्या कर देने की घटना के खिलाफ महिला संगठन ऐपवा एवं आइसा के बैनर तले विरोध मार्च निकालकर शनिवार को मछली बाजार ताजपुर रोड से गुजरते हुए ओवरब्रीज चौराहा के पास मुख्यमंत्री योगी का पूतला फूंका गया । 


मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि योगी सरकार आरोपियों को बचाना चाह रही है । एफआईआर लेने में कोताही बरतने वाले पुलिस पर मुकदमा चलाये जाने के बजाय सस्पेंड कर रही है । महिला आयोग के सदस्य चंद्रमुखी देवी ने भी व्यान देकर आरोपियों को बेनिफिट आफ डाऊट दिलाना चाहती है । भाजपा विधायक सेंगर की तरह बदायूं गैंगरेप के आरोपियों को भी सरकार बचाने की कोशिश में लगी है । उन्होंने कहा है कि योगी- मोदी सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर आरोपियों को जल्द को सजा दिलाए, मामले में कोताही बरतने वाले पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज हो साथ ही सरकार महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करें ।


   आइसा नेत्री जगतारण देवी ने कहा है कि मंदिर में इस प्रकार की घटना पूरे देश को शर्मसार कर दिया है । इसके आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय सरकार अपने तंत्र के सहयोग से आरोपियों को बचाना चाह रही है । यह शर्मनाक करतूत है। यूपी में बेटियां एवं महिलाएं पूरी असुरक्षित हैं ।  हम सभी को इसे बचाने के लिए आगे आना होगा । जगतारण देवी,  कामिनी देवी, सुनील कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, ललित सहनी, मो० फरमान, दीपक यादव, राजू कुमार झा, फूलबाबू सिंह, अमित कुमार, महावीर पोद्दार, उपेंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, प्रेमानंद सिंह, दिनेश सिंह, मो० नईम, मो० अन्नु समेत अन्य छात्र- महिला नेताओं ने सभा को संबोधित किया । 


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments